शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल में एनसीसी कैडेट्स को दिया गया योगा का विशेष प्रशिक्षण 

  • शनिवार को एनसीसी कैडेट्स को  ट्रेनिंग दी गई व मार्क ड्रिल की क्लास का आयोजन किया गया
  • पंचकूला एवं अंबाला जिले के लगभग 500 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर      –     03 जून :

शिवालिक गुरुकुल पब्लिक स्कूल एलियासपुरमें  आयोजित 10 दिवसीय एन सी सी कैंप: टू हरियाणा बटालियन अंबाला कैंट  की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है आज की गतिविधि सुबह के समय एनसीसी कैडेट्स को शारीरिक ट्रेनिंग दी गई इसके बाद ड्रिल की क्लास का आयोजन किया गया : पंचकूला एवं अंबाला जिले के लगभग 509 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया पंचकूला व अम्बाला के विभिन्न सरकारी स्कूलों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग प्रदान की गई। आयोजित 

  विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों के साथ एनसीसी के अनुभव सांझे किए तथा  एनसीसी से होने वाले लाभ एवं एनसीसी कैडेट्स के अंदर देशभक्ति की भावना देश के प्रति सम्मान आदि के बारे में एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया गया। 10 दिवसीय कैंप के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स एनसीसी से होने वाले लाभ को अपने जीवन में उतारेंगे तथा आने वाले समय में दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। इस कैंप के अंतर्गत एनसीसी के कैडेट स्कूलों में जाकर दूसरे बच्चों को एनसीसी के माध्यम से एकता और अनुशासन के बारे में बताएंगे। सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करेंगे सभी का सम्मान करेंगे सबके साथ मिलजुल कर रहेंगे ।10 जून तक सैकड़ो एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपाय मैप रीडिंग हथियारों की बुनियादी जानकारी फिजिकल ट्रेनिंग योगा आदि गतिविधियों बारे जानकरी प्रदान की जाएगी। रायपुररानी स्कूल की प्रिंसीपल सरोज देवी ने कहा कि बच्चो का सर्वांगीण विकास एन सी सी से होता है।