सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आमदनी की सीमा बढ़ाई गई : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 03      जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा के महा सम्पर्क अभियान के तहत जगाधरी में सैंकड़ों लोगों से मिलें व उनकी समस्याओं को सुना व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्याओं का समाधान किया

लोगों की भीड़ सुबह 9 बजे लगानी शुरू हो गई थी जो दोपहर बाद 2 बजे तक बढ़ती चली गई व लोगों की संख्या सैंकड़ों में पहूंच गई, मिलने आए लोगों की सुविधा के लिए छायादार शेड व शीतल जल व चाय की व्यवस्था शिक्षा मंत्री की तरफ से सुबह से दोपहर तक लगातार जारी रही,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता में आय सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर तीन लाख रुपए वार्षिक कर दिया है। जिसके चलते अब परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में तीन लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों में बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा, हरियाणा भाजपा सरकार के इस निर्णय ने बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाई है।

पीपीपी के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की पात्रता पूरी करने वाले बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन बन रही है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना से जुड़कर करोड़ों भारतीयों को लाभ पहुंच रहा है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्र भाजपा सरकार व हरियाणा भाजपा सरकार के सहयोग से करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं,भाजपा सरकार द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड रुपए की लागत से सड़कों को बनाया जा रहा है, कुछ सड़कों पर काम लग गया है व कुछ सड़कों पर जल्दी ही कार्य लगा दिया जाएगा, आगामी 2-3 महीने में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों पर लगा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।