Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02      जून   :

मुश्किलें पूछ कर नहीं आती, और मुश्किलों में ही इंसान के कमजोर या मजबूत होने का पता चलता है लेकिन यदि कोई मुश्किलों में किसी के काम आ जाए तो उसे ही असली इंसान यानी असली बंदे कहते हैं ।

गुरतेज संधू ने कुछ ऐसे ही शब्दों से पिरोया है अपना अगला गीत असली बंदे जिसे बोल दिए हैं शिरोमणि गायक सुरेंद्र शिंदा और मनजीत निक्की ने, फिल्माया गया है शिवेंद्र माहल व राखी हुंदल पर , वीडियो डायरेक्शन फिर से बॉबी बाजवा , प्रोडक्शन  खुद गुरतेज संधू की इजीवे एंटरटेनमेंट की है व लोकेशन गुरतेज संधू के पुश्तैनी गांव संत खिवापुर, फाजिल्का के पास की है। कुल मिलाकर इंसानी रिश्तो को बयां किया गया है इस गीत में और शिरोमणि गायक सुरेंद्र शिंदा ने अपनी दमदार आवाज में फिर से भूल रहे इंसानी रिश्तो को अपनाने का संदेश दिया है , बताया गुरतेज संधू ने । 

शिरोमणी गायक सुरेंद्र शिंदा ने कहा कि साफ-सुथरी गायकी के जरिये बड़े से बड़ा संदेश आमजन तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है और आज के दौर में  यह जारी रहना चाहिए ।