रोड नही बना तो करेंगे सड़कें जाम : बजरंग गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा मिल गेट रोड बनाने का टेंडर देने के बावजूद भी फाइनेंशली मंजूरी ना देना उचित नहीं है। सरकार को तुरंत प्रभाव से रोड का निर्माण का काम शुरू करना चाहिए। गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने 7 दिन के अंदर-अंदर रोड निर्माण का काम शुरू नहीं करवाया तो यह आंदोलन मिल गेट के साथ-साथ पूरे शहर में तेज किया जाएगा। इस आंदोलन में जिले का हर नागरिकों को साथ लिया जाएगा और शहर में भी धरने-प्रदर्शन को शुरू किए जाएंगे अगर सड़क का निर्माण करवाने के लिए सड़कें जाम भी करनी पड़ी तो की जाएंगी। गर्ग ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा 11 मई को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल गेट रोड ना रहकर गड्ढे की शक्ल में रोड बदल चुका है। सरकार विकास कार्य करवाने के झूठे ढोल पीट रही है। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र सूरा, दलबीर किरमारा, दिलबाग सिंह हुड्डा, संजना सातरोड़, सूबेसिंह पहलवान, सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, सुशील सीसर, अनिल कुंडू, बलराज कामरेड, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा व शादी लाल यादव, संदीप सिहाग, डॉ. रमेश भट्टी, हरिसिंह, पंकज पंडित, संदीप शर्मा, सोनू लंकेश, सुरेंद्र सोनी, संतोष जून, स्नेहलता निंम्बल, ओमप्रकाश बजाज, राजेंद्र बंसल आदि उपस्थित थे।

रोड का निर्माण शुरू होने पर ही होगा अनशन समाप्त : जितेंद्र श्योराण

मिल गेट रोड निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

मिलगेट रोड निर्माण को लेकर पिछले 11 दिनों से जिंदल पार्क के बाहर जारी धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस मौके पर राजु तलवंडी, ललिता टाक, राजपाल नैन, राजपाल सिंधु, युवा कांग्रेस रोहित राड़ा, मोनू राड़ा, हिमांशु कक्कड, ओमप्रकाश बजाज, ओमप्रकाश भ्याणा, दर्शना, सविता, आशीष मलिक, रमेश शर्मा, महाबीर दलाल, अनिल बैनीवाल, रामनारायण, राजेंद्र सैनी व नवीन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।पीडब्ल्यूडी बी एंड आर मॉनिटरिंग कमेटी के प्रधान एवं पार्षद डॉ उमेद खन्ना व सदस्य जगमोहन मित्तल धरने पर पहुंचे और विभाग का पत्र आमरण अनशन पर बैठे जितेंद्र श्योराण को सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द विभाग की ओर से इस रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, इसलिए वे अपना आमरण अनशन समाप्त करे। इसपर समिति अध्यक्ष श्योराण ने कमेटी सदस्यों को स्पष्ट किया कि उनका आमरण अनशन तभी खत्म होगा, जब इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसलिए विभाग जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू कराए।वहीं धरने के 11वें दिन की अध्यक्षता गौरव सिंगला ने की और ऋषि खटकड़ व रविंद्र पानू क्रमिक अनशन पर बैठे। धरने पर समिति प्रधान का आमरण अनशन लगातार 11वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि वे इस आंदोलन को हल्के में न लें। अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।

दो बहनों से मारपीट मामले में प्रदर्शन, जींद पुलिस करेगी मामले की जांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

सैक्टर 1-4 की दो बहनों के साथ मारपीट व बदतमीजी के मामले में पीड़ित पक्ष ने आज भीम आर्मी के नेतृत्व एडीजीपी कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। कानून व्यवस्था को लेकर भारी सुरक्षा बल तैनात था। प्रशासन ने ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए हुए थे। रोषित प्रदर्शनकारी क्रांतिमान पार्क से सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए एडीजीपी कार्यालय पहुंचे। पीडितों व भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजीपी श्रीकांत जाधव व एसपी गंगाराम पूनिया से वार्ता के लिए उनके कार्यालय में गया। पीड़िता ने कहा कि जांच अधिकारी ने आरोपियों से मिलीभगत करके उनको फायदा पहुंचाने की कोशिश की है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने पीड़ितों को आश्वास्त करते हुए कहा की इस मामले की जांच अब जींद पुलिस करेगी तथा तीन दिनों में निष्पक्ष कार्रवाई अमल में ला दी जाएगी। एडीजीपी के आश्वासन पर पीड़ित पक्ष ने संतोष व्यक्त करते हुए जल्द न्याय मिलने की आशा जताई। इस मौके पर कुलदीप वाल्मीकि, प्रभारी विजय आठवाल, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखड़, आजाद समाज पार्टी जिला प्रधान एडवोकेट बजरंग इन्दल, प्रभारी प्रदीप राजोरिया, प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर, दीपक वाल्मीकि, अमित जाटव, मुन्ना वाल्मीकि, रामफल, पॉल टेलर, अशोक इंदल, जग्गी मंगाली, नैना, मनोज भाटला, समीर खान, मोनू , सतपाल, दीपक आदि मौजूद थे।भारत नगर में गत 19 अप्रैल को एक लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस पर नाजायज रूप से कुछ लोगों को फंसाने का आरोप लगाया। उन लोगों की रिहाई के लिए भी लोगों ने एडीजीपी जाधव से गुहार लगाई। भारत नगर के कुलदीप व दीपक वाल्मीकि ने एडीजीपी को बताया की उस इलाके में लड़ाई झगड़े के कई झूठे केस पहले भी आए है। उन्ही लोगों ने अब फिर दलित समाज के कई दो दर्जन लोगों के झूठे नाम लिखवा दिए है। पुलिस भी इनको अब गिरफ्तारी के लिए परेशान किया जा रहा है। इस पर संबंधित केस की फाइल एडीजीपी ने अपने कार्यालय में तलब कर ली। इस अवसर पर बलराम,रवि, काशी, वीना, नैना,रजनी, सोनिया, हनी, मंजू, सावित्री, बबली, बागड़ो आदि मौजूद थे। 

कालावाली से गेहूं साँवत खेड़ा भेजने पर दूसरी बार मजदूरों ने दिया धरना

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 10      मई  :

मजदूरों ने अतिरिक्त अनाज मंडी के गेट के सामने धरना प्रदर्शनक र केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेवाजी की और अपना रोष व्यक्त किया। मजदूरों की अगुवाई एफ सीआई के प्रधान अमरजीत सिंह कर रहे थे। मजदूरो ने कहा कि कालांवाली के गोदाम खाली है,अधिकारी ठेकेदारों व बड़े घरानों को लाभ देने के लिए कालांवाली से सांवतखेड़ा भेज रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लेबर भूख मरेगी क्योंकि अगर गोदामों में बैग नहीं होगें तो रेलगाड़ी से स्पैशल कैसे लगेगी और एफ सी आई का मजदूर व उसके बच्चे भूखे मरेगें। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कालांवाली पुलिस मौका पर पहुंची और लेबर के लोगों से बात की।

हलांकि मजदूरों ने कहा कि उनका माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन फिर भी अधिकारी मनमानी कर रहे है। मजदूर नेता ने क हा कि जानबुझ बड़े घरानो को लाभ देने के लिए प्लॉन हो रहा है। मजदूरों  ने क हा कि इस बार वे झूठा आश्वासन लेकर धरना समाप्त नहीं क रेगें क्योकि पिछली बार उनके साथ ऐसा ही हुआहै। उन्होने 29 अप्रैल को धरना प्रदर्शन कि या था अधिकारियो  ने 5 दिन का समय देकर झूठा आश्वासन देकर धरना उठवा दिया था।

केंद्र सरकार भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने हेतु अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति प्रकट करें : शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी

  • महाराजहिंदू राष्ट्र के नाम पर किसी को भी डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि सभी के पूर्वज अतीत में सनातनी हिंदू ही थे
  • राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी तीन दिवसीय प्रवास के तहत पधारे हुए हैं पंचकूला 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10      मई  :

आदि शंकराचार्य परंपरा के 145वें शंकराचार्य पूज्यपाद निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के पंचकूला प्रवास के दौरान एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के 15 देश इस वक्त हिंदू राष्ट्र बनने के लिए भारत के रुख का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति प्रकट करें तो यह 15 देश तो अपने को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए उत्सुक दिखाई दे ही रहे हैं इसके अलावा बाद ये श्रृंखला और भी बढ़ती जाएगी। उन्होंने अपने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आरएसएस सहित कोई भी राजनीतिक संगठन खुलकर हिंदू राष्ट्र की बात नहीं कर सकता लेकिन जब हमारे जैसे संगठन हिंदू लहर पैदा कर देंगे तब यह लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए नकल करना प्रारंभ कर देंगे।

उन्होंने फिर दोहराया कि हिंदू राष्ट्र के नाम पर किसी को भी डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि सभी के पूर्वज अतीत में सनातनी हिंदू ही थे। उन्होंने कहा कि जब मैं हिंदू राष्ट्र की बात करता हूं तो देश का कोई भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक संगठन इसका विरोध नहीं कर सकता क्योंकि हम तथ्यों के आधार पर बात करते हैं। ज्ञानवापी मस्जिद विषय पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अदालत की प्रक्रिया में यह केस भविष्य में लंबा खिंचेगा। उन्होंने कहा कि आज तक किसी ने भी हिंदू राष्ट्र मार्ग पर चलने के लिए गंभीरता से कार्य नहीं किया। सभी केवल कागजी ब्यानबाजी तक सीमित रहे हैं लेकिन अब हम मैदान में खुलकर हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान कर हर सनातनी घर से हिंदू सैनिक पैदा करेंगे। बहुत जल्द हिंदू लहर पैदा कर देश के करोड़ों लोगों को संगठन के साथ जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम  बनने से पहले मेरे पास घंटों बैठकर कई  ज्वलंत मुद्दों पर लम्बी  वार्तालाप किया करते थे लेकिन अब प्रोटोकॉल एवं अन्य मजबूरियों के कारण भेंट करना संभव नहीं है लेकिन वे हमारी बात को अब भी ध्यान से सुनते हैं। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल आदि ने शंकराचार्य जी से आर्शीवाद लिया।

अब और क्या बाकी रह गया इस्तीफा देने में, तूफान आने से पहले

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 10मई  :

नगर पालिका सूरतगढ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा के  घोटाले पर घोटाले बड़े घोटाले आ गए हैं अब इस्तीफा देने में क्या कुछ बाकी रह गया है? दबे मामले सामने आने और  पुलिस के मुकदमे होने के बाद हालात और अधिक गंभीर होंगे। विभाग और पुलिस की खोज से भी बहुत आगे तो विरोधी लोग निकले हुए हैं जो पक्की खोज करके प्रमाणिक मामले सामने ला रहे हैं। 

  • भाजपा अभी भी नहीं बचा रही और कभी  बचाएगी भी नहीं। भाजपा द्वारा लेना और भाजपा में जाने में भी बड़ा अंतर है। 

भाजपा गुलदस्ते फूल मालाएं तो पहना सकती है वह स्वागत हो चुका। तूफान की भनक लगते ही

भाजपा तो  पार्टी से निकालने का आदेश ही जारी करेगी। 

समझदारी इसी में है कि पालिका अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दे ताकि जो और तूफान से मामले आएंगे वे सारी बगिया को एकदम से लू लगा देंगे। अभी बहुत कुछ ढका हुआ पर्दे में पड़ा है। नगर पालिका में नया-नया और नया मामला सामने आए,कोई नया  मुकदमा बने उससे पहले अभी वक्त है त्यागपत्र देने का। बाद में तो देना मजबूरी होगी। त्यागपत्र देने से पहले ही बहुत सी कार्रवाई हो जाएगी।

  • जब आचरण में व्यवहार में भ्रष्ट विचार घुस जाएं तब केवल दुष्ट कार्य करने का ही मन करता है। 

👍 अध्यक्ष और लेखाकार सुनील एक विचार होकर तूफान लाने वाले भ्रष्ट काम करें और सोचें कि कुछ नहीं होगा? नौकरी के डर से कोई मुंह नहीं खोलेगा। मामले सामने भी नहीं आएंगे। कोई सवाल नहीं करेगा? लेकिन मामला सामने आ रहा है। कर्मचारी मुंह बंद क्यों रखेंगे? कर्मचारियों से कैसा सलूक किया?

पुलिस में एक मुकदमा है और नया होते देर नहीं लगती। 

  • कौन फाइलें देखेगा? किसको फाइल में देखने की फुर्सत है।  सूरतगढ़ में कौन है जो इतना रिकॉर्ड खंगालेगा? एक एक कर्मचारी से बात करेगा भ्रष्टाचार और कार्यों के बारे में खोजबीन कर लेगा? मामले दबाए जाते हैं। दबाने के लिए व्यक्ति बहुत कुछ करता है लेकिन मामले एक न एक दिन सामने आ जाते हैं।
  • ओमप्रकाश कालवा नगर पालिका अध्यक्ष जो खुद को मास्टर जी प्रसिद्ध करना चाहते थे वे एक एक मामला सामने आने से अब मास्टर जी नाम से प्रसिद्ध नहीं हो पा रहे हैं। 
  • नगर पालिका अध्यक्ष और सुनील लेखाकार के विरुद्ध जो मामले सामने आ रहे हैं बे बहुत गंभीर हैं और तूफान बनने वाले हैं।
  • हो सकता है कि पालिका अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने से यही तक बात रहे और आगे की कोई खोजबीन भी न करें। क्योंकि पद पर रहता है आदमी तब तक उसकी खोजबीन होती है। पद छोड़ने के बाद में कोई कोशिश नहीं करता।
  • ओम प्रकाश कालवा यदि इस्तीफा नहीं देते हैं तो मामले तो बर्बाद करने वाले हैं। सरकार की ओर से एक के बाद एक कार्यवाही होने मुकदमें से जब सस्पेंशन का आदेश होगा तो वह बहुत बुरा होगा।
  • सीवरेज घोटाले के सामने आने के बाद भी ओमप्रकाश कालवा लेखाकार रहे सुनील के गलत काम और अधिशासी अधिकारी रहे विजय प्रताप सिंह के भ्रष्टाचार खुल रहे हैं।

पूर्व विधायक समेत दर्जभर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन 

कांग्रेस एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुशील इंदौरा ने पदभार किया ग्रहण

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10      मई  :

कांग्रेस एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुशील इंदौरा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व विधायक मौजूद रहे। सभी ने सुशील इंदौरा को शुभकामनाएं दीं। 

हुड्डा ने इंदौरा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आलाकमान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चौधरी उदयभान के साथ पार्टी को इंदौरा के रूप में एक और मजबूत पदाधिकारी मिले हैं, जो ग़रीब, मजदूर, दलित व कमेरे वर्ग की आवाज मजबूती से उठाने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार लगातार गरीब व दलित तबके के अधिकारों पर प्रहार कर रही है। बीजेपी ने सत्ता में आते ही कांग्रेस द्वारा चलाई गई 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना के साथ, गरीब परिवारों के बच्चों को वजीफा देना बंद कर दिया। इतना ही नहीं इस सरकार ने एससी कमीशन को भी भंग कर दिया। लाखों बुजुर्गों की पेंशन और गरीब परिवारों के राशन कार्ड काट दिए गए। चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस ही गरीब और मेहनतकश तबके की हितैषी पार्टी है। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद फिर से गरीब परिवारों को तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देगी। 

इसके बाद आज दर्जनभर नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की। पटौदी से पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही आप के गुड़गांव किसान सेल के अध्यक्ष विजयपाल यादव, धानक समाज उत्थान संघ की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुग्गल और आप करनाल की महासचिव गुरविंदर कौर ने भी कांग्रेस का दामन थामा। इनके अलावा सुषमा मक्कड़, ममता मलिक, खन्नूर सिंह, इंदरजीत सिंह, विकास कपूर, जेजेपी छोड़कर सरजूमल समेत कई नेताओं ने भी काग्रेस ज्वाइन की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।

नृत्यांगन कला केन्द्र समिति द्वारा कथक नृत्य पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10      मई  :

डी ए वी कन्या विद्यालय मॉडल टाऊन यमुनानगर मे नृत्यांगन कला केन्द्र समिति द्वारा कथक नृत्य पर आधारित एक  कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवस इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य भावी पीढ़ियों को अपनी संस्कृति और संस्कार के प्रति जागरूक करना है। डी ए वी कन्या महाविधालय की पुर्व प्रधानाचार्या डॉ विभा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए नृत्यांगन कला केन्द्र समिति की सराहना की और अपनी ओर से समिति को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। नृत्यांगन कला केन्द्र की प्रेसिडेंट और सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना श्रीमति ममता त्यागी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा ताकि सभी वर्गो के बच्चों तक पहुँचा जा सके और उन्हें भी अपनी संस्कृति के बारे में जागरूक बनाया जा सके। ममता त्यागी ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री के सहयोग से ही संस्था इस कार्य को आगे बढ़ा रही है। इस सफल आयोजन के लिए ममता त्यागी ने विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमति चरणजीत कौर का भी आभार प्रकट किया।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 10 May, 2023

नशे बेचने व करने वालों की सूचना देने के लिए जारी व्टसअप हेल्पलाइन नंबर 708-708-1100, अपील- सहयोग करें आमजन  :  डीसीपी पंचकूला

  • नशे पर प्रतिबंध लगानें हेतु आमजन से सहयोग की अपील

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10      मई  :

पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार जिला में नशा बेचनें व करनें वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस विभाग की तरफ से ड्रग्स कन्ट्रोंल व्टसअप हेल्पलाईन नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है ।

जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें बताया कि जिला में नशे की रोकथाम हेतु पुलिस नें ड्रग्स कंट्रोल हेल्पलाईन नबंर 708-708-1100 (सिर्फ व्टसअप) की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति व्टसअप के माध्यम से (मैसेज, विडियो कॉल, वायस मैसेज) से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा । ताकि पचंकूला शहर में नशे पर प्रतिबंध लगाकर शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।

 इस सम्बंध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से आह्वान किया है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस द्वारा शुरू इस मुहिम में बढ़चढ़ कर सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने वालों से सख्ती से निपटा जा सके और इस पुलिस अभियान में आमजन बेखौफ होकर सूचना दें । ताकि नशा तस्करो कडी कार्यवाही करकें नशा पर पाबंधी लगाई जा सके ।

इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर में कही पर भी नशा बिक्री होते देखे या किसी प्रकार की नशे सबंधी सूचना ड्रग्स कंट्रोल हेल्पलाइन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से (मैसेज, विडियो कॉल, लिखित मैसेज, वायस मैसेज) सूचित करें । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ जल्द एक्शन होगा और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता पुर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।

ट्रैफिक पुलिस ने 324 लोगो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10      मई  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध वाहनों की पार्किग, गल्त रास्तो को उपयोग, बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट इत्यादि नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर जुर्माना किया जा रहा है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें पिछले दो दिन में 324 वाहनों के चालान किए गये है ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 103 वाहनों पर तथा नाकाबंदी करके 221 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।

पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें बताया कि जिंदगी बहुत छोटी होती है ये कब कहां खत्म हो जाए हम नहीं जानते लेकिन खुद से अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें क्योकि अक्सर लोग सड़क पर वाहन चलाते समय जल्दी के कारण यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं और परिणाम ये होता है कि सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें यातायात के नियमों की कोई परवाह ही नहीं होती है या फिर वो जान कर भी अंजान बनते हैं और ये ट्रैफिक नियम आपकी सेफ्टी सुरक्षा के लिए बनाए गये है, ताकि आप सुरक्षित रहें । इसलिए गाडी को हमेशा सामान्य गति से चलाएं और तेज रफ्तार में गाडी बिल्कूल भी ना चलाएं क्योकि अनियंत्रित होने की वजह से ही सडक हादसो को शिकार हो जाते है और गाडी को हमेशा सही रुट पर ही चलाएं किसी शार्टकट या गल्त रास्तो को प्रयोग ना करें ।

पुलिस नें जुआ खेलते 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10      मई  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें , शराब पीनें या शराब की अवैध तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की टीम नें कल दिनांक 09.05.2023 को दो अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान आकाश पुत्र यादगार सिंह वासी खडक मगोंली सेक्टर 1 पंचकूला तथा भारत लाल वर्मा पुत्र शोभनाथ वर्मा वासी बरासराय जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश के रुप में हुई। दोनो आरोपियो के पास कुल जुआ राशि 2470/- बरामद करके दोनो आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

विश्वास फाउंडेशन ने 50 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10      मई  :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज बुधवार   को टीबी से ग्रस्त मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। 25 डाइट की किट्स सेक्टर 16 पंचकूला की डिस्पेंसरी में व 25 डाइट की किट्स पुराना पंचकूला सेक्टर 1 की डिस्पेंसरी में टीबी से ग्रस्त मरीजों को डोनेट की गई। विश्वास फाउंडेशन एक साल तक हर महीने इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम कर रहा है। संस्था द्वारा डाइट देने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू की गई थी आज दसवीं बार पोषक डाइट जरूरतमंदों को दी गई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।

इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, सीएसएम ऑफिसर सरीता नरयाल, ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज और जसबीर भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई।