हिसार/पवन सैनी
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देशन में पूरे हिसार मंडल में पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की। सीलिंग प्लान आज सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण हिसार मंडल में लगा कर सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों को चैक किया। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में चलाए गए सीलिंग प्लान के तहत कार्रवाई करते हुए मंडल पुलिस ने चार घंटों के दौरान अपने अपने प्वाईटो व नाकों पर आने-जाने वाले 8344 वाहनों को चैक किया। सीलिंग प्लान के दौरान सड़कों पर लापरवाही कर सड़क नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 1337 चालान भी किए। सीलिंग प्लान अभियान के दौरान जिला पुलिस हिसार द्वारा 185 चालान, पुलिस जिला हांसी द्वारा 86 चालान, जिला पुलिस जींद द्वारा 169 चालान, जिला पुलिस सिरसा द्वारा 376 चालान व जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा 521 चालान किए गए है।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप