श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर में 49वां वार्षिक उत्सव व भण्डारा 1 जून से

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 25    मई  :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर, सैक्टर 29-ए, चण्डीगढ़ की ओर से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर 49वें वार्षिक उत्सव व भंडारे का आयोजन एक जून से किया जा रहा है जो चार जून तक चलेगा। आज शुरूआती कार्यक्रम के तहत सुबह चार  बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो 28 मई तक रोजाना निकलेगी।  

आयोजनकर्ता संस्था श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल के प्रधान विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें स्वामी रामजी दास बरसाना वाले, राजन राज एवं सुश्री सुखप्रीत एवं पार्टी करतारपुर, जलन्धर, अमरजीत शर्मा व जगत राम एंड पार्टी, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मण्डल, जगाधरी, पंकज शर्मा एवं पार्टी तथा मंदिर की महिला संकीर्तन मण्डली अपनी-अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति रस एवं अमृतमय संकीर्तन परिपूर्ण कथामृत पान कराने के लिये बाबा बालक नाथ जी के मन्दिर पहुँच रहे हैं।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वीरवार एक जून को सुबह आठ बजे धूना पूजा होगी जबकि शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक स्वामी रामजी दास बरसाना वाले भजन कीर्तन कथा करेंगे व तत्पश्चात आरती होगी व भंडारा बरताया जाएगा। अगले दिन दो जून को सुबह साढ़े पांच बजे से मूर्ति स्नान व धूना पूजा होगी तथा तत्पश्चात साढ़े आठ बजे आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। शाम का कार्यक्रम एक जून के अनुसार ही रहेगा।

तीन जून को सुबह आठ बजे धूना पूजा व दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक महिला संकीर्तन होगा। इसी दिन देर सांय राजन राज एवं सुश्री सुखप्रीत (करतारपुर) द्वारा एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम रात्रि आठ बजे से मध्यरात्रि तक प्रस्तुत की जाएगी जिसमें श्रीमती अनीता गर्ग एवं परिवार द्वारा ज्योति प्रचण्ड की जाएगी।

अंतिम दिन चार जून को सुबह साढ़े आठ बजे धूना पूजा होगी व नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा जबकि पंकज शर्मा एवं पार्टी  द्वारा सुबह 10  बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा तत्पश्चात अमरजीत शर्मा व जगत राम एंड पार्टी, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मण्डल, जगाधरी द्वारा शाम चार बजे तक संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद समारोहों का समापन आरती के साथ होगा। इसी दौरान दोपहर साढ़े 12 बजे से प्रभु इच्छा तक वार्षिक भंडारा बरताया जाएगा।   

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने बच्चों और युवाओं को परिवार दिवस के महत्व की जानकारी दी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25    मई  :

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन एक समाज विकास प्रेरित संगठन है, जो समाज को सशक्त और समर्थ बनाने में सहयोग देता है।इसकी संस्थापक पंचकुला की जानी मानी समाज सेविका शालू गुप्ता है जो हमेशा से समाज के उत्थान में अपने एनजीओ के साथ तत्पर रहती है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए परिवार दिवस की महत्ता को जागरूक करने के लिए गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर 20, फ़तेहपुर पंचकुला के साथ मिलकर सम्मेलन का आयोजन किया गया। शालू गुप्ता ने बताया कि परिवार दिवस को मनाने की शुरुआत करने के पीछे की वजह दुनियाभर के लोगों को परिवार से जोड़े रखना और परिवार से जुड़े मुद्दों पर समाज में जागरूकता फैलाना है। परिवार दिवस  को मनाकर युवाओं और बच्चों को परिवार की अहमियत के बारे में बताया जाता है।शालू गुप्ता ने बताया कि परिवार अलग अलग विचार, पसंद के लोगों को एकजुट करता है। लोगों के आपसी मतभेदों को भुलाकर प्रेम से रहने के लिए प्रेरित करता है और भावनात्नक तौर पर परिवार एकदूसरे का सहारा देने व अकेलेपन को दूर करने का काम परिवार ही करता है। इस मौक़े पर स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स भी उपस्थित रहें और सभी नें बच्चों और युवाओं को परिवार की नींव को मज़बूत बनाने के लिए मार्गदर्शन भी किया गया।

बहुत जल्द एक साथ  नजर आएंगे एक्टर योगराज सिंह जी एवम विक्टर जोन

डायरेक्टर गगी सिंह जी द्वारा तैयार किया गया इंटरनेशनल एड शूट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जिरकपुर – 25   मई  :

हाल ही में जीरकपुर में एक एक बहुत ही जानी मानी इंटरनेशनल कम्पनी का एड शूट किया गया जिसमे जाने माने एक्टर योगराज सिंह जी एवम विक्टर जोन जी ने विशेष भूमिका निभाई है। योगराज सिंह जी एक बहुत ही जाने माने भारत के पूर्व क्रिकेट  खिलाड़ी-अभिनेता हैं।  वे भारत के आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता हैं |

विक्टर जॉन एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से पंजाबी संगीत और फिल्म उद्योग में काम करते हैं। इस एड फिल्म को डायरेक्ट किया है बहुत ही जाने माने डायरेक्टर गग्गी सिंह जी ने ,  इसके डीओपी सुनील जी , इसके प्रोड्यूसर एवम राइटर जैवी सिंह जी , असिस्टेंट डायरेक्टर रेनबो लेडीज क्लब की उपप्रधान ज्योति सहगल जी है। 

डायरेक्टर गगी सिंह जी बहुत ही जाने माने डायरेक्टर है जो 20 साल से विडियोज बना रहे है वह पंजाब के पहले ऐसे वीडियो डॉयरेक्टर है जो पंजाब में  पारिवारिक वीडियो बनाते है और पंजाब की सभी  रीति रिवाजों को वीडियो के जरिए दर्शाते है। ज्योति सहगल ने बताया की आशा करते है की आप सब इस वीडियो को बहुत पसंद करेंगे और अपना खूब सारा प्यार देगे। ज्योति सहगल भी पिछले 6 सालो से कास्टिंग डायरेक्टर एवम असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रहे है और बहुत ही विखायती अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है।

जिन प्रतिभावान लोगो में हुनर  है पर उनके पास सामने आने के लिए किसी तरह का मंच नहीं है ज्योति इस तरह के बच्चो एवम महिलाओ को मोका देती है। उन्होंने अभि तक बहुत से बच्चो और महिलाओ को कई तरह के गानों एवम मूवीज में अपना हुनर दिखाने का मोका दिया है। बहुत जल्द गगी सिंह जी एवम ज्योति सहगल द्वारा बच्चो के लिए ऐक्टिंग की वर्कशॉप भी लगवाई जाएगी।

सत्येंद्र जैन बुधवार रात तिहाड़ जेल के वॉशरूम में बेहोश होकर गिर गए

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन बुधवार रात तिहाड़ जेल के वॉशरूम में बेहोश होकर गिर गए। तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। वॉशरूम या बाथरूम में फिसलने और चोट लगने की खबरें अक्सर सुनी जाती हैं। कई लोगों की हड्डियां टूट जाती हैं, कूल्हे उतर जाते हैं। सिर में चोट लगने से तुरंत मृत्यु तक हो जाती है जैसा कि आदित्य सिंह राजपूत के मामले में हुआ। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2021 में देश में बाथरूम में गिरने की 20 हजार से अधिक घटनाएं हुईं जिसमें 4,106 लोगों की मौत हो गई। इसमें 3339 पुरुष और 795 महिलाएं रहीं।

न्यूज एजेंसी ANI ने 22 मई को सत्येंद्र जैन की यह तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें जैन काफी कमजोर नजर आ रहे हैं।
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येद्र जैन
  • तिहाड प्रशासन के मुताबिक उनकी सर्जरी होनी है, उनके सभी टेस्ट कराए जाएंगे।
  • स्पाइन में उन्हें परेशानी हो रही है।
  • इससे पहले भी सोमवार को उन्हें अस्पताल में स्पाइन टेस्ट के लिए लाया गया था।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट (ब्यूरो) नई दिल्ली – 25 मई :

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जैन की सेहत लगातार गिर रही है। ऐसे में वह तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए। बीते एक हफ्ते में जैन को दूसरी बार अस्पताल लाया गया है। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है।

तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार, गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब की यह घटना है। जैन बाथरूम में गिर गए थे। डॉक्टरों ने जैन की जांच की है और उनके सेहत सामान्य है। फिलहाल उन्हें डीडीयू अस्पताल भेजा गया है। जैन ने पीठ, टांग और कंधों पर दर्द की शिकायत की थी। तिहाड प्रशासन के मुताबिक उनकी सर्जरी होनी है, उनके सभी टेस्ट कराए जाएंगे। स्पाइन में उन्हें परेशानी हो रही है। एक हफ्ते में यह तीसरी बार है, जब जैन को अस्पताल लाया गया है। इससे पहले 22 मई को उन्हें दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। तब उन्हें रीढ़ में परेशानी आई थी। 20 मई को भी वो इसी परेशानी के चलते दीन दयाल अस्पताल लाए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट में वकील ने दी थी सेहत की जानकारी सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक एम सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की गिरती सेहत का हवाला दिया था। सिंघवी ने कहा था कि वो आदमी कंकाल हो गया है, जेल में 35 किलो वजन घट गया है। सेहत लगातार बिगड़ रही है और उनका केस वेटिंग लिस्ट में 416 नंबर पर है।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “सत्येंद्र जैन जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। BJP सरकार के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईश्वर हमारे साथ हैं, हम सरदार भगत सिंह जी के चेले हैं। जुल्फ, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।’

सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से हिरासत में हैं। 6 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अपील की थी। ​​​​​​

सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुटि्टयां शुरू हो चुकी हैं। जैन के वकील ने कहा था कि उन्हें वेकेशन बेंच में सुनवाई की छूट दी जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें वेकेशन बेंच में जाने की परमिशन दी थी। जस्टिस एएस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र की याचिका पर ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मांग पर उनकी सेल में दो कैदी भेजने पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल सुपरिनटैंडैंट को कारण बताओ नोटिस भेजा था। जैन ने जेल नंबर 7 के सुपरिनटैंडैंट से रिक्वेस्ट की थी कि वे अकेलेपन की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इसलिए उनके साथ दो अन्य कैदियों को रखा जाए, ताकि वे उनसे बात कर सकें। 

Rashifal

राशिफल, 25 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 मई 2023 :

aries
मेष/aries

25 मई 2023 :

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 मई : 2023

अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 मई : 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 मई : 2023

अपनी सेहत का ख़याल रखें। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 मई : 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 मई : 2023

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 मई : 2023

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 मई : 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 मई : 2023

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 मई : 2023

शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 मई : 2023

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 मई : 2023

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 25 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25  मई 2023 :

नोटः आज अरण्य षष्ठी, विन्ध्यवासिनी पूजा गुरूपुष्प योग।

आज अरण्य षष्ठी का व्रत है. आज मां प्रकृति का पूजन किया जाता है। जंगल की देवी के रूप में पेड़ों का पूजन किया जाता है साथ ही मां विंन्ध्यवासिनी जी की विशेष पूजा की जाती है आज बेहद खास मघा नक्षत्र है। इसके साथ ही रवि  योग बना हुआ है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी अरूणोदय काल 29.20 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य सांयकाल 05.54 तक है, 

योगः वृद्धि़, सांय काल 06.07 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः कर्क,   

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 05.30, सूर्यास्तः 07.07 बजे।

एचएयू के 25 विद्यार्थियों का दल हम्पटा पास ट्रेकिंग के लिए हुआ रवाना

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों का दल बुधवार को कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज व छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हम्पटा पास के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों के दल को झंड़ी दिखाकर रवाना किया व शुभकामनाएं दी।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विद्यार्थियों का दल मनाली से पर्वतारोहण शुरू करते हुए जोबरा, छीखा, ज्वारा बालू का घेरा, हम्पटा पास, शिया गोरु और छत्रु जाएंगे, जहां एचएयू के पर्वतारोहण क्लब के विद्यार्थियों का समूह वहां के किसानों व आम लोगों से रूबरू होकर कृषि और सतत् जीवन शैली का अध्ययन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विद्यार्थियों का दल सुदूर घाटी में रहने वाले लोगों के रहन-सहन, विभिन्न औषधीय पौधों, पर्यावरण सहित अन्य विषयों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर 24 मई से 2 जून तक रहेगा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के दल में 15 छात्र और 10 छात्राएं है। डॉ. संजय भ्यान और डॉ. सुभाष थोरी इस समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनुष्य के जीवन में प्रकृति का बहुत महत्व है क्योंकि ये ही हमें जीने का तरीका सीखाती है। आज मनुष्य के पास जो भी संसाधन है सभी प्रकृति की ही देन है। प्रकृति के कारण ही मनुष्य का जीवन चक्र चलता है। उन्होंने बताया कि इस पर्वतारोहण दौरे से विद्यार्थियों को प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य को देखने से शांति, संघर्ष, गरिमा, रचनात्मकता, दयालुता, उम्मीद व उत्कर्ष जैसे गुणों का धारण करने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उन्हें प्रकृति से निष्काम भाव से काम करने की भी सीख मिलेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर हिमालय में हम्पटा पास है, जहां पर जाना हर एक पर्वतारोही का सपना होता है।
पर्वतारोहण क्लब के प्रेजिडेंट डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा की अपनी एक अलग ही पहचान है। साथ ही माउंटेन स्पोर्टस में भी हरियाणा राज्य का नाम उभरकर आ रहा है। इसी कड़ी में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह सराहनीय कदम उठाया गया है।

जहरीली गैस से मरने वाले किसानों की विधवाओं को 20-20 लाख का मुआवजा दिया जाए : किसान सभा

हिसार/पवन सैनी

 किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने स्याहड़वा गांव में कुएं की जहरीली गैस से मरने वाले तीन किसानों को मुआवजा देने के लिये उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शालिनी लाठर को ज्ञापन दिया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में दिये ज्ञापन में मांग की गई है कि जहरीली गैस से मरने वाले किसानों की विधवाओं को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए व बच्चों को प्रत्येक महीने प्रति बच्चा पांच हजार रुपये व विधवाओं को 10 हजार रुपये प्रति महीना की आर्थिक सहायता दी जाए। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में आनंद देव सांगवान, बलराज सहरावत, सज्जन सिंह कालीरावणा, रोशन लाडवा, नेकीराम पूनिया, प्रकाश दूहन, प्रकाश गढ़वाल, नफेसिंह चिड़ौद, राजपाल पनिहार, ईश्वर नम्बरदार, रतन मात्रश्याम, लक्ष्मण शाहपुर, महेन्द्र सिंह नम्बरदार, राजबीर सरपंच न्यौली, ईश्वर ग्रेवाल, सतबीर रुहिल, मा. ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।  
            सभा के तहसील सचिव रमेश मिरकां ने कहा कि किसान अन्नदाता है और देश की रीढ़ की हड्डी है। स्याहड़वा गांव में हुई दर्दनाक घटना उपरांत मृतक किसानों के बच्चों को आर्थिक सहायता अवश्य दी जानी चाहिये। जिला सचिव सतबीर धायल व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने 28 मई को सर्व कर्मचारी संघ की ओर से जींद में होने वाली रैली का समर्थन करते हुए कहा कि किसान सभा के सदस्य भी रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।  

चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन के चीफ़ पार्सल सुपरवाइज़र पर भ्रष्ट आचरण करने व रोकने पर भाजपा कार्यकर्ता के बेटे से मारपीट करने का आरोप

पार्सल भेजने वालों ने किया जोरदार रोष प्रदर्शन : अधिकारियों ने दिया उचित कार्यवाई का आरोप


डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   24    मई  :

रेल पार्सल ढुलाई प्रेषक एसोसिएशन, चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता डीपी दुबे ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि पार्सल विभाग, चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन के चीफ़ पार्सल सुपरवाइज़र राम सिंह मीणा ने जबसे पार्सल विभाग का चार्ज संभाला हैं, तबसे पार्सल विभाग में माल भेजने और आने में बेमतलब का हस्तक्षेप करके पैसे की मांग करते हैं और न देने पर समय पर ट्रेन में माल की बुकिंग नहीं करते हैं जिस कारण से इन लोगों का तो नुकसान हो ही रहा हैं, साथ ही रेलवे को भी राजस्व की हानि हो रही हैं।


बार-बार निवेदन करने के बाद भी एक तो मीणा नहीं मान रहे और ऊपर से उन्होंने गत रात्रि कथित तौर पर डीपी दुबे के बेटे के साथ मारपीट कर मोबाइल तोड़ डाला जिसकी आरपीएफ थाना प्रभारी को इस बाबत शिकायत की और भड़के हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने पार्सल रेलवे ऑफिस के आगे राम सिंह मीणा के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की व धरना लगा दिया तथा मीणा को तुरंत यहां से बदलने की मांग की।


एसोसिएशन के सदस्यों ने भाजपा नेता एवं उत्तर पश्चिम रेलवे की जोनल स्तर की यात्री परामर्श दात्री समिति के पूर्व सदस्य  शशिशंकर तिवारी को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर तिवारी की अगुआई में चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेपी उपल्ल से मुलाक़ात कर राम सिंह मीणा के खिलाफ़ ज्ञापन सौंपा गया जिसपर उन्होंने जल्द उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। रेलवे मंत्रालय की पैसेंजर अमेनिटीज कमेटी के सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश सचिव तजिंदर सिंह सरां ने भी रेलवे स्टेशन अधीक्षक से बात कर समस्याओं को हल करने की मांग की।


इस अवसर पर शशिशंकर तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालात में स्टेशन पर किसी के साथ भी ज्यादती नहीं होने दी जाएगी और जल्द ही केंद्रीय रेलवे मंत्री पत्र लिखकर सारे मामलों की जानकारी दी जाएगी।


इस मौके पर भाजपा नेता नन्द कुमार यादव, कमलेश पांडे, मुन्ना सिंह, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन शर्मा, दोनीपर्ति, महासचिव अनिल, सचिव वसीम व संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, डीके मिश्रा, विद्या, महिपाल सिंह, शेष नारायण गिरी, दिलीप कुमार, परवीन कुमार, शिव दियाल, बलविंदर, एसपी पांडे, एमपी मिश्रा, बालवीर, मुकेश,पंकज और इत्यादि भी मौजूद रहे।  

अपने लक्ष्य पर ध्यान रखकर आगे बढ़ें विद्यार्थी, मिलेगी सफलता : डॉ. संगीता सैनी

हिसार/पवन सैनी

जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढ़ाणी खान बहादुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस में स्कूल स्टाफ के अलावा गांव के सरपंच, एमएससी सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। समारोह में दसवीं व बारहवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों के अलावा 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फूलमालाएं पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. संगीता सैनी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि रिकार्ड टूटने के लिए ही बनाए जाते हैं। अब विद्यालय का लक्ष्य 2023—24 में इससे भी ज्यादा मैरिट व ओवरऑल रिजल्ट लाने का होगा। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए गुरु द्रोण शिष्य अर्जुन का उदाहरण देते कहा कि जैसे अर्जुन को निशाना साधते हुए सिर्फ चिड़िया की आंख ही दिखाई दी थी, उसी तरह आप भी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी तरफ कड़ी मेहनत, लग्न व दृढ निश्चय के साथ बढ़े, अपना टाइम टेबल बनाएं और मेहनत करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यह लक्ष्य लेकर चलें कि उसे 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करने हैं और मैं यह कर सकता हूं, तब सफलता निश्चय ही आपके कदम चूमेगी। उन्होंने दसवीं व बारहवीं कक्षा मे उत्कर्ष परिणाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पहले मंच संचालन करते हुए पवन ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत किया व बाकी विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। परीक्षा इंचार्ज राजेश भाटिया ने बताया कि विद्यालय में दसवीं कक्षा मे प्रीति पुत्री सत्यनारायण ने 487/500, गणित अर्थात 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ इस छात्रा ने गणित विज्ञान व शारीरिक शिक्षा विषय में  शत प्रतिशत अंक किए। कक्षा दसवीं में 97.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रीति ने विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा में शत प्रतिशत अंक लिए। कक्षा बारहवीं में 88 प्रतिशत अंक लेकर रुचिका प्रथम आई। कक्षा बारहवीं में राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, अर्थशास्त्र, संस्कृत और अकाउंटेसी का शत प्रतिशत परिणाम आया। उन्होंने बताया कि दसवीं का परीक्षा परिणाम  82.8 प्रतिशत रहा। दसवीं में 80 प्रतिशत से ऊपर 11 विद्यार्थी रहे जबकि बारहवीं में 80 प्रतिशत से ऊपर 7 विद्यार्थी रहे।
गांव के सरपंच विजय ने विद्यार्थियों को उनकी श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए बधाई दी व प्रत्येक छात्र को 200 रुपये नकद पुरस्कार दिया। एसएमसी प्रधान राजकुमार ने भी बच्चों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ को भी उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए बधाई दी व बताया की हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम आसपास के क्षेत्र में उत्कृष्ट है।