Sunday, December 22

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 01      जून   :

छछरौली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में दूसरे समर कैंप की छछरौली के राजीव गांधी खेल परिसर में शुरुआत हो गई है । छछरौली खेल परिसर में इस कैंप में बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ छछरौली मे पहली बार स्केटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा । 

कोच रमनजीत सिंह व छछरौली सपोर्ट क्लब के प्रधान संजीव सैनी नंबरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के बच्चों ने स्केटिंग सीखने की काफी इच्छा जताई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए  यमुनानगर से स्केटिंग के कोच को बुलाया गया है । पहले ही दिन बहुत से बच्चो ने पूरे जोश के साथ कैंप मे भाग लिया ।  इसके साथ कोच रमनजीत सिंह औेर प्रधान संजीव सैनी नंबरदार ने छछरौली वासियो से आग्रह किया की अपने बच्चों को इस बार गर्मियों की छुट्टियों में मोबाइल से हटाकर इस समर कैंप का हिस्सा बनाएं । जिसे बच्चो का शारीरिक और मानसिक रूप से विकास हो सकें ।