हिसार/पवन सैनी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देशन में पूरे हिसार मंडल में पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की। सीलिंग प्लान आज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण हिसार मंडल में लगा कर सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों को चैक किया। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में चलाए गए सीलिंग प्लान के तहत कार्रवाई करते हुए मंडल पुलिस ने चार घंटों के दौरान अपने अपने प्वाईटो व नाकों पर आने-जाने वाले 8344 वाहनों को चैक किया। सीलिंग प्लान के दौरान सड़कों पर लापरवाही कर सड़क नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 1337 चालान भी किए। सीलिंग प्लान अभियान के दौरान जिला पुलिस हिसार द्वारा 185 चालान, पुलिस जिला हांसी द्वारा 86 चालान, जिला पुलिस जींद द्वारा 169 चालान, जिला पुलिस सिरसा द्वारा 376 चालान व जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा 521 चालान किए गए है।
Trending
- राशिफल, 09 मई 2025
- पंचांग, 09 मई 2025
- श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
- पानी पर राजनीति हो, लेकिन देश की सुरक्षा सर्वोच्च : ब्रह्मपुरा
- अप्रोच रोड के गढ़ों में नहीं डाली गई मिट्टी तक सौंदर्यकरण का बिल लाखों में
- थैलेसीमिया से बचाव को बनाएं राष्ट्रीय प्राथमिकता : डॉ. अजय शर्मा
- सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
- “शिक्षा क्रांति से ही बदलेगा पंजाब” : डॉ. ईशांक