अफसरों पर लगाए भाजपा के दबाव में काम ना करनें का आरोप – पूनम संदीप कुमार 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01   मई  :

चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नः 16 से आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने नगर निगम के अफसरों पर भाजपा के दबाव में उनके वार्ड में काम ना किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा हैं कि सरकारी अफसरों पर भाजपा के मेयर अनूप गुप्ता,पूर्व मेयर राजेश कालिया के राजनीतिक दबाव के चलतें उनके वार्ड में अफसर काम नहीं कर पा रहें हैं,जो कि सरासर भाजपा की धककेशाही का प्रमाण है,

आपको बताते हैं दरअसल नगर निगम के एमओयू के तहत किसी भी संस्था को उससे समबन्धित वार्ड में पार्षद की सहमति से टेंडर दिया जा सकता हैं, किसी अन्य वार्ड में नहीं  ?? जबकि वार्ड नः 16 और 14 में एक ही सेल्फ हेल्प ग्रूप को यह टेंडर पिछ्ले 7-8 सालों से दिया जा रहा हैं ?? वार्ड नः 14 में भी त्रिशा सेल्फ हेल्प ग्रूप को टेंडर दिया गया है,जो कि निगम के एमओयू के खिलाफ हैं,

यहाँ आपको बताते चलें कि यह टेंडर जब अलाटमेटं किए गए थे तब भाजपा के ही मेयर थे,तब  राजेश कालिया पार्षद थे ,तब से लेकर आज तक  उसने अपनें किसी  निजी को यहाँ टेंडर दिलवाया गया था , तब से लेकर आज तक टेंडर एक ही संस्था को आखिर किसके इशारे पर दिया जा रहा है । चिंता का विषय तो बनता ही हैं । और किसके दबाव में दिया जा रहा हैं,  अगर अफसरों को शिकायत की जाती हैं तो भाजपा के मेयर, पूर्व मेयर द्वारा अधिकारीयों द्वारा ऐक्शन ना लिए जाने का दबाव बनाया जाता हैं,

इतना ही नहीं वार्ड नः 16 में पब्लिक हैल्थ विंग द्वारा यहाँ के निवासियों को प्रयोग करनें के शौचालयों के रख रखाव का टेंडर अलाट किया गया है, जिसकी कई बार स्थानीय निवासियों ने आकर मेंरे आफिस  की गई है, ठेकेदार द्वारा शौचालयों पर कोई स्थायी कर्मचारी नहीं  रखें गए है, दो-तीन घंटे काम करनें के बाद गायब हो जाते है,और निगम के अधिकारीयों की वजह से यह गौरखधंधा चल रहा है  ??  ठेकेदार द्वारा यहाँ कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है ।   आखिर यह सब कुछ अधिकारीयों पर काम ना करने दिए जानें का प्रेशर बनाकर किया जा रहा हैं ,भाजपा अपनी सता में होने के चलते आम आदमी पार्टी के पार्षदो को कमजोर करना चाह रहीं है ।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 01 May, 2023

ऑपरेशन मुस्कान: पंचकूला पुलिस नें 54 चेहरो पर दिलाई मुस्कान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मई   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में एडीजीपी ओ.पी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में अप्रैल माह में मानव तस्करी के खिलाफ एक महीने का स्पेशल अभियान “ऑपरेशन स्माइल या ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था । जिस आप्रेशन स्माईल मिशन के तहत पुलिस नें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत पंचकूला में गुमशुदा बच्चों, व्यसकों को ढूंढना और उनके परिवार से मिलवाया गया और मानव तस्करी के खिलाफ जागरुक किया गया इसके साथ पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में थाना स्तर पर मिशन को कामयाब बनानें हेतु टीम गठित करके मानव तस्करी को रोकने के लिए बाल कल्याण अधिकारी, एटीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिटस, गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से पीड़ितों को पुनर्वास प्रदान किया, नाबालिक बच्चो को उनके परिजनों से मिलवाया और बंधुआ मजदूरो को रेस्क्यु भी किया गया ।

इस मिशन के तहत पुलिस नें माह अप्रैल में 13 गुमशुदा बच्चो, 13 व्यसको को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवाया औऱ बधुँआ मजदूरी/ बाल मजदूरी में महिला पुरुष तथा बच्चो सहित 21 को रेस्क्यु करवाया इसके अलावा पुलिस नें 7 भिखारियों को गैर सरकारी सगंठनों के सहयोग से अपना आश्रम शामली में पुनर्वास प्रदान किया गया ।

इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा जिला में मौजूद में बाल भवन, शेल्टर होम विजिट करके बच्चो बारे जानकारी प्राप्त करके अन्य युनिट के साथ जानकारी सांझा करके बच्चो को उनके परिवारों से मिलवाया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि इस आप्रेशन मुस्कान के तहत पुलिस नें लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस नें कुल 54 लोगो को पुर्नवास प्रदान किया है और इसी अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों , महिला, पुरुषो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवानें का अभियान जारी रहेगा ।

पुलिस की अलग-अलग टीमों नें नें नशा तस्करी में 3 को किया काबू

  • 2 आरोपी हेरोईन के मामलें में , 1 को चुरा पोस्त सहित काबू किया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मई   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर नकेल कसी जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की अलग-अलग टीम नें कल दिनांक 30.05.2023 को अलग-अलग स्थान से अलग- अलग नशीला पदार्थ सहित 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र बलराज वासी गाँव माजरी जिला एसएएस नगर मौहाली पजांब के रुप में हुई जिस आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 1 किलो 130 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया जिस आऱोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स की टीम नें गस्त पडताल करते हुए आरोपी राहूल कुमार पुत्र दीप नारायण वासी गांव नग्गल कालका जिला पंचकूला को कालका क्षेत्र से अवैध नशीला पदार्थ 5.81 हेरोइन सहित गिरप्तार किया गया जिस आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा तीसरे राजकुमार उर्फ बौद्दी पुत्र महेन्द्रा पाल वासी दुर्गा कालौनी गाँव बरवाला जिला पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ 3.10 ग्राम हेरोइन को पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज गुलाब सिंह नें गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

हिसार में हजारों ब्राह्मणो के बीच शांडिल्य बोले-दुआ करो मेरी जान देश की खातिर आएँ

  • आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ लड़ने पर वीरेश शांडिल्य को विप्र फाउंडेशन ने किया सम्मानित
  • विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा ने शांडिल्य को बताया ब्राह्मण समाज का सुभाष चंद्र बोस
  • शांडिल्य बोले : हाईकोर्ट में एडवोकेट बेटा वासु रंजन शांडिल्य देगा समाज के असहाय लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 01   मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा ने पाक आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ़ खुलेआम मुहिम चलाने व 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ रथ यात्रा निकालने पर हिसार के गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिर्टी के सभागार में हजारों ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच भगवान परशुराम की प्रतिमा व पगड़ी देकर सम्मानित किया और उन्हें ब्राह्मण समाज का जीता जागता सुभाष चंद्र बोस बताया और कहा कि आतंकवाद हिंदुस्तान की नही विश्व की समस्या है और उस आतंकवाद को सड़कों से लेकर अदालतों के माध्यम से ललकार रहे हैं। विप्र फाउंडेशन के प्रधान रामफल शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों ब्राह्मणो व विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कलकत्ता से आये थे उनके समक्ष समाज को संबोधित भी किया और कहा कि जो मान संम्मान आज विप्र फाउंडेशन ने हिसार की धरती पर दिया इससे उनकी मुहिम को बल व मुझे ताकत मिली और वो हमेशा जुल्म ज्यादती व देश व संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे व भगवान परशुराम का परसा उठा उनका अंत करने से भी पीछे नही हटेंगे। शांडिल्य ने विप्र फाउंडेशन के हजारों लोगों से हाथ जोड़ कहा कि आवाज-ए-खलक, नक्कार-ए-खुदा, मतलब जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है दुआ करें कि भगवान परशुराम की संतान के रूप में मेरी जान जब भी जाएँ आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए आये।

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ब्राह्मण समाज को विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष सुशील ओझा की जरूरत है क्योंकि जिस तरह गृह मंत्री अमित शाह बिना स्वार्थ के देश को मजबूत कर रहे उसी तरह उनके निजी विचार है कि सुशील ओझा ब्राह्मणो समाज के लिए अमित शाह जैसी सोच रखते हैं और अमित शाह को अरुणाचल ले जाकर हजारों ब्राह्मणो के बीच भगवान परशुराम की 51 फीट प्रतिमा के लिए भूमि पूजन करवाया जो समाज के लिए अमित शाह को ला सकते हैं वो समाज के सच्चे हितैषी हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो मान स्म्मान हिसार में कार्यक्रम के आयोजक रामफल व रोशन लाल व कुलदीप वत्स ने दिलवाया वो इसके लिए विप्र समाज को दोनों हाथ जोड़ आभार व्यक्त करते हैं और शांडिल्य ने कहा कि हिसार का नही देश का ब्राह्मण उनके पास यह सोच कर आये की अंबाला उनका घर है और वीरेश शांडिल्य ने ऐलान किया कि उनका बड़ा बेटा एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य चंडीगढ़ हाइकोर्ट में कार्यरत है समाज के असहाय लोगों के लिए वह हमेशा निःशुल्क सेवा देगा जहां समाज को जरूरत होगी ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा ब्राह्मणो का आजादी की लड़ाई में अहम रोल में जिसमे राजगुरु, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्र शेखर आजाद, मंगल पांडे, वीर हकीकत राय,वीर सावरकर,बाल गंगाधर तिलक, रानी झांसी, तांत्या टोपे, खुदी राम बोस,सहित अनेकों भगवान परशुराम जैसे वीर पैदा हुए । शांडिल्य ने कहा कि देश मे एक ब्राह्मण सभा बनती है तो मैं सुशील ओझा के नेतृत्व में अपने ब्राह्मण महापंचायत का विलय कर 11 लाख रुपये की मदद भी देंगे समाज को एक मंच पर आना होगा यही समय की आवाज है और ब्राह्मण समाज एक होगा तो ब्राह्मण समाज हनुमान जैसा ताकतवर हो जाएगा और राजनीति में भी सबसे आगे होगा । इस अवसर पर चंद्रकांता राजपुरोहित,रोशन लाल शर्मा, सुमन शर्मा, महेश शर्मा,सीए सुनील शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे ।

राजनीतिक दल सूरतगढ़ सीट नारी के लिए छोड़ दें : 2023 में नारी को टिकट दें

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 01मई  :

 सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र 2008 से नए रूप में आया उससे पहले बड़ा विस्तृत रूप था। 1952 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ और उसके बाद आज तक केवल एक नारी श्रीमती विजयलक्ष्मी बिश्नोई ही विधायक बनी।  विजयलक्ष्मी विश्नोई 1998 में इंडियन नेशनल कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुनी गई थी। सन् 2003 के चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी के अशोक नागपाल से पराजित हो गई।

The report shows that the BJP, Congress, Trinamool Congress and NCP  received over 80% of the donation through electoral bonds during the said period. (News18 File)

सन् 1952 से लेकर 2018 तक के चुनावों में केवल एक बार नारी विधायक बनी।

 आश्चर्यजनक है कि सभी राजनीतिक दल पहले चुनाव से लेकर 2018 तक के चुनाव में  पुरुष नारी युवा सभी पुरुषों के लिए वोट मांगते रहे। किसी राजनीतिक दल ने राजनीतिक नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने नारी सम्मान में यह आवाज नहीं उठाई की चुनाव में पुरुष के बजाय नारी को पार्टी का टिकट दे दिया जाए। नारी को चुनाव लड़ाया जाए।

क्या नारी का यह सम्मान भाषणों तक सीमित है? क्या यह सम्मान कागजों तक सीमित है? पार्टी कार्यक्रमों तक सीमित है?

 हर राजनीतिक दल में महिला मोर्चा बना हुआ है। उसमें पदाधिकारी भी होते हैं कार्यकर्ता भी होते हैं। हर चुनाव में वोट मांगने के लिए घर के अंदर जाकर के वोट मांगने का कार्य नारी मोर्चा ही करता है। उस समय कहा जाता है कि इनकी पहुंच रसोई तक होती है।यह पार्टी की आवाज प्रत्याशी की आवाज चूल्हे चौके तक पहुंचा सकती हैं लेकिन चुनाव के समय हर राजनीतिक दल नारी का सम्मान बातों से करता हुआ नजर आता है. लेकिन चुनाव लड़ाने के लिए बात नहीं करना चाहता। हर जगह टिकट मांगने वालों में पुरुषों की भीड़ होती है। उनके पद देखे जाते हैं कितने सालों से कार्य कर रहा है यह देखा जाता है लेकिन नारी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। नारी को आगे लाने की कोई कोशिश भी नहीं करता।

सन् 2008 के चुनाव में मैंने यह आवाज उठाई थी कि सूरतगढ़ सीट महिलाओं के लिए छोड़ दी जाए लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।

एक बार मीनाक्षी लेखी भाजपा  नेता सूरतगढ़ आई। सनसिटी रिसोर्ट में श्रीमती राजेश सिडाना के निवास पर मेरी उनसे बात हुई। मैंने यही प्रश्न किया कि जब चुनाव आते हैं तो कम से कम महिलाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए और चुनाव में महिलाओं को भी टिकट देने में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वे बहुत ऊंचे पद पर रही लेकिन उन्होंने प्रश्न मेरे से किया कि कितनी महिलाएं जीत पाती हैं? उन्होंने कहा जितनी महिलाओं को टिकट देते हैं उनमें से करीब आधी ही जीत पाती हैं। यह उनका साक्षात्कार मेरे कहीं रिकॉर्ड में पड़ा भी होगा। मुझे आश्चर्य हुआ और मैंने कहा भी कि क्या पुरुष सभी जीतते हैं? पुरुष भी तो चुनाव हारते हैं। महिला चुनाव में जीत नहीं पाएगी हार जाएगी वाली यह सोच पहले से ही क्यों होनी चाहिए? महिला को टिकट देंगे और वह जीत नहीं पाएगी।

अभी सन्  2023 के चुनाव में कुछ महीने बाकी हैं तो मेरे मन में एक बार फिर पुरानी आवाज पैदा हुई है कि सूरतगढ़ सीट पर राजनीतिक दल मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी  महिलाओं को चुनाव लड़ाए। 

भाजपा और कांग्रेस पार्टी अगर महिलाओं को टिकट देती है तो अन्य दल जैसे बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी भी ऐसा कर सकेंगी।

सन् 1952 के बाद में केवल एक महिला विधायक बनी। इस पर विचार करना चाहिए।

राजनीतिक दलों के अध्यक्ष आदि सोचें कि पार्टी में केवल महिला मोर्चा दिखावे का और  कागजी नहीं है। यह साबित करें कि सच में महिलाओं को आगे लाना चाहते हैं और 2023 का चुनाव भी महिला को टिकट देकर चुनाव लड़ाना चाहते हैं। 

राजनीतिक दल के नेता घोषणा करें कि वे यह चुनाव सूरतगढ़ सीट का चुनाव महिला मोर्चा को लड़ाएंगे। महिला को आगे बढ़ाने का जो नारा लगाया जाता है उसको सिद्ध करके भी दिखाएं।जो महिला सीट जीत सकती है उसको टिकट दें। ०0०

श्री गोपाल गौधाम गौशाला जीरकपुर के सामने गर्मियों में पहनने एवं ओढने वाले वस्त्रों का लंगर लगाया गया

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मई :

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मेहनतकश समाज को सम्मान देने के उद्देश्य से श्री गोपाल गौधाम गौशाला जीरकपुर के सामने गर्मियों में पहनने एवं ओढने वाले वस्त्रों का लंगर लगाया गया. समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया कि लंगर में करीब 150 से अधिक सेवा बस्तियों में निवास करने वाले जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को वस्त्र वितरण किये गये.

इस अवसर पर मोहाली जिले के प्रमुख समाज सेवी विक्रम जी मुख्यातिथि एवं अग्रवाल सभा जीरकपुर के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं भारत विकास परिषद् जीरकपुर के पूर्व अध्यक्ष अर्श अग्रवाल विशेष अतिथि रहे.

इसके अलावा राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मेहनतकश समाज को सम्मानित करने में सतीश भारद्वाज, बलवीर सिंह राजपूत, कैलाश मित्तल, एस. के. मेहता, राजेश राणा, डॉक्टर जगदीश मनोचा, डॉक्टर सुरभि शर्मा, नमो नारायण शर्मा, रेशमा मखलोगा, मनमीत कौर, कृष्णा जी, नवीन मनचंदा, रविंदर सोखल वेद प्रकाश शर्मा तथा गौरव कुमार ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया.

माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा  एकादशी व मजदूर दिवस पर शरवत की छवील लगाई

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 01   मई  :

माहेश्वरी महिला मंडल कालांवाली द्वारा आज एकादशी व मजदूर दिवस पर सरछक वीना कोठारी व प्रधान खुशवु कोठारी की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन  कालांवाली पर ठंडे  शरवत की छवील लगाई गई सवसे पहले भगवान शिव की अराधना की गई सरछक वीना कोठारी ने कहा कि मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु जी ने अवतार लेने के बाद पहली बार मीठा ग्रहण किया था। इसलिए इस लोग मीठा पानी पिलाते हैं माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा गुलावी रंग की साड़ीयो  का पहनावा किया गया इस मौके पर माहेश्वरी महिला मंडल सरछक वीना कोठारी व प्रधान खुशवु कोठारी, उपप्रधान रीतु माहेश्वरी, सचिव प्रवजोत मलानी, वीना लखोटिया, वीना मलानी, रवीना माहेश्वरी,सरता माहेश्वरी, रतनी माहेश्वरी, कीर्ति महेश्वरी, मंजु माहेश्वरी मौजूद रही

बच्चों ने धूमधाम से मनाया येलो डे

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 01   मई  :

ईशरवाल पब्लिक स्कूल में सोमवार को येलो डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें कक्षा एलकेजी से लेकर 12वीं तक सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

येलो डे पर बच्चों ने पीले रंग की पोशाक पहनी और वह पीले रंग के खिलौने भी स्कूल लेकर आए। बच्चों ने अपने लंच बॉक्स में भी पीले रंग के फल आम ,पपीता,  खरबूजा और केला आदि लेकर आए। प्रधानाचार्य कीर्ति गोयल ने बच्चों को फलों का राजा आम के बारे में अवगत कराया और बताया कि उनको अपने आहार में फलों को शामिल करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों को कि फल खाने बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं, फलों से हमें ताकत मिलती है। इसके साथ ही खेल खेल के माध्यम से छोटे बच्चों को पीले रंग के बारे में अवगत कराया गया, वहीं बड़े बच्चों ने भी मैंगो डे बड़ी धूमधाम से मनाया और बहुत ही इंजॉय किया।

स्कूल निर्देशक चतर सिंह पिलानिया ने स्कूल स्टाफ को प्रेरित किया कि इस तरह के वह गतिविधियां स्कूल में समय-समय पर करवाते रहें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।

पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सेंटर में नुक्कड़ नाटक के जरिए भारतीय ज्यूडिशरी सिस्टम पर किया कटाक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01   मई  :

चंडीगढ़ के जुडिशल एस्पिरेन्ट्स ने पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर में अपनी निकाली भड़ास , उनका कहना था कि भारत में यदि भविष्य के जजों को ही  इंसाफ नहीं मिल रहा तो आम आदमी की क्या बिसात।

ऑल इंडिया जुडिशयल एस्पिरेन्ट्स यूनियन के प्रधान हैरी ने बताया कीसिविल जज की परीक्षाओं में 2020 में हुई सिविल जज की परीक्षा में सिर्फ 256  नियुक्ति हुईऔर अधिकतर राज्यों में सिविल जज के पद रिक्त पड़े हुए हैं।

काफी संख्या में ज्यूडिशियल एस्पिरेन्ट्स हो रहे ओवर एज , इंटरव्यू में किया जा रहा है पक्षपात।

जाति के आधार पर भी हो रही है अनियमितता ,अग्रवाल बिरादरी को बैठाया गया वेटिंग लिस्ट में इंटरव्यू के मार्क्स किये जायें कम ,लायी जाए ट्रांसपेरेंसीयदि कानून के विद्यार्थियों को ही न्याय नहीं मिलता तो इस देश में और किसे मिलेगा न्याय व कब या तो सिविल जज प्रक्रिया के लिए स्पेशल बैंच बने या फिर स्पेशल कोर्ट हो ।

लीडिंग बॉक्सिंग एकेडमी के 6 मुक्केबाजों ने मैडल जीते

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 01   मई  :

 हाल ही में सम्पन्न हुई दूसरी सब जूनियर बॉयज एंड गल्र्स डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में लीडिंग बॉक्सिंग एकेडमी के मुक्केबाजों ने 6 पदक हासिल किए जिनमें से मुक्केबाज मोहित सैन और नैतिक राणा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और साथ ही साहिल, हिमानी, संजीव जांगड़ा और याशिका ने कांस्य पदक प्राप्त करके एकेडमी के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार जांगड़ा ने मुक्केबाजों के अभिभावकों को बधाई देते हुए खिलाडिय़ों को और आगे बढऩे की प्रेरणा दी।

एकेडमी संचालक बबली, राजेश, राहुल जांगड़ा ने मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 मिल गेट रोड निर्माण की मांग को लेकर हिसार संघर्ष समिति ने शुरू किया आमरण अनशन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 01   मई  :

मिलगेट रोड के निर्माण की मांग को लेकर हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने मिलगेट स्थित जिंदल पार्क के बाहर आज आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस धरने को पहले दिन विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया।  धरने की अध्यक्षता सत्यवान जांगड़ा ने की। धरने व आमरण अनशन की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई।

समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि शासन प्रशासन प्यार की नहीं, बल्कि विरोध व आंदोलन की भाषा समझता है। अगर ऐसा नहीं होता तो इस रोड को बनाने के लिए केवल आश्वासन न मिलते और लोगों को हो रही परेशानी से सबब लेकर इस रोड का निर्माण कार्य कभी का शुरू हो चुका होता।

उन्होंने कहा कि जब भी क्षेत्रवासियों ने आंदोलन किया, उन्हें केवल आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित कराया गया। लेकिन प्रशासन बार बार अपनी बात से मुकर गया और इस रोड की हालत अभी तक जस की तस बनी हुई है। इसलिए अब मजबूरी में यह आमरण अनशन शुरू किया गया है।

धरने के पहले दिन संजना सातरोड, तलवंडी रोड बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान ओमप्रकाश कोहली, पार्षद जगमोहन मित्तल, पीएलए के प्रधान सतपाल ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित राड़ा, आम आदमी पार्टी से भीम महेशवाल, संजय सातरोड़, इनेलो महिला प्रधान ललिता टाक, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखड़, बजरंग इंदल, अंबेडकर बस्ती प्रधान रघुवीर सिंह, शहीद भगत सिंह जनकल्याण समिति से अनिल कुंडू, ओम प्रकाश बजाज, राजगुरु मार्केट आॅगेर्नाइजेशन के प्रधान अजय सैनी व सुरेंद्र सोनी सहित विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया। इस मौके पर ईश्वर सिंह ग्रेवाल, जय भगवान ग्रेवाल, ईश्वर सिंह नैन, रामधारी, रामकिशन, रामकुमार खनगवाल, विकास शेरावत, ओमप्रकाश भ्याणा, विजय जाटान, दर्शना पायल, सरोज ग्रेवाल, सुरेश मोर आदि मौजूद थे।