हिसार/पवन सैनी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देशन में पूरे हिसार मंडल में पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की। सीलिंग प्लान आज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण हिसार मंडल में लगा कर सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों को चैक किया। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में चलाए गए सीलिंग प्लान के तहत कार्रवाई करते हुए मंडल पुलिस ने चार घंटों के दौरान अपने अपने प्वाईटो व नाकों पर आने-जाने वाले 8344 वाहनों को चैक किया। सीलिंग प्लान के दौरान सड़कों पर लापरवाही कर सड़क नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 1337 चालान भी किए। सीलिंग प्लान अभियान के दौरान जिला पुलिस हिसार द्वारा 185 चालान, पुलिस जिला हांसी द्वारा 86 चालान, जिला पुलिस जींद द्वारा 169 चालान, जिला पुलिस सिरसा द्वारा 376 चालान व जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा 521 चालान किए गए है।
Trending
- वैदिक कहानियां कल्पनिक नहीं हैं : डा गुप्ता
- बजट में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर बहुत ही सराहनीय है
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की राष्ट्रीय व प्रदेश ईकाईयां भंग: शांडिल्य
- विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता
- आज का बजट विकसित भारत की तरफ तेजी से बढ़ता हुआ कदम साबित होगा : हरीश गर्ग
- विद्यार्थियों को वीडियोग्राफी और एडिटिंग की कला सिखाई
- सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, व्यासपुर में गुड-लक पार्टी का आयोजन हुआ
- खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनाई बसंत पंचमी