ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
तिथिः सप्तमी (तिथि की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.43 तक है,
वारः शनिवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः मघा रात्रिकालः 11.43 तक है,
योगः व्यातिपात़ सांय काल 07.57 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 05.29, सूर्यास्तः 07.08 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/HD-wallpaper-shani-dev-giant-art-wings-fantasy-bird-pasari-man-pavel-yurev-luminos.jpg450800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-27 00:44:262023-05-27 00:51:26पंचांग, 27 मई 2023
शांडिल्य बोले : कानून से बड़ी परंपरा, विपक्ष को नई संसद के उदघाटन में एकजुटता दिखानी चाहिए, खुशी के मौके का विरोध उचित नही,नया संसद भवन मोदी की मेहनत का रंग
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला– 25 मई :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही उसका उदघाट्न करना चाहिए और उनका संगठन मोदी के इस कदम का समर्थन करता हैं। शांडिल्य आज अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते बोले कि कानून से बड़ी परंपरा है और मोदी का सपना नए संसद भवन का था जहां पीएम मोदी सहित पूरी केंद्र सरकार बैठेगी इसलिए नई संसद भवन का उदघाट्न करने का पहला अधिकार नरेंद्र मोदी का है और विपक्ष को इस बात का विरोध नही करना चाहिए और इस बात को पूर्व दलित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व वर्तमान आदिवासी समाज से आई राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मो के साथ नही जोड़ना चाहिए न जात पात की बात कर नई संसद के सम्मान को चोट नही करनी चाहिए । क्योंकि नया संसद भवन भी देश की सबसे बड़ी पंचायत व देश के चुने हुए सांसदों व देश की जनता के लिए मोदी का नया उपहार है ।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री मोदी संसद के नेता हैं और उन्हें नई संसद का उदघाटन नरेंद्र मोदी जी को ही करना चाहिए और असूल भी यही कहता है। शांडिल्य ने कहा विपक्ष को नई संसद के उद्घघाटन समारोह का विरोध नही करना चाहिए बलिक एकजुटता से इसमें शामिल होकर विश्व मे संदेश देना चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा हर मौका विरोध का नही होता ये देश के स्वाभिमान से जुड़ी बात है ।इसको जात पात से नही जोड़ना चाहिए। शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रपति का अपना रुतबा है वो देश की संविधान प्रमुख है। ओर पूरे देश की राष्ट्रपति हैं । उन्हें व पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नई संसद के उद्घघाटन को लेकर विपक्ष की बयानबाजी राष्ट्र हित मे नही है। आज विपक्ष उद्घघाटन समारोह का बायकॉट करने की बात कर रहा क्या विपक्ष के सांसद इस नई लोकसभा में भी नही जायँगे इस पर विपक्ष श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने कहा यह विपक्ष की छोटी सोच है जो वो नई संसद के मोदी द्वारा किये जा रहे उदघाट्न का विरोध कर रहे लेकिन सांसदों को चुनने वाली 132 करोड़ जनता मोदी के साथ हैं व एंटी टेरोरिस्ट इंडिया जल्द नई संसद के उदघाट्न के बाद पीएम मोदी का सम्मानित करेंगे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-26-at-18.55.22.jpeg7461600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-26 14:10:522023-05-26 14:11:30नई संसद का उदघाट्न पीएम मोदी के हाथों ही होना चाहिए : वीरेश शांडिल्य
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी दहिया के द्वारा एलईडी चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान धर्मबीर पुत्र मदन लाल वासी गाँव मानकपुर मुरादाबाद हाल आशियाना सेक्टर 25 पंचकूला तथा शिव कुमार उर्फ शिवा पुत्र गेदान लाल वासी गांव निजामपुर जिला बदाँयु हाल आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.05.2023 को शिकायतकर्ता मनचंद वासी आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला नें शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 24/25.05.2023 की रात को उसके घर में 2 अन्जान व्यकित घुस गये । जो रात के समय शिकायतकर्ता की आँख खुली जिसनें देखा कि दो व्यकित उसके घर से एलईडी टीवी को लेकर भाग गए उसके बाद घर को चेक करनें पर पाया गया कि घर से कुछ पैसे व चांदी की पायल की एक जोडी गायब मिली जिसको दो अनजान व्यकित चोरी करके ले गये जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज नें कार्रवाई करते हुए चोरी करनें वालें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो के पास से चोरी की हुई एलईडी टीवी , पैसे व अन्य समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
बुलट मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/26 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें बुलट मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन पुत्र सुरेश चंद वासी फन सिटी रोड दफरपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अकिंत सौरभ वासी बिहार हाल सेक्टर 28 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20.05.2023 को उसका दोस्त उसकी बुलेट सेक्टर 26 लेकर गया था जो कि रात के समय जब वह वापिस आ रहा था तो उसकी बुलेट से पेट्रोल खत्म हो गया था जिसको सरकारी स्कूल सेक्टर 26 के पास लॉक लगाकर खडा कर दिया था । जब वह अगली सुबह मोटरसाईकिल लेनें के लिए गया तो वहां पर मोटरसाईकिल मौजूद नही थी जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया था । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में बुलट मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी की हुई बुलट मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/13.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-26 13:58:502023-05-26 14:03:01Police Files, Panchkula – 26 may, 2023
आमतौर पर जन्मदिन के अवसर बच्चे टॉफी या चॉकलेट बांटते हैं और पिजा पार्टी करते हैं, लेकिन शुक्रवार को पंचकूला के सैक्टर 21 स्थित दून पब्लिक स्कूल में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चो को टॉफी, चॉकलेट आदि नहीं बांटी गई बल्कि पूरी क्लास के बच्चों को फलदार पौधे वितरित किये गए। आज यहां एलकेजी के विद्यार्थी नवन शर्मा समेत पांच अन्य बच्चों का जन्मदिन था।
इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बच्चों को पेड़ो का महत्व बताते हुए उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा आने वाले दिनों में पौधरोपण की बजाए पौध संरक्षण का अभियान चलाया जाएगा।
संस्था की तरफ से शिवांगी बंसल, सीमा गुप्ता, अजय गुप्ता ने एलकेजी के विद्यार्थियों को पौधे वितरित करते हुए इनका पालन पौषण करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने बच्चो को दांतों की सम्भाल के लिए जागरूक करते हुए जंक फूड, टॉफी आदि न खाने के लिए समझाया।
कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों ने ऐसी चीजें न खाने का प्रण लिया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों को भी मिठाई की बजाए पौधे ही वितरित किये गए।
स्कूल के डीन कैप्टन संजय आनंद, निदेशसक प्रिंसिपल सुनीता आनंद तथा प्रिंसीपल वंदना कुमारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयोग फाउंडेशन की यह अनोखी पहल है। इस अभियान को ओर तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में लगाए गए पौधों की देखभाल भी बच्चों के माध्यम से करवाई जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/PHOTO4.jpg523775Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-26 13:41:162023-05-26 13:41:28जन्मदिन पर बच्चों को टॉफी व चॉकलेट नहीं, बांटे फलदार पौधे
छब्बीस मई ओम प्रकाश कालवा और बनवारी लाल मेघवाल के लिए महत्वपूर्ण तारीख थी मगर आज 26 मई को फाईल नहीं लगी की सूचन है।
सीवरेज घोटाले के मामले में शिकायत कर्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल भी पक्ष बनाए गए हैं जो पहली बार उच्च न्यायालय में पेश होने के लिए जोधपुर पहुंच गए थे।
* सीवरेज घोटाले में एक करोड़ 60 लाख से अधिक रुपए का फर्जी भुगतान कर नगर पालिका को घाटा पहुंचाने का गंभीर आरोप है। जो कार्य नहीं हुआ उसका भुगतान करने का आरोप है। यह आरोप बनवारी लाल मेघवाल की ओर से लगाया गया जिस पर जिला कलेक्टर ने जांच करवाई और वह रिपोर्ट स्वायत्त शासन निदेशालय को भेजी गई। स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को जवाब तलबी नोटिस दिया। कालवा नोटिस लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए। सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय में 26 मई तारीख दी गई मगर आज अदालत में फाईल का नम्बर नहीं आया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल से जानकारी मिली कि आज फाईल नहीं लगी अब नयी तारीख मिलेगी। नयी तारीख जो मिलेगी उसकी सूचना आदि देने की कोशिश की जाएगी।०0०
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/opk-1.jpg703850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-26 12:44:162023-05-26 12:51:31उच्च न्यायालय में ओमप्रकाश कालवा की आज 26 को फाईल नहीं लगी
सत्येंद्र जैन की पैरवी वकील अभिषेक मनु सिंहवी ने की। उन्होंने कोर्ट से कहा कि आज वह सिर्फ मेडिकल ग्राउंड पर बात करेंगे। सत्येन्द्र एक साल से जेल में हैं। उनका वजन काफी कम हो गया है। अभियोजन पक्ष की ओर से देरी किया जा रहा है। सिंघवी ने कहा कि जैन की हालत देखें, वह कहां भागेंगे। उनके शरीर का वजन 35 किलो वजन कम हो गया है।
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) नई दिल्ली – 26 मई :
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल के आधार पर जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को शर्तों के साथ जमानत अंतरिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम स्वास्थ्य आधार पर छह हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे रहे हैं।
इस दौरान वो अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भी इलाज करवा सकते हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैन दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे। कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे सत्येन्द्र जैन बीते दिनों बाथरूम में बेहोश हो कर गिर गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। डाक्टरों के मुताबिक उन्हें स्वांस लेने में तकलीफ हो रही है फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है और वेशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।
बिना अनुमति दिल्ली नहीं छोड़ सकते सत्येन्द्र जैन
सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र जैन को कुछ शर्तों के साथ ये जमानत दिया है। कोर्ट का यह आदेश है कि सत्येंद्र जैन बिना अनुमति दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं। साथ ही इस दौरान उन्हें गवाहों प्रभावित न करने की भी सख्त हिदायत दी गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होनी तय हुई है।
कल अस्पताल में कराया गया था भर्ती
कल सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए, जिसके बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है लेकिन दोपहर तक हालत गंभीर होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया गया और आनन-फानन में एलएनजेपी अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। सत्येंद्र जैन चक्कर आने की वजह से बाथरूम में गिरे थे।
जेल में कम हो गया है 30 किलो वजन
बता दें कि, सत्येंद्र जैन ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जेल में रहने के दौरान उनका 30 किलो वजन कम हो गया है। इसके साथ ही बीते 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी AAP नेता के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/satyendra-jain-b.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-05-26 12:28:142023-05-26 12:42:40सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों के लिए मिली जमानत, दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत नहीं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मई 2023 :
अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मई 2023 :
अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मई 2023 :
अपनी सेहत का ख़याल रखें। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327