Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02      जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा और वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर जी की पोती और युवा नेता  निश्चल चौधरी की बेटी काशवी का पहला जन्म दिन आज बालकुंज छछरौली में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया,

बर्थडे गर्ल काशवी की माता सुरवीन व परिजन बालकुंज छछरौली पहुंचे व वहां रह रहें बच्चों सें मिलें व उनके साथ काशवी का जन्मदिन मनाया व बच्चों को मिठाईयां भेंट की व बच्चों के साथ बहुत से खेल खेलें इसके उपरांत बर्थडे गर्ल काशवी के परिजन गौशाला छछरौली पहुंचें व गौशाला में पहुंचकर गौमाता को नमन किया व वहां मंदिर में सभी के खुशहाल व स्वस्थ होने की मंगल कामना की, गौशाला सेवा समिति के सदस्यों ने काशवी बेटी को प्यार भरा आशीर्वाद दिया और परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी,

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की दोनो बेटियां और पुत्रवधु सुरवीन ने अपने बच्चो सहित गौशाला छछरौली में आकर बेटी काशवी का जन्म दिन गौ माता की सेवा के रूप में मनाया, गौ माता की किरपा सदा इनके ऊपर बनी रहें, बच्चों सहित सभी परिवार जनों ने गौ माता को अपने हाथों से भोजन करवाया,हरा चारा डाला और आज के हरे घास की सेवा में आज के पूरे घास और पूरे भुस की राशि गौशाला सेवा समिति छछरौली को भेंट की ,

गौशाला सेवा समिति के सदस्यों ने बेटी काशवी को प्यार भरा आशीर्वाद दिया, बालकुंज छछरौली के स्टाफ व गौशाला सेवा समिति छछरौली के सदस्यों ने  बेटी काशवी के मंगल जीवन की कामना करते हुए कहा कि काशवी बेटी तुम जियो हजारों साल और साल के दिन हो पचास हजार,

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जब पता चला कि हरियाणा भाजपा सरकार में इतने बड़े कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपनी पोती काशवी का जन्मदिन बालकुंज के बच्चों के साथ व गौशाला छछरौली में सेवा कर मनाया है तो लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि खुशियां मिलकर मनाने से ओर ज्यादा बढ़ जाती है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल की यही सादगी व अपनापन ही उन्हें जनलोक प्रिय बनाता है व आगे उनके बच्चे भी उन्हीं के सादगी भरे नक्शे-कदम पर चल रहें है।