21 जून को आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : डॉ विनोद पुंडीर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01 जून :
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. विनोद पुंडीर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर में होने वाले 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून 2023 के उपलक्ष्य में वीरवार को सुबह 11 बजे जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष रोशनलाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उपाध्यक्ष रोशनलाल ने जिले की क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष रामनिवास गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. उमेश प्रताप वत्स, पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी जय कुमार, भारतीय योग संस्थान के जिला अध्यक्ष राजीव मितल, डा.शिव कुमार सैनी योग विशेषज्ञ, भारत स्वाभीमान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुन्दर लाल सैनी, डी.ए.वी.गल्र्स कॉलेज यमुनानगर की योग विभाग अध्यक्ष श्रीमति रंजना काम्बोज तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रभारियों/प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि 21 जून तक हरियाणा योग आयोग के बैनर तले यमुनानगर के पार्क, स्कूल, अनाथालय, सरकारी अस्पताल, रेलवे, बीमा संस्थाओं, बैको इत्यादि में आपकी संस्थाओं के योग शिक्षको द्वारा 100 योग की कक्षाएं आयोजित करने का कष्ट करे जिनकी जिला स्तर/ब्लॉक स्तर/ पर आयोजित रिहर्सल व मुख्य कार्यक्रम में कम से कम 20 से 50 लोगो की भागेदारी सुनिश्चित हो।