Sunday, February 2

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 03        जून   :

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल का सर्वाधिक प्रसिद्ध महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन सूरतगढ़ है जिसका सर्पाकार यार्ड बेहद खतरनाक है। बालासोर दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए इसकी सुरक्षा नीति से जांच की जानी चाहिए।

रेलवे इंजीनियरों ने समुचित जगह होते हुए भी ब्रॉड गेज रेल लाइन बिछाने के समय यार्ड को सर्पाकार बनाया जो खतरनाक स्थिति में है।

 इस सर्पाकार हालात के कारण वर्तमान में जब प्लेटफार्म नंबर 2-3 को विस्तार देने की स्थिति आई तब  उसे सही विस्तार नहीं दिया जा सकता। 24 कोच के लिए विस्तार दिया गया। इस विस्तार को देखें तो हर समय दुर्घटना का खतरा रहता है। यह विस्तार केवल एक तिकोना आकार लेते हुए 5:00 से 6:00 फुट चौड़ाई तक का रह गया है। दोनों तरफ प्लेटफार्म और जगह बीच में केवल 5 फुट हो।

 यह इंजीनियरिंग का कमाल है या इंजीनियरिंग की लापरवाही है। 

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर यह स्थिति खतरनाक है और कभी भी भयानक दुर्घटना हो सकती है। रेल के उच्चाधिकारियों को इंजीनियरों को सभी को इस स्थिति का मालूम है।