- अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर प्रेस कांफ्रेंस
- अली बाबा कहां है, पूछा सवाल
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 जून :
आवास घोटाले में अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है , सेक्टर 35 नेट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीनियर एडवोकेट आर एस बैंस ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार करप्ट असफरों को बॉर्डर एरिया में डीसी लगा रहे हैं, यह कहां तक सही है। उद्योग विभाग में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, कितने प्लांट पर कब्जा है, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई रजत अगरवाल, राहुल भंडारी व नीलिमा पर पर्चा दर्ज होना चाहिए व जिन पर पर्चा दर्ज है उनकी गिरफ्तारी कहां है?
आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. आम आदमी पार्टी पूरे बहुमत के साथ सत्ता में है, भगवंत मान ताकत दिखाएं, यही मौका है पंजाब को बचाने का सिख दंगा पीड़ितों के नाम 10333 गमाडा संपत्तियों को खाली दिखाया गया है क्योंकि उन पर भी अधिकारियों का कब्जा है।
- गिरफ्तारी नहीं हो रही, सिर्फ पर्चे किये जा रहे हैं ,इससे करप्शन खत्म नही होगी।
- 16/5/23 ऍफ़ आई आर वरुण रंजम की पत्नी का नाम गलत लिख दिया गया
सिमरनप्रीत को सुमनप्रीत लिखा गया ,इसमें साजिश की बू आती है। ऐसे अधिकारी दफ्तरों में बैठकर कैसे ईमानदारी दिखा सकते हैंलाखों अमरूद के बाग नकली दिखाए गए,जिसकी जांच भी हो चुकी लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ F.I.R. हुई है कोई गिरफ्तारी नहीं। अब जांच बंद की जा रही है, जैसमीन कौर का भी नाम आया, वह भी आईएएस की पत्नी हैं ,लेकिन कार्यवाही के नाम पर सरकार ज़ीरो है। लेकिन अब सरकार को चाहिए आगे बढ़ो , विजिलेंस की करवाई शुरू हो गई है, अच्छी बात है, लेकिन विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट आने के बावजूद जिस सरकार को सिर्फ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 92 सीटें मिली हैं, सरकार अब अगली कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. मैं पंजाबी मंच, पंजाब अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस बैंस, सतनाम दाऊ, कैप्टन घुमन व डॉ. मुल्तानी द्वारा आज पत्रकार वार्ता कर सवाल उठाए.