ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864) शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी शामिल हैं। इससे पहले 3 फरवरी 2009 को ओडिशा के जजपुर जिले में ट्रैक बदलते समय कोरोमंडल एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार था। इसके अलावा 15 मार्च, 2002 को दोपहर में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में इसके सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 100 यात्री घायल हुए थे। 14 जनवरी 2012 को ओडिशा में लिंगराज स्टेशन के पास इस ट्रेन के जनरल डिब्बे में आग लगी थी।
- शनिवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।
- NDRF की तीन टीमें और 20 से ज्यादा फायर सर्विस एंड रेस्क्यू टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। 1200 बचाव कर्मी मौजूद हैं।
- भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर 115 एम्बुलेंस, 50 बसें और 45 मोबाइल हेल्थ यूनिट्स तैनात हैं।
- NDRF, राज्य सरकारों की टीम और एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स रेस्क्यू के लिए पहुंच गए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भुवनेश्वर और कोलकाता से रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं।
- 2000 से ज्यादा लोग रात भर से बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर खड़े रहे, ताकि घायलों को मदद पहुंचा सकें। कई लोगों ने खून भी डोनेट किया।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भुवनेश्वर AIIMS में घायलों के लिए पर्याप्त बिस्तर और ICU समेत जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
- हादसे वाले रूट की छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। वहीं कई गाड़ियों का रूट बदला गया है। रेस्क्यू के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू होगा।
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया। राज्य सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
- ट्रेन दुर्घटना के बाद शनिवार को होने वाला गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का इनॉगरेशन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो)ऑडिसा – 03 जून :
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ हुआ है. तीन ट्रेनें आपस में भीड़ गईं। हादसे की शिकार हुईं ट्रेनों में एक मालगाड़ी, हावड़ा एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस शामिल हैं। अब तक मिली जानकारी के आधार पर 70 यात्रियों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 350 लोग घायल हो चुके हैं। मौके पर रहत दाल पहुंच कर बचाव अभियान में लगा हुआ है। जबकि इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
बालासोर के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। यह ट्रेन दुर्घटना आज 2 मई शुक्रवार की शाम को हुआ है। इसकी जानकारी सबसे पहले ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना दी। उन्होंने बताया कि तीन ट्रेनें आपस में भिड़ीं हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस की 7 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बताया जा रहा है कि अभी मौत के आकंड़ों में वृद्धि हो सकती है।
हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746