Wednesday, January 1

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, प्रतापनगर  – 05      जून   :

राजस्व विभाग द्वारा हथिनीकुंड बैराज पर बाढ बचाओ राहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल द्वारा किया गया। जिसमें 70 प्रशिक्षणार्थियों को बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज पर हर वर्ष की भांति इस बार भी बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयारी होना बहुत जरूरी है। हर वर्ष हथिनीकुंड बैराज पर बाढ बचाव राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि अपने आप में एक सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप इस बाढ़ राहत बचाव कार्य के जो प्रशिक्षण ले रहे हो उसकी पूरी लगन से सीखें ताकि यह हुनर भविष्य में आपके व समाज के काम आ सकें। बाढ़ राहत बचाव प्रशिक्षण के  मुख्य प्रशिक्षक मुकेश जांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 70 प्रशिक्षणार्थियों को बाढ़ जैसी आपदा से निपटने व ओबीएम ( कश्ती पर लगी मोटर) चलाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि शिविर में भाग ले रहे सभी प्रशिक्षणार्थियों को निपुण किया जाए ताकि वह सभी भविष्य में अपने आसपास बाढ़ जैसी आपदा में लोगों की मदद कर सकें।

इस मौके पर तहसीलदार छछरौली सुदेश,नायब तहसीलदार आंनद रावल, एसएमओ प्रतापनगर जितेन्द्र ,दलजीत,राकेश राणा थाना प्रभारी प्रतापनगर, पटवारी अब्दुल मन्नान, पटवारी राजीव हुसैन, पटवारी मनोज, डीपीआरओ सुनील बसताडा आदि मौजूद रहे।