विकास के नए आयाम लिखेगा उकलाना का गांव प्रभूवाला

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के पैतृक गांव में हुए दर्जनों विकास कार्य 
  • पांच जून को कुमारी सैलजा करेगी शिलान्यास व उद्घाटन

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 02      जून   :

उकलाना हलके का गांव प्रभुवाला विकास के मामले में नए आयाम स्थापित करेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा अपने इस पैतृक गांव में दर्जनों विकास कार्य कराएगी। सांसद रहते हुए कुमारी सैलजा ने इन कार्यों के लिए अनुदान जारी किया था, अब इनका शिलान्यास पांच जून को किया जाएगा। 

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि पांच जून को कुमारी सैलजा पूरे दिन गांव प्रभुवाला में रहेंगी और विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी। उन्होंने बताया कि कुमारी सैलजा ने सांसद रहते हुए गांव में विभिन्न परियोजनाओं के लिए करोड़ों रूपए का अनुदान दिया था। इनमें गलियों व चौपाल आदि का निर्माण हो चुका है, वहीं कई अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास होना है। इसको लेकर कुमारी सैलजा पांच जून को गांव पहुंचेगी और विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। उन्हें गर्व है कि उनकी गांव की बेटी ने गांव में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। वे उनके स्वागत के लिए तैयार है। अभी से कुमारी सैलजा के सम्मान में गांव में स्वागत की तैयारियां चल रही है।