हिसार/पवन सैनी
बालसमद रोड आर्यनगर स्थित सिटी कालेज ऑफ एजुकेशन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम इको सिस्टम रेस्टोरेशन के अनुरूप प्रदूषण को कम करने के उपायों पर चर्चा, व्याख्यान स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग आदि विषयों जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डा. विनय कुमार ने सिटी कालेज में पौधारोपण करके कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। उन्होने ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें पेड़-पौधों, जगलोन, नदियों, झीलो, भूमि और पहाड सबके महत्व को समझते हुए उनका संरक्षण करना चाहिए।संस्थान के प्रबन्ध निदेशक महावीर सिंह पुनियों ने बताया कि कैसे हमारी प्रकृति ने वैश्विक महामारी “कोरोना के माध्यम से ‘हमें स्वच्छ वायु-और शुद्ध वातावरण की उपयोगिता को समझाया और चेताया कि समय रहते हमने हमारे पर्यावरण को नही सहेजा तो मानव सभ्यता का अस्त्तित्व संकटग्रस्त हो जाएगा। श्री पुनिया ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को हम छोटी छोटी पहल के माध्यम से रोकने में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि जहां तक हो सके प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें और पौधरोपण ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।