सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 03 जून :
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरियाणा प्रांत के प्रथम वर्ष शिविर का हुआ शुभारं
भजगाधरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरियाणा प्रांत के प्रथम वर्ष का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। संघ के हरियाणा प्रांत के सह कार्यवाह डॉ. प्रीतम सिंह, सह प्रचारक डा सुरेंद्रपाल के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति देकर शिविर का शुभारंभ किया।
सह प्रांत कार्यवाह डा. प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वर्ग 3 से 24 जून तक चलेगा। इस शिविर में हरियाणा प्रांत के लगभग 275 स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए 32 शिक्षक वर्ग में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ग में शिक्षार्थियों का मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास किया जाएगा। इस वर्ग में समय-समय पर प्रांतीय, क्षेत्रीय तथा अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन भी शिक्षार्थियों को मिलेगा। वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए स्वयंसेवकों के लिए भोजन की व्यवस्था समाज के सहयोग से की जाएगी। जगाधरी नगर की 14 बस्तियों व पांच खंडों के लगभग 250 गांव से प्रतिदिन माता-बहनों द्वारा तैयार 3400 रोटियां वर्ग में भेजी जाएंगी। डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि इस तरह के वर्ग स्वयंसेवकों को मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक तौर पर मजबूत करने के साथ-साथ समाज के लिए भी काफी लाभकारी होते हैं।
यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वयंसेवक समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान करते हैं।