डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 05 जून :
भूखे को अन्न व प्यासे को पानी से ऊपर कोई मानव सेवा नहीं है , एन ए कल्चरल सोसायटी व पंख द्वाराऔरतों , बच्चों, बुजर्गों सभी के लिए लंगर की सेवा की गई।
सोसायटी की प्रैसीडैंट निखार आनंद मिढ्ढा ने रेनू पतियाल का इस आयोजन के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया।