1 cr ransom sought after kidnapping and assault, police didn’t help

Victim tells the media that he might get kidnapped again

Demokratic Front, Chandigarh   May 24         :

Inderjeet Singh Brar s/o Sukhchain Singh Brar, a resident of TDI-74, Mohali, was allegedly kidnapped and assaulted by two people in Amritsar, who demanded Rs 1 crore as ransom. The victim, living under the fear of kidnapping and assault once again, alleged that the Mohali police did not support him. This press conference was organized at Chandigarh Press Club.

Inderjeet told the media today that on May 19, accused Mandeep and Jaskaran called him to Amritsar for some work and kidnapped him at gunpoint. They beat him up at their farmhouse and demanded a ransom of Rs 1 crore.

He said that he was forced to drink alcohol. Then both the accused along with their accomplices kept on assaulting him. They also made his nude videos and threatened to make the videos viral if he reported the matter to the police. After the assault, the accused made Inderjeet put his thumb impression on blank papers and sign them. He was also forced to give arbitrary statements in the video.

Since then Inderjeet has been living in fear and is making rounds of the Mohali police station. He also complained to the higher police officers, including SSP Mohali, in writing, but to no avail. Troubled, he approached the media.

आयुर्वेद महासम्मेलन संस्था का स्थापना दिवस समारोह धन्वंतरी आयुर्वैदिक कॉलेज सेक्टर 46 में आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24    मई  :

आयुर्वेद चिकित्स्कों के सबसे पुराने राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन (दिल्ली) का 116 वां स्थापना दिवस समारोह 24 मई को  चंडीगढ़ सहित पूरे देश में मनाया गया। धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज में वैद्य शंकरचपड़े द्वारा संस्थापित आयुर्वेद महासम्मेलन संस्था जिसके वर्तमान अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा है आयोजित किया गया ।

चंडीगढ़ के आयुर्वेद जगत की प्रसिद्ध हस्तियां कॉलेज में इस समारोह में जुटी इनमें डॉ संजीव गोयल रजिस्ट्रार जो हरवक्त आयुर्वेद से जुड़ी हर सम्भव मदद को तैयार रहते हैं , रविदास यूनिवर्सिटी डॉ नरेश मित्तल प्रेसिडेंट आयुर्वेदिक कॉलेज 46 के  डॉक्टर अनिल भारद्वाज सेक्रेटरी महासम्मेलन डॉ रवि धूमरा जॉइंट रजिस्टर पंजाब ,प्रिंसिपल आयुर्वेदिक कॉलेज ; डॉक्टर आरपी गाबा, डॉक्टर मीनू गांधी प्रेसिडेंट नीमा , डॉक्टर गीता जोशी डॉक्टर विवेक अहूजा व अन्य आयुर्वेद विद्वान उपस्थित रहे व इन्होंने आयुर्वेद की महान हस्तियों को नमन करते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग को प्रशस्त करने का प्रण भी लिया ।

डॉ नरेश मित्तल ने कहा कि भविष्य की चिकित्सा पद्धति फिर से  आयुर्वेद होने वाली है  व युवा पीढ़ी को  आयुर्वेदिक पद्धति में जी जान लगा कर सेवा में जुट जाना चाहिए।

भारत विकास परिषद द्वारा टैगोर थियेटर में आने वाले बजुर्ग और जरूरत मंद के लिय सहयोग के लिय व्हील चेयर दी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24    मई  :

भारत विकास परिषद वेस्ट 6 द्वारा टैगोर थियेटर में आने वाले बजुर्ग और जरूरत मंद के लिय सहयोग के लिय व्हील चेयर दी गई जिसमे मुख्यता क्षेत्रीय प्रमुख सेवा अशोक गोयल , सह निदेशक साक्षरता रमन शर्मा , संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला , वेस्ट जोन प्रमुख महेश गुप्ता , शाखा अध्यक्ष डी एस पवार, शाखा सचिव सुभाष शर्मा , टैगोर थियेटर निर्देशक अभिषेक उपस्थित रहे

जिला सूरतगढ़ बनाओ क्रांतिकारी समिति का नया धरना शुरू

  • जिला सूरतगढ़ बनाओ क्रांतिकारी समिति का नया धरना शुरू : एसडीएम कार्यालय पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 24      मई  :

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आज से नयी गठित समिति का  धरना उपखण्ड कार्यालय के आगे शुरू हुआ। जिला सूरतगढ़ बनाओ क्रांतिकारी समिति सूरतगढ़ के तत्वावधान में समिति के संरक्षक बद्री प्रसाद बन्नाणी नी की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।

आज धरना स्थल पर क्रांतिकारी समिति के अध्यक्ष लीलाधर फौजी, किसान नेता अमित कल्याणा, कामरेड रतन पारीक, एडवोकेट ललित कुमार शर्मा,सुगन पुरी,भगवानाराम स्वामी,विमल सिंह राजपूत,सजवार खान,पवन कुमार पंच मानकसर,बनवारी लाल सारस्वत , सोहनलाल जालप पूर्व सरपंच,एडवोकेट रामस्वरूप तावणियां,एडवोकेट संजय शर्मा, केसराराम टांक सरपंच , पूर्ण राम टॉक , पूर्व पार्षद जगजीत सिंह बराड़,रामप्रवेश डाबला ,नरेंद्र कुमार शर्मा , उमेशकुमार मुद्गल, महेंद्र कुमार, हनुमान सिंह सिसोदिया,राधेश्याम स्वामी,धनराज शर्मा,महावीर प्रसाद तिवारी, रमेश कुमार माथुर आदि उपस्थित हुए।(वि)

दिल्ली में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

  • अखिल भारतीय कवि सम्मेलन:दिल्ली में एम०के० साहित्य अकादमी (रजि०) पंचकूला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24   मई  :

     एम०के० साहित्य अकादमी (रजि०) पंचकूला द्वारा  अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम के वैचारिक क्रांति शिविर में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 26 मई 2023 को शाम 4:30 बजे से 7:00 बजे तक आर्य समाज के किशोर शिविर दिल्ली में होगा। जिसमें आमंत्रित प्रख्यात कवि श्री राजेश चेतन, श्री कलाम भारती, श्री रसिक गुप्ता, श्री राजेश अग्रवाल एल, श्री मोहित शौर्य व डॉ० प्रतिभा ‘माही’ रहेंगी। इस समारोह में क्लास 6 से 12वीं तक के समस्त भारत से लगभग 400 बच्चे उपस्थित रहेंगे। 

      एम०के० साहित्य अकादमी (राजि ०) पंचकूला की फाउंडर/अध्यक्ष डॉ प्रतिभा माही जोकि जानी-मानी प्रख्यात कवित्री हैं तथा एम०के० साहित्य अकादमी द्वारा प्रतिमाह काव्य गोष्ठी व क्रवती रहती हैं। अब तक लगभग 25-30  साहित्यिक प्रोग्राम/अवार्ड व सम्मान समारोह तथा भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन करवा चुकी हैं नवंबर में राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन करती हैं। डॉ० प्रतिभा माही ने अब अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में कवि सम्मेलन करने का बीड़ा उठाया है। दिल्ली, गुरुग्राम, करनाल, नेलोखेड़ी, अम्बाला, पंचकूला, चंडीगढ़ में अनेकानेक कार्यक्रम करने के बाद पुन: दिल्ली की तरफ रुख किया है।  यह प्रोग्राम देश व देश की नई पीढ़ी को समर्पित है। 

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने आर्थिक सहायता हेतु चेक प्रदान किए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24    मई  :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने स्कूल शिक्षा,वन एवम् पर्यावरण मंत्री कंवरपाल जी की ओर से श्रीमती सरोज निवासी विजयनगर कॉलोनी जगाधरी को 10000 रूपए,  दिनेश को 11000 रुपए व श्री दीपक कुमार निवासी जगाधरी को 11000 रूपए की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल के समक्ष जानकारी आई थी कि इन जरूरतमंद लोगों को सहायता की जरूरत है जिस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री जी ने इन लोगों को यह चेक प्रदान किए है, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में रात दिन मेहनत से विकास कार्य करवा रहे हैं,भाजपा सरकार मजबूती से कार्य कर रही है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य शिक्षा मंत्री जी द्वारा करवाए जा रहे हैं , सहयता प्राप्त करने वाले लोगों ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल हर समय अपने क्षेत्र की जनता के बीच उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं, शिक्षा मंत्री कंवरपाल की यही सादगी व मिलनसार व्यवहार उन्हें लोकप्रिय बनाता है ,उन्हें बहुत खुशी है कि हरियाणा सरकार में इतने बड़े मंत्री होने के बावजूद भी शिक्षा मंत्री जी व उनके सुपुत्र निश्चल चौधरी हमेशा हमें उपलब्ध रहते है

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, अंकित शर्मा, राहुल गढ़ी बंजारा, रोबिन चौधरी साथ रहें।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू ITBP पुलिस बल में स्‍ट्रेस मैनेजमेंट

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू भा. ति.सी.पुलिस बल में स्‍ट्रेस मैनेजमेंट, अनुशासन एवम कौशल विकास से संबंधित  03 दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन।  

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24   मई  :

      प्राथि‍मक प्रशिक्षण केन्‍द,भानू,पंचकुला (हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक प्राथि‍मक प्रशिक्षण केन्‍द, के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 22.05.2023 से दिनांक 24.05.2023 तक 03 दिवसीय स्‍ट्रेस मैनेजमेंट, अनुशासन, कौशल विकास से सम्‍बन्धित कार्यशाला का समापन किया गया।  जिसके मुख्‍य अतिथि ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) थे । इस अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , श्री सुनील कांडपाल , सेनानी, प्रशिक्षण  श्रीमती प्रियंका पुनिया एक शिक्षाविद, एंटर प्रेन्‍योर तथा समाज सेविका, श्रीमती सीमा गुप्‍ता ,मानसिक वि‍शेषज्ञ ,वरिष्‍ठ  परामर्शदाता, श्रीमती सुनैना गुप्‍ता , परामर्शदाता,  संस्‍थान के अधिकारी एवं कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले पदाधिकारी उपस्थित थे। 

  मनोरोग विभाग द्वारा संचालित एक मासिक स्‍वास्‍थ्‍य सहायता समूह एवं एनजीओं की कार्यकारी सदस्‍याओं  के सहयोग से 3 दिवसीय  तनाव प्रबंधन, अनुशासन एवं कौशल विकास पर  कार्यशाला चलाई गई  । इस कार्यशाल में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 13 अधिकारी 21 अधिनस्‍थ अधिकारी एवं  09 अन्‍य कर्मियों  द्वारा भाग लिया गया ।   

    तनाव प्रबंधन कार्यशाला के आयोजन का उददेश्‍य था बल में बढ रहे तनाव एवं आत्‍म हत्‍याओं के मामलो को देखते हुए बल की उच्‍च इकाईयों से समय समय पर बल में तनाव प्रबंधन करने के निर्देश्‍ प्राप्‍त होते रहते है, इन्‍हे ध्‍यान में रखते हुए इस कार्याशाला का आयोजन करवाया गया । आज के व्‍यस्‍तम जीवन में प्रत्‍येक कर्मी तनाव से पीडित  है लोक छोटी छोटी बातों को गइराईयों से सोचकर  तनावग्रस्‍त हो जाते है। तनाव हमारे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अधिक हानिकारक होता है । अगर वक्‍त रहते हुए स्‍ट्रेस एवं चिंता को कम नहीं करने पर  इसका प्रभाव हमारी ऑफिसियल एवं व्‍यक्तिगत जीवन पर  पडता है।   

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 May, 2023

जुआ खेलनें के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24  मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर के निर्देशानुसार, थाना पिन्जोर प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजय पुत्र अर्जुन सिंह वासी बैरागी मौहल्ला पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से 1580/- जुआ राशि बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

साइलेंसर से पटाखे बजाने वाली 14 बुलेट मोटरसाईकिल जब्त

  • बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 14 बुल्ट इम्पाउंड  :  चौकीं इन्चार्ज मिनाक्षी दहिया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24  मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्ताई करनें हेतु विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज पीएसआई मिनाक्षी दहिया नें बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजानें वालों पर शिकंजा कसते हुए करीब 15 दिनों में 14 बुलेट मोटरसाईकिलों को इम्पाउंड किया गया ।

पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी दहिया नें बताया कि क्षेत्र से बुलट मोटरसाईकिल से पटाखे बजानें बारे सूचनाए प्राप्त हो रही थी जिस पर कडा सज्ञांन लेते हुए बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजानें वाले वाहनो पर सख्त कार्रवाई करते हुए इम्पाउंड किया गया और कहा कि कुछ व्यकित जो बुलट मोटरसाईकिल का साइलेंसर को गल्त तरीके से साइलेंसर में बदलाव करते है जिससे मोटरसाईकिल की साइलेंसर से तेज आवाज हो जाती है जो कि गैर कानूनी है जिसके तेज ध्वनि के कारण ध्वनि प्रदूषण को बढावा मिलता है और आम जन के लोगो को ज्यादा परेशानी होती औऱ तेज आवाज से लोगों की शांति भंग होती है इसके अलावा यह तेज आवाज के कारण दिल के मरीजों के लिए भी जानलेवा है और इससे ज्यादातर परेशानी छोटे बच्चो व बुजुर्गो को होती है ।

इसके साथ ही पुलिस चौकी इन्चार्ज मिनाक्षी दहिया नें बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधि में पाया जानें पर किसी भी व्यकित को बख्शा नही जायेगी औऱ आगे भी इस अभियान के तहत लगातार इस प्रकार से बुलेट मोटरसाईकिल के द्वारा पटाखे बजानें वालों पर विशेष निगरानी करके इम्पाउंड की जायेगी ।

हरियाणा में लगातार मजबूत हो रही कांग्रेस

  • सत्ताधारी दल समेत दूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वालों का लगा तांता
  • बीजेपी, जेजेपी, इनेलो और आप छोड़कर 3 दर्जन नेता कांग्रेस में हुए शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24    मई  :

हरियाणा में कांग्रेस लगातार मजबूत होती जा रही है। सत्ताधारी दल समेत अन्य दलों को छोड़कर नेता और कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होने के लिए तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज लगभग 3 दर्जन नेताओं ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी का स्वागत किया और पार्टी में पूर्ण मान सम्मान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार से केवल आम जनता ही नहीं बल्कि उनकी अपनी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता भी परेशान हो चुके हैं। यही कारण है कि सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी जेजेपी जैसी पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता काँग्रेस के साथ आ रहे हैं।

कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में प्रमुख रूप से श्री शशिकांत भारद्वाज जी (पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा सोनीपत), बीजेपी नेता डालचंद डागर (पूर्व चेयरमैन, मार्किट कमेटी, बल्लभगढ़), मनोज गुप्ता (पूर्व प्रदेश सहसचिव, आम आदमी पार्टी) विकास (बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, बेरी, झज्जर), फूलवाकर (जिला प्रेस प्रवक्ता, इनेलो, सोनीपत), लोकप्रिय हरियाणवी गायक विश्वजीत चौधरी (तोशाम, भिवानी), अजय छीकारा (पूर्व उप-प्रधान, बार एसोसिएशन, चरखी दादरी) शामिल रहे।

इनके साथ जोगिंदर सैनी पार्षद, सतपाल कुंडू पार्षद (जेजेपी), विक्की दूहन पार्षद (बीजेपी), महावीर रेढू पार्षद (जेजेपी) महिपाल कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि (बीजेपी), निशा गौतम पार्षद (आप), हिमांशु कुकरेजा (युवा अध्यक्ष, जिला व्यापार मंडल, सोनीपत), प्रेम रेलम(प्रधान, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति सोनीपत), विनोद शर्मा (पूर्व जिला महासचिव, किसान मोर्चा भाजपा, सोनीपत), सुनील पुनिया (पूर्व सरपंच, इनेलो) योगराज नंबरदार, अनिल नंबरदार, पूर्व पंच पवन, पूर्व पंच भूपेन्द्र, पूर्व पंच मंजीत ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

रोहतक से अनिल सैनी, महावीर सैनी, जोगिंदर सैनी, राघवेंद्र पावरिया, जसबीर ढुल, करतार सिंह जांगड़ा, अमित सैनी, सोम नाथ पाहवा, पवन सैनी, वेद वत्स, राजबीर सरपंच, अजय सैनी ने भी कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी ज्वाइन की।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी नेता व कार्यकर्ताओं से प्रदेश को विकास में पुनः नंबर 1 बनाने के संघर्ष में पूरी तत्परता से जुटने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कहा कि प्रदेश में बदले राजनीतिक हालात में लोग लगातार कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं। हरियाणा के लोगों को एकमात्र उम्मीद कांग्रेस पार्टी में ही दिखायी दे रही है। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के साथ रोज जुड़ रहे लोग इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता ने इस बार अपने वोट की चोट से भाजपा-जजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेने का मन बना लिया है।

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित इंटेक की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24    मई  :

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधितइंटेक द्वारा यमुनानगर रोडवेज डिपो कार्यशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें इंटेक राज्य कमेटी की ओर से राज्य प्रधान वीरेंद्र सिंगरोहा, महासचिव दिनेश हुड्डा, वरिष्ठ उपप्रधान रमन सैनी एवं राज्य कमेटी के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर राज्य कमेटी द्वारा कर्मचारियों को सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण के बारे में अवगत करवाया गया। कर्मचारियों के सांझा मोर्चा की ओर से आने वाले समय में होने वाले आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि में आने वाली 29 मई 2023 को पूरे प्रदेश में 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन करके महा प्रबंधन को ज्ञापन दिया जाएगा तथा दिनांक 11 जून 2023 को परिवहन मंत्री का घेराव किया जाएगया। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो 26 जून 2023 को पूरे प्रदेश में रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी।

मौके पर इंटेक की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें में प्रधान पद के लिए जगजीत सिंह चालक उप प्रधान विजय कुमार शर्मा चालक, सचिव सुखबीर सिंह परिचालक, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह हेल्पर कारपेंटर, ऑडिटर रमन आर्य परिचालक, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार, सचिव रणजीत सिंह सैनी चालक, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह परिचालक, उपप्रधान जगतेक सिंह चालक तथा चेयरमैन सुरेश कुमार सैनी को चुना गया। इस अवसर पर राज्य प्रेस सचिव नवीन शर्मा राज्य सह सचिव जरनैल सिंह, जिला प्रधान रतन बहादुर ऑल इंडिया हरियाणा परिवहन संघ के राज्य महासचिव प्रताप सिंह, रोहतक डिपो प्रधान सुमेश कुंडू, कुरुक्षेत्र डिपो प्रधान नरेश सरवारा, राज्य प्रधान वीरेंद्र सिगरोहा एवं भारी संख्या में रोडवेज कर्मचारी उपस्थित रहे।