संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 01 जून :
आज महम शहर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया । इस अवसर पर युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा हेतु पहली बार मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन दौड़ में लगभग 240 लड़के और 260 लड़कियों ने भाग लिया।
इस मैराथन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की निर्देशिका चेतना बहन, सुमन बहन, श्रीमती अनु दांगी स्टेट प्रेसिडेंट एचआरडीसी, महम, एस डी एम श्री दलबीर फोगाट ने किया। महम के युवाओं को प्रेरित करने वाली यह बात रही कि जोरदार बारिश के बावजूद मैराथन दौड़ लगाने वाले खिलाड़ी पूरे जोश के साथ दौड़ रहे थे।
मैराथन दौड़ का समापन चौबीसी के इतिहासिक चबूतरे पर हुआ। मैराथन में लड़कियों से पहला स्थान निधि और लड़कों से पहला स्थान अक्षय ने लिया। इसके साथ साथ पांचवें नंबर तक के सभी बच्चों को इनाम राशि से सम्मानित किया गया व मेडल पहनाया गया। इस मौके पर सुमन बहन ने युवाओं को नशे से दूरी बनाने की शपथ दिलवाई व युवाओं को नशे के कारण बढ़ते अपराध विषय पर भी शिक्षित किया। साथ ही श्रीमती अनु दांगी ने युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया युवाओं को खेलों की तरफ अग्रसर होने की प्रेरणा दी।
समारोह में महम शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने सुशोभित किया । साथ ही मैराथन दौड़ का संचालन कर रहे शारीरिक शिक्षकों की व कोचों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।
इसमें हरिंदर ढाका, जितेंद्र, विजय,सुनील,अमित, मनोज, नीरज, ज्योति, परमिंदर,पुनीत,अंकित की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।