सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के दिए निर्देश
हिसार/पवन सैनी
उपायुक्त उत्तम सिंह ने 3 जुलाई से 12 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाली भारतीय सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के लिए निर्देश दिए हैं।
वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में अग्रिपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि भर्ती रैली के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें।
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 3 जुलाई से जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल तथा ट्रेड्समैन पद हेतू हिसार सैन्य स्टेशन में भारतीय सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट पर लॉग इन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।