भानू में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उपलक्ष्‍य में मिलेटस को आहार में शामिल करने का  जागरूकता अभियान हुआ सम्‍पन्‍न 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06     मई  :

   प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला में दो दिवसीय कार्यक्रम में मिलेटस को आहार में सम्मिलित करने के अभियान का 1500 बजे समापन हुआ। आज के कार्यक्रम के  मुख्‍य अतिथि श्री  ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल थे। इस कार्यक्रम में आस पास से गांवों की 50 महिलाएं एवं पुरूष भी शामिल हुए तथा ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी, उपेन्‍द्र दत्‍ता कार्यकारणी डायरेक्‍टर खेती विरासत मिशन,श्री पुष्‍पेन्‍द किसान कुटुम्‍ब, श्रीमती सरबजीत कौर , श्रीमती संदीप कौर,  स्‍थानीय गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) ‘’खेती विरासत मिशन’’ के अधिकारी, खेत पुराली ग्राम सरपंच श्रीमती सरिता शर्मा स्‍थानीय गांव के लोग तथा प्रशिक्षक एवं संस्‍थान के समस्‍त पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

            उपेन्‍द्र दत्‍ता कार्यकारणी डायरेक्‍टर खेती विरासत मिशन ने बताया कि एक वर्ष में एक एकड जमीन में धान उगाने में जितना पानी उपयोग करते हैं, उस पानी से 26 वर्ष मिलेटस उगा सकते हैं। मिलेटस खाने से शुगर, ब्‍लड प्रेशर, मोटापा कम हो जाता है एवं कई बीमारियों से निजात मिलता है  क्‍योंकि मिलेटस में कार्बोहाइडट अधिक मात्रा में होता है। मिलेटस तैयार करने में खाद उर्वरकों का प्रयोग नही करना पडता है । मिलेटस से सम्‍बन्धित जानकारी से जागरूक करने के लिए  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिससे देश में चल रहे अंतर्राष्‍ट्रीय  पोषक अनाज वर्ष 2023 के अवसर पर देश में प्राचीन और पोष्टिक अनाज के प्रति  जागरूकता बढाने एवं भागीदारी की भावना पैदा करने के लिये इस वर्ष देश में विꮔभिन्‍न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी के  परिपेक्ष्‍य में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस में बल के पदाधिकारियों एवं उनके परिवार जनों को मिलेटस यानि मोटे अनाज ज्‍वार, बाजरा, जौ , मक्‍का, रागी इत्‍यादि के महत्‍व के बारे में  जागरूक करने के लिए और इस अनाज को खाने में किस प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है, के बारे में ,स्‍थानीय गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) ‘’खेती विरासत मिशन’’ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से समझाया गया। बल कर्मियों एवं उनके परिवार जनों को स्‍वस्‍थ एव निरोगी बनाने के उददेश्‍य से  इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बल में समय समय पर किया जाता है। 

           ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू द्वारा ‘’खेती विरासत मिशन’’ के प्रतिनिधियों द्वारा  दो द्विवसीय मिलेटस फेयर के प्रति बल कर्मियों एवं उनके परिवार जनों को जागरूक करने के लिए श्री उपेन्‍द्र दत्‍ता खेती विरासत मिशन संस्‍थापक एवं उनकी टीम का किए गए कार्यक्रम के प्रति धन्‍यवाद किया  एवं खेजी विरासत मिशन के संस्‍थापक श्री उपेन्‍द्र दत्‍ता को स्‍मृति चिहन देकर सम्‍मानित किया और कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा आपके प्रतिनिधियों द्वारा मिलेटस को आहार में शामिल करने से सम्‍बन्धित जानकारी देकर जागरूक किया गया है जिससे बल के पदाधिकारी एवं उनके परिवार जन जरूर लाभान्वित होगे । 

खानक डाडम स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने सीएम को बाबा मुंगीपा का चित्र किया भेंट

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 06     मई  :

 खानक डाडम स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्म दिवस पर चंडीगढ़ स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की व बाबा मुंगीपा का चित्र भेंट किया। एसोसिएशन के सदस्य समाजसेवी राजेश मेहता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले व बधाई दी। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। मिलने वालों में राजेश मेहता के अलावा भीष्म मेहता, मनु मेहता, राजीव चुघ आदि शामिल रहे। 

भाग्यश्री महिला अनाथ आश्रम को वॉशिंग मशीन भेंट

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 06     मई  :

 अग्रोहा विकास ट्रस्ट महिला समिति की अध्यक्ष रम्मी गुप्ता आज अपनी टीम की सदस्यों नेहा गोयल, सुनिता सिंघल, सोनिया गुप्ता, दीपा जैन आदि के साथ भाग्यश्री महिला अनाथ आश्रम हिसार में पहुँचे और आश्रम को 14 किलोवाट की कपड़े धोने की मशीन भेंट की। समिति सदस्यों ने आश्रम में रही महिलाओं से बातचीत की तथा उनके लिए रसोई, राशन, बर्तन आदि का सहयोग भी किया।

समिति की प्रधान रम्मी गुप्ता ने बताया कि उनकी समिति आश्रम परिवार के साथ दिल से जुड़ी हुई है और वे समय-समय पर आश्रम को सहयोग कर रहे हैं।

राजकीय उच्च विद्यालय, जगाण की सभा में सरपंच सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 06     मई  :

 राजकीय उच्च विद्यालय, जगाण में आज सुबह एक सभा की गई। सभा में विद्यालय के मुख्याध्यापक सुरेश कुमार नैन ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। गांव के सरपंच शमशेर ढाका विशेष रुप से उपस्थित हुए। सरपंच ने अपनी ओर से स्कूल को एक किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र व डबल बैटरी इन्वर्टर प्रदान किया व प्रार्थना स्थल पर सीमेंट की टाइलें लगाने की घोषणा की। मंच संचालन करते हुए संस्कृत के अध्यापक शिवपूजन शास्त्री ने सरपंच शमशेर ढाका के समक्ष विद्यालय प्रांगण में लोहे का शैड लगाने की मांग की ताकि स्कूल में आयोजित किये जाने स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस व अन्य आयोजन सुलभता से मनाये जा सकें। प्राइमरी विभाग में कमरों की भारी कमी है, 4-5 कमरें और बनाये जाएं ताकि बच्चों को पढ़ाने में परेशानी न हो।  

          सरपंच शमशेर ढाका ने अपने संबोधन में कहा कि अगले 2-4 दिनों में प्रार्थना स्थल पर टाईलें लगाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। सरकारी बजट आते ही लोहे का शैड लगवा दिया जाएगा और प्राइमरी विभाग में कमरें बनाने के लिये प्रयासरत रहेंगे। विद्यालय की उन्नति में कोई कमी नहीं आने देंगे। विद्यालय के मुख्याध्यापक सुरेश कुमार नैन ने सरपंच का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सभा में गणित अध्यापक सुरेश कुमार व अंग्रेजी अध्यापिका संतोष कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर अध्यापक फकीरचंद, बबीता देवी, कुंदन कुमार, सुग्रीव कुमार, अजय कुमार, जगदीश चंद्र, वजीर, सुमन रानी आदि उपस्थित रहे।  

प्रदेशाध्यक्ष सुनीता दांगी ने ली पंचकूला महिला मोर्चा की बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06     मई  :

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता दांगी ने जिला पंचकूला महिला मोर्चा की बैठक लेते हुए कहा की भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर जनहितैषी योजनाओं के चलते अपने दूसरे कार्यकाल में भी जनप्रिय बनी हुई है। कोरोना काल में जब अनेक देशों की अर्थव्यवस्था ढहने की कगार पर थी तब जिस प्रकार मोदी जी के नेतृत्व में देश चला उसकी सराहना पुरे संसार ने की थी। आज भी भारत उनके नेतृत्व में विकास की गाथाएं लिखता जा रहा है वहीँ मनोहर सरकार ने महिलाओं के हितों को सर्वोपरि रख यह साबित किया है की महिलाऐं हर क्षेत्र में अपना परचम फेहरा सकें। इस अवसर उनके साथ महिला मोर्चा की केंद्रीय प्रदेश प्रभारी नंदा डगला एवं प्रदेश महामंत्री आशा खेदड़ मौजूद रहीं।

सुनीता दांगी ने बैठक में मौजूद पचकुला की महिला मोर्चा कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए कहा की आने वाला समय निश्चित तौर पर महिलाओं का होगा जिसके लिए उन्हें अपने को तैयारी कर लेनी चाहिए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनीता दांगी ने कहा की पंचकूला महिला मोर्चा को जो आगामी कार्यक्रम मिले, उनको लेकर महिला मोर्चा बूथ स्तर तक व सेक्टर स्तर तक मजबूती से काम करें और घर-घर जाकर हितग्राहियों को भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं के बारे में समझाएं व उनकी उपलब्धि बताएं। प्रदेश मीडिया  प्रभारी मालती अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता दांगी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में इसी प्रकार महिला मोर्चा की बैठकें आयोजित की जाएंगी।

इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा,बबली शर्मा, महिला मोर्चा की महामंत्री प्रीति तथा अनुराधा,सरु डिंबरी,पम्मी कोहली,तमन्ना कथूरिया,सुनीता शर्मा,निश्चिन्त शर्मा,अन्नू ठाकुर आदि महिला कार्यकर्त्ता मौजूद रही।

जगाधरी विधानसभा के गांव बलौली व तारूवाला से सैकड़ों लोग भाजपा में हुए शामिल : कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06     मई  :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं ,उन्हीं विकास कार्यों से प्रेरणा लेकर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलोली व गांव तारूवाला के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज  विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सभी के गले में भाजपा पार्टी का पटका व फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया,भाजपा में शामिल होने वाले लोगों में पूर्व सरपंच गुरविंदर सिंह बलौली, तेजिंदर सिंह ,रघुवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, पंकज भाटिया, सचिन भाटिया, सुरेंद्र सिंह, बलजीत सिंह ,सुरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, राघव शर्मा, सोहनलाल ,करण सिंह ठेकेदार, अमन कुमार ,रामस्वरूप, सुरेंद्र कुमार ,मनदीप सिंह, राजकुमार, गुरप्रताप सिंह ,यशपाल कश्यप, सीताराम सैनी, बलदेव सैनी, हार्दिक ,राजीव कुमार, राजा बजाज, शिव कुमार ,प्रदीप कुमार, महेंद्र धीमान, ऋषि पाल, मंसाराम, मोहनलाल ,श्यामलाल, हरप्रीत सिंह ,हरदयाल सिंह, जसवीर सिंह, नरेश, सुरेंद्र, सुरेश, हिम्मत सिंह,लक्ष्य,बिंद्र,सुलेख, विनय, विनोद, रामेश्वर आदि अपने परिवार व साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य है कि जरूरतमंद योग्य व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाना ,अंतोदय के सिद्धांत के तहत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सभी सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है जिन भी विकास कार्यों की मांग ग्राम वासियों द्वारा की जाएगी वह विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे ,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार किसान भाइयों की जीरी , गेहूं,मक्का, बाजरा, सूरजमुखी ,सरसों अधिक 12 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को ₹6000 वार्षिक भाजपा सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं जिससे किसान भाई अपने रोजमर्रा के खर्चे आसानी से कर सकते हैं

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

राममन्दिर निर्माण में जगदगुरु शंकराचार्य की अहम भूमिका रही : कुलभूषण गोयल

  • पहली बार पंचकूला की भूमि पर पहुंचेंगे श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी
  • 9 और 10 मई को माता मनसा देवी गोधाम में होंगे प्रवचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06     मई  :

श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य राममन्दिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जो अभियान चला, उसमें श्री विभूषित जगदगुरु शंकराचार्य पूर्वाम्माय श्रीगोवद्र्धननमठ पुरीपीठाधीश्वर श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज की प्रमुख भूमिका रही।

अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि स्थल पर मन्दिर और मस्जिद दोनों का निर्माण नहीं होने देने का श्रेय एकमात्र उन्हीं को जाता है। पहली बार पंचकूला की भूमि पर पहुंच रहे जगदगुरु शंकराचार्य का बड़े हर्ष के साथ स्वागत किया जाएगा। एक प्रेस वार्ता में पंचकूला के महापौर एवं माता मनसा देवी गोधाम के प्रधान कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला की समस्त धार्मिक संस्थाओं की ओर से अनंत श्री विभूषित जगदगुरु शंकराचार्य पूर्वाम्माय श्रीगोवद्र्धननमठ पुरीपीठाधीश्वर श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के दिव्य अमृतमय प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। 9 और 10 मई को माता मनसा देवी गोधाम पंचकूला में सायं 5.30 से 7.30 बजे तक यह आयोजन होगा। 8 मई को श्री स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज सेक्टर 6 मकान नंबर 94 में पहुंचेंगे, जहां पर उनका दर्शन स्वागत होगा। 9 और 10 मई को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक सत्संग संगोष्ठी दीक्षा मकान नंबर 94 सेक्टर 6 में होगी। यहीं पर 11 मई को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक संगोष्ठी पादुका पूजन समारोह धर्म अध्यात्म राष्ट्र से संबंद्ध जिज्ञासाओं का समाधान होगा और 3.30 बजे प्रस्थान होगा। सत्संग से पहले अल्पाहार और सत्संग के बाद प्रीतिभोज का आयोजन किया जा रहा है।

सतपाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, शाम लाल बंसल, एसपी सिंगला, कुसुम कुमार गुप्ता, डॉ. नरेश मित्तल, सतपाल गर्ग, नवीन गुप्ता, पवन सिंगला, एसएस तोमर ने बताया कि हिन्दुओं के प्रमुख मानबिन्दुओं की रक्षा के लिए शंकराचार्य निरन्तर प्रयत्नशील रहते हैं। मां गंगा को प्रदूषण मुक्त, अविरल तथा स्वच्छ बनाने और इसकी रक्षा करने लिए शंकराचार्य महाराज ने काशी में गंगा बचाओ संगोष्ठी की थी, जिसमें सात राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। शंकराचार्य के मार्गदर्शन में पुरीमठ द्वारा 22 प्रकार की निशुल्क सेवाएं सम्मलित होती है, जिसमें गोवद्र्धन गोशाला, औषधालय, मन्दिर, आवास, भोजनालय, वाचनालय, पुस्तकालय, समुद्र आरती, बच्चों के लिए यज्ञोपवीत से लेकर वेदविद्यालय तक की शिक्षा आदि प्रमुख है। इसके साथ ही वृन्दावन, काशी और प्रयाग स्थित आश्रमों में भी भक्तों को निशुल्क सेवाएँ उपलब्ध करायी जाती हैं। पूज्यपाद श्री आदिशंकराचार्य के पदचिह्नों पर चलने वाले पुरी के वर्तमान शंकराचार्य एक ऐसे आचार्य है जो सनातन मानबिन्दुओं की रक्षा के लिये रात-दिन लगातार चिन्तन करते हैं तथा अपने चिन्तन के कार्यान्वयन के लिये बोटी-बोटी जलाते हुए अथक प्रयास करते रहते हैं। एसपी सिंगला एवं कुसुम कुमार गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम में इस अवसर पर वरिष्ठ संघ प्रचारक प्रेम जी गोयल और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता माननीय अतिथि होंगे।

डा. अमृता दीदी, स्वामी संपूर्णानंद महाराज, हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, आरएसएस के रमाकांत भारद्वाज सम्माननीय अतिथि होंगे।

इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण सत्संग मंडल, माधव गौशाला सुदर्शनपुर, गोवन सेक्टर 23 पंचकूला, गौसदन नंदीशाला कोट, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, सब की सेवा रब की सेवा, कृष्ण कृपा परिवार, प्राचीन शिव मंदिर, अग्रवाल हेल्पलाइन, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अग्रवाल सभा पंचकूला एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन चंडीगढ़ द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 06 May, 2023

अवैध शराब के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना मन्सा देवी प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आशिष पुत्र राजेश वासी गाँव मिरजापुर नारनौंद जिला हांसी हिसार हाल सेक्टर 6 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05.05.2023 को पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम गस्त पडताल करते हुए भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित आशिष कुमार फूड बेचनें की आड में अवैध शराब का धंधा कर रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके उपरोक्त व्यकित आशिष कुमार को रेड के दौरान काबू किया और जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 7 बोतल अग्रेजी शराब व 18 केन बीयर बरामद की गई । जिस अवैध शराब बारे लाइसेंस बारे पुछा गया जो व्यकित कोई जवाब नही दे सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना मन्सा देवी में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करते 4 व्यकित गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में अवैध असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु कल दिनांक 05.05.2023 को पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह नें अवैध रुप से सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान आशिष नेगी पुत्र कृष्ण कुमार वासी रामगढ, पुरण चंद पुत्र वाशुदेव रामगढ, धीर सिंह पुज्ञ राव वासी दफरपुर पजांब कालौनी तथा राजकुमार उर्फ राजू पुत्र आंगन लाल वासी गांव दफरपुर डेरा बसी मौहाली पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में भा.द.स. 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर अवैध गतिधियो पर रोकथाम करते हुए कल दिनांक 05.05.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान इरसाद पुत्र अब्दुल सतार वासी राजिव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला,  मनोज कुमार पुत्र पृथ्वी नाथ वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, रिंकू पुत्र प्रेम चंद वासी राजीव कालौनी पंचकूला तथा गुरुदेव पुत्र राम स्वरुप वासी बाबू धाम कालौनी सेक्टर 26 चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को थाना सेक्टर 14 क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरियोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियो से अवैध जुआ राशि 2040/- रुपये बरामद की गई ।

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए 11 मई से लगाए जाएंगे निशुल्क जाँच शिविर : रणदीप सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06     मई  :

जिला रैंड क्रास समिति सचिव रणदीप सिंह ने बताया कि जिले के सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से खण्ड स्तर पर नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रैड क्रास की ओर से एलिम्को (भारत सरकार) के साथ मिलकर जिले में 11 मई से सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि भविष्य में पात्र दिव्यांगजनो को एलिम्को के माध्यम से कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जा सकें।

उन्होंने बताया कि रैड क्रास की ओर से 11 मई को यमुनानगर जगाधरी खण्ड हेतु पंचायत भवन यमुनानगर में, 12 मई को बिलासपुर खण्ड हेतु खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में, 13 मई को सौरा खण्ड हेतु खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय सढौरा में, 15 मई को सरस्वती नगर खण्ड हेतु खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय सरस्वती नगर मे, 16 मई को रादौर खण्ड हेतु खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रादौर में, 17 मई को छछरौली खण्ड हेतु खण्ड विकास एव पंचायत अधिकारी कार्यालय छछरौली में व 18 मई को प्रताप नगर खण्ड हेतु खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय प्रताप नगर में नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

रैड क्रास सचिव रणदीप सिंह ने बताया कि रेड क्रास सदैव मानवता की सेवा में तत्पर रहती हैं और दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि जिले का कोई भी दिव्यांगजन कृत्रिम अंगों एवं अन्य सहायक उपकरणों से वंचित न रहे। संस्था द्वारा एलिम्को के माध्यम से इन शिविरों का आयोजन 11 मई से 18 मई 2023 के दौरान प्रात: 9.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा। इसलिए सभी दिव्यांगजन इन शिविरों का लाभ उठाए और अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड/ फैमिली आई.डी./आय प्रमाण पत्र एवं फोटो साथ लेकर जाए।

एजुकेशन वालंटियर्स ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06     मई  :

समय से पहले एसटीएस सैंटर बंद होने से नाराज़ एजुकेशन वॉलंटियर ने आज यमुनानगर में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से मुलाकात की। इस दौरान वालंटियर्स अपनी मांगों को शिक्षा मंत्री के सामने रखा।

एजुकेशन वॉलंटियर ने बताया कि हमें आपने आश्वस्त किया था कि आपको हटाया नहीं जाएगा लेकिन हमारे एसटीएस सेंटर समय से पहले ही बंद कर दिए गए हैं, जिससे हम घर बैठने पर मजबूर हो गए हैं। इससे पहले हम शिक्षा मंत्री से बहुत बार मिल चुके हैं।

उन्होंने हमें हर बार यही आश्वासन दिया कि आपको हटाया नहीं जाएगा लेकिन अब हमें समय से पहले ही हटा दिया गया है। एजुकेशन वॉलंटियर ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित करने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत सेंटा परीक्षा एजेंसी द्वारा परीक्षा लेकर  जिला मेरिट लिस्ट के हिसाब से लगाए गए थे। सरकार द्वारा ड्रॉप आउट बच्चों के सर्वे में चिन्हित किए गए बच्चों को स्कूल लाते हैं। इनके आधारकार्ड़, फैमिली आई डी इत्यादि बनवाने का कार्य भी हम करते हैं और उन बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर में अध्यापन कार्य द्वारा उम्र के हिसाब से कक्षा के लिए तैयार करके शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित करते हैं। लेकिन अब हमारे एसटीसी सेंटर समय से पहले बंद होने से हम एजुकेशन वॉलंटियर नाराज़ हैं और हम शिक्षा मंत्री जी से फिर से मिलने आए हैं तो शिक्षा मंत्री ने हमें एचएसएसपीपी के निदेशक से फोन पर बातें करके आश्वस्त किया है कि आपके सेंटर जल्दी ही दोबारा से शुरू हो जाएंगे और आपको ही दोबारा से लगाया जाएगा। एजुकेशन वॉलंटियर ने बताया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम अपने सभी साथियों से बातचीत करके आगे की रणनीति बनाएंगे।

मौके पर प्रधान कपिल बुआना, कोषाध्यक्ष विनोद सोलंकी, सचिव जसमेर सोनीपत, उपप्रधान सोनिया यमुनानगर, सुरजीत मान पानीपत, कुरुक्षेत्र टीम  मौजूद रहे।