सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसला दिल्ली के विकास को गति प्रदान करेगा : कर्मवीर सिंह बुटर

  • लबे संघर्ष के बाद आम आदमी पार्टी की हुई ऐतिहासिक जीत : कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11       मई  :

उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के हक में बड़ा फैसला सुनाया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस फैसले को पार्टी की बड़ी जीत बताया है। इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों, कार्यशैली और स्वच्छ छवि को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाया गया फैसला आम आदमी पार्टी के हक में है और अंततः सत्य की जीत हुई है। बुटर ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अब दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी के पास अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार रहेगा तथा इस अधिकार के अंतर्गत प्रशासनिक व्यवस्था पहले से कहीं अधिक दुरुस्त होगी। कर्मवीर सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा कि चुनी गई सरकार की सलाह पर एलजी काम करेंगे। बुटर ने बताया कि एलजी द्वारा सरकार की कार्यप्रणाली में दखलंदाजी की जाती थी जिसके चलते आए दिन आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा था। कर्मवीर ने बताया कि पूर्ण अधिकार न होने के कारण आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जाते थे लेकिन इस फैसले से जहां पार्टी को काम करने में स्वतंत्रता होगी वहीं इसका सीधा लाभ दिल्ली की आम जनता को भी मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के आर्टिकल 239 एए पर भी बहुत कुछ साफ कर दिया है जिससे दिल्ली के विकास को गति प्रदान होगी।

एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने बताया कि अब तक केंद्र सरकार अपनी स्वार्थ सिद्धि के अनुसार दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था में अड़चन डाल रही थी परंतु अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार को पूर्ण अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 239 में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अधिकार हैं और यह दिल्ली के लिए विशेष रूप से जोड़ा गया है। बुटर ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद पार्टी को जीत मिली है इसके लिए दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई और पार्टी की ओर से संयोजक अरविंद केजरीवाल के जज्बे को नमन करते हैं। 

rashifal

राशिफल, 11 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 मई 2023 :

aries
मेष/aries

11 मई 2023 :

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का सबब साबित होगी। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 मई 2023 :

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 मई 2023 :

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 मई 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 मई 2023 :

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 मई 2023 :

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 मई 2023 :

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 मई 2023 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 मई 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 मई 2023 :

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 मई 2023 :

खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 मई 2023 :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। अगर आप सेमिनार और व्याख्यान आदि में शिरकत करेंगे, तो कुछ नया सीखने को मिलेगा। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 11 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11 मई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी, प्रातः काल 11.28 तक है,  

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा दोपहर 02.37 तक है, 

योगः शुभ अपराहन् काल 03.16 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37, सूर्यास्तः 06.58 बजे।

नैट ज़ीरो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पंजाब स्टेट एनर्जी एक्शन प्लान की शुरुआत  

अमृतसर को सोलर सिटी के तौर पर किया जाएगा विकसित  
अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत ए. वेणू प्रसाद ने सभी विभागों की दफ़्तरी इमारतों को सौर ऊर्जा पर तबदील करने के लिए आगे आने के लिए कहा  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के नेतृत्व वाले पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग द्वारा आज पंजाब स्टेट एनर्जी एक्शन प्लान लॉन्च किया गया है, जिससे इमारतों, उद्योगों, नगर पालिकाओं, कृषि, परिवहन और अन्य क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता को सुनिश्चित बनाया जा सके। इस एक्शन प्लान का उद्देश्य राज्य के विभागों/ एजेंसियों की सबसे टिकाऊ, दीर्घकालिक और अंतर क्षेत्रीय नवीकरणीय/स्वच्छ ऊर्जा योजना को अपनाने में सहायता करना है।  
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग ए. वेणु प्रसाद, अध्यक्ष पेडा एच.एस. हंसपाल और इंडो-जर्मन एनर्जी प्रोग्राम जी.आई.ज़ैड. के प्रमुख डॉ. विनफ्राईड डैम द्वारा राज्य के लिए अमृतसर स्मार्ट सिटी पोर्टल और रिन्यूएबल परचेज ऑब्लिगेशन (आर.पी.ओ.) पोर्टल के साथ डिसीजन सपोर्ट टूल (डी.एस.टी.) भी लॉन्च किया गया।  
 ए. वेणु प्रसाद ने कहा कि अमृतसर को सोलर सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टेट एनर्जी एक्शन प्लान हरेक सैक्टर जैसे कि कृषि, बिजली, नवीकरणीय, सी.बी.जी., नगर पालिकाओं, परिवहन, इमारतों और उद्योगों में नैट ज़ीरो लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। पेडा द्वारा 20 से अधिक विभागों/संस्थाओं के सलाहकारों की तजुर्बेकार टीम और प्रतिनिधियों की मदद के साथ तकनीकी सहायता लेने के लिए जर्मन के आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय से फंड प्राप्त जी.आई.ज़ैड. के आई.जी.ई.एन. एक्सेस टू एनर्जी प्रोग्राम के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
इस एक्शन प्लान को तेज़ी से लागू करने और इसकी प्रगति की तिमाही आधार पर समीक्षा करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए उन्होंने बिजली क्षेत्र को डीकार्बोनाईज़ (कार्बन मुक्त) करने के लिए सभी विभागों को अपने दफ़्तरों की इमारतों को सोलर पैनलों से लैस करने सम्बन्धी कदम उठाने के लिए कहा, जिससे उनके बिजली के उपभोग सम्बन्धी खर्चों को 25 फीसदी से 30 फीसदी तक घटाने में मदद मिलेगी।  
पेडा के अध्यक्ष एच.एस. हंसपाल ने कहा कि पेडा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 को लागू करने के लिए पंजाब सरकार की डैज़ीगनेटिड एजेंसी है और पेडा का उद्देश्य 2070 तक नैट ज़ीरो लक्ष्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने बी.ई.ई. द्वारा राज्य स्तर पर राज्य ऊर्जा दक्षता कार्य योजना (एसईएपी) तैयार किए जाने का भी जिक़्र किया। पंजाब ने स्टेट एनर्जी विजऩ 2047 भी तैयार किया है।  
इस विलक्षण प्लान को तैयार करने के लिए पेडा के प्रयासों की सराहना करते हुए इंडो-जर्मन एनर्जी प्रोग्राम जी.आई.ज़ैड. के प्रमुख डॉ. विनफ्राईड डैम ने नैट ज़ीरो लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए लम्बे समय की एनर्जी प्लानिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राज्य के सभी सरकारी विभागों और नागरिकों की भूमिका पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने विभिन्न यूरोपीय देशों की उदाहरणें साझा करने के साथ-साथ अपनी आर्थिकता को डीकार्बोनाईज़ करने, जिसके लिए ज़्यादातर मुल्कों द्वारा 2050 तक और जर्मनी द्वारा 2045 तक का लक्ष्य रखा गया है, के लिए उनकी क्षेत्रीय पहलों के बारे में भी जानकारी दी।  
सभी भागीदारों का स्वागत करते हुए पेडा के डायरैक्टर श्री एम.पी. सिंह ने स्टेट एनर्जी एक्शन प्लान और ऑनलाइन डिसीजन सपोर्ट टूल के बारे में जानकारी दी, जिसका प्रयोग करते हुए सभी सम्बन्धित विभाग राज्य के लिए कोई भी बड़े विकास लक्ष्य निर्धारित करने से पहले डेटा आधारित विकास योजनाएँ तैयार करते हैं।  
इस बैठक में प्रमुख सचिव बिजली विभाग तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव आवास निर्माण एवं शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा, गमाडा के मुख्य प्रशासक अमनदीप बांसल और चीफ़ टाऊन प्लानर पंजाब पंकज बावा, सीनियर सलाहकार जी.आई.ज़ैड. इंडिया निधि सरीन, पेडा के ज्वाइंट डायरैक्टर कुलबीर सिंह संधू के अलावा परिवहन, लोक निर्माण, तकनीकी शिक्षा, निवेश प्रोत्साहन, कौशल विकास, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

ब्लू स्टार लिमिटेड ने 2023 के लिए लॉन्च की रूम एसी की बेस्ट-इन-क्लास अफोर्डेबल  नई रेंज

चंडीगढ़ 10 मई, 2023 इस गर्मी के मौसम के लिए ब्लू स्टार लिमिटेड ने आज एसी की एक नई व्यापक रेंज का अनावरण किया, जिसमें ‘बेस्ट-इन-क्लास अफोर्डेबल’ रेंज के साथ-साथ ‘फ्लैगशिप प्रीमियम’ रेंज भी शामिल है। कंपनी ने हर ग्राहक वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन्वर्टर, फिक्स्ड स्पीड और विंडो एसी जैसे अलग-अलग वैरिएंट में और अलग-अलग मूल्य स्तरों पर लगभग 75 मॉडल लॉन्च किए हैं।

कंपनी की नई रेंज में 0.8 टीआर से लेकर 2 टीआर तक की विभिन्न कूलिंग क्षमता वाले थ्री-स्टार, फोर-स्टार और फाइव-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एयर कंडीशनर शामिल हैं और 29,990 रुपये से शुरू होने वाली आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं।

चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फरन्स में ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन ने कहा, “हम आत्मनिर्भरता पर जोर देने और केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम का लाभ उठाने के साथ सरकार की मेक इन इंडिया नीति के अनुरूप श्री सिटी में ब्लू स्टार क्लाइमेटटेक लिमिटेड की नई स्वचालित और स्मार्ट प्लांट का आरंभ होने की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी होती हैं। यह परियोजना ब्लू स्टार को विशेष रूप से टियर 2, 3, 4 और 5 शहरों के साथ-साथ टियर 1 शहरों में रूम एसी श्रेणी में और वृद्धि हासिल करने में मदद करेगी, जिससे कंपनी और प्लांट के बीच एकदम सही तालमेल बनेगा। वितरण नेटवर्क, अनुसंधान और विकास (आर एण्ड डी) के साथ साथ क्षमता निर्माण और ब्रांड निर्माण में अधिक से अधिक निवेश करना ब्लू स्टार आगे भी जारी रखेगा। इससे कंपनी ग्राहकों के लिए सबसे अच्छे रूम एसी लाने में सक्षम होगी। 2023 के लिए रूम एसी की हमारी नई रेंज इस दिशा में हमारे उद्देश्य को और सक्षम करता है।”

नई रेंज में कई ग्राहक उन्मुख सुविधाएं और विशेषताएं हैं। इनमें तेजी से कूलिंग के लिए ‘टर्बो कूल’, कूलिंग क्षमता को ऊपर या नीचे की ओर बदलने के लिए कन्वर्टिबल फाइव-इन-कूलिंग, क्वायल जंग और लीकेज को रोकने के लिए आईडीयू और ओडीयू के लिए नैनोब्लू प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी और हाइड्रोफिलिक ब्लू फिन कोटिंग और डिवाइस के लंबे जीवन के लिए साथ साथ ऊर्जा बचाने के लिए इको-मोड भी शामिल हैं । नई रेंज में कम्फर्ट स्लीप सुविधा जैसी विशेषताएं हैं जो एसी उपयोगकर्ता को रात में आरामदायक महसूस कराने के लिए स्वचालित रूप से एसी के तापमान को नियंत्रित करती हैं और ऊर्जा की बचत करती हैं। समान वायु प्रवाह के लिए चार-तरफ़ा स्विंग और दोष निदान के लिए स्व निदान सुविधा नए मॉडेल मे शामिल है । इसके अलावा, इन नए एसी में पीसीबी को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए धातु के आवरण को शामिल किया गया है।

जेल से बाहर आए लोगों पर रखी जाए पैनी नजर : एडीजीपी श्रीकांत जाधव

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में हिसार मंडल के पांचो जिलों में संपत्ति विरुद्ध अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदी बारे रिपोर्ट तलब कर समीक्षा की गई । इस दिशा मे मंडल पुलिस ने छापेमारी करते हुए संपत्ति विरुद्ध अपराधों में वांछित 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 64500 रुपये की धनराशि बरामद की गई । हिसार मंडल में 16 अपराधियों की फाइल तैयार की गई । मंडल पुलिस ने स्नेचिंग, लुट, डकैती, किडनैपिंग, फिरौती के मामले में सजा काट चुके अथवा जमानत पर आये मंडल के 109 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी गतिविधियां व दिनचर्या की जानकारी ली। पुलिस महानिदेशक के आदेशों की अनुपालना में हिसार मंडल मे संम्पत्ति विरूद्ध अपराधों में वांछित अपराधियों व उनके नेटवर्क का पर्दाफाश कर उन्हें काबू करने के लिए मंडल पुलिस का यह विशेष अभियान 1 मई से शुरू किया गया है। एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किये है । एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा, हिसार मंडल में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएं रखने व अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई के लिये मंडल पुलिस द्वारा प्रत्येक माह स्पेशल अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने हिसार मंडल के उन सभी लोगों पर पैनी नजर रखने को कहा जो अपनी सजा काट चुके या जमानत पर आए हुए है, पुलिस अधीक्षकों को कहा है जेल काट चुके अथवा जमानत पर आए लोगों को सही मार्गदर्शन की भी जरूरत है ताकि उन्हें मुख्यधारा में जोड़ कर समाज हितैषी कार्यो में लगाया जा सके, इस संदर्भ मे भी पालना सुनिश्चित करने को कहा ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने ई-अधिगम क्लस्टर लेवल के तीसरे दिन ट्रेनिंग स्थलों का किया निरीक्षण

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

ई-अधिगम क्लस्टर लेवल ट्रेनिंग के तीसरे दिन बुधवार को जिले के विभिन्न 6 स्कूल पीएम श्री मॉडल स्कूल गंगवा में 56, गर्ल्स स्कूल गंगवा में 51, मॉडल संस्कृति स्कूल जहाजपुल में 41, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन में 47, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पटेल नगर में 51 तथा खंड बास के पीएम श्री मॉडल स्कूल भाटोल खरकड़ा में 44 अध्यापकों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने गंगवा तथा मॉडल टाउन स्कूल का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्यापकों से ट्रेनिंग के बारे में फीडबैक भी लिया। ट्रेनिंग से सभी अध्यापक संतुष्ट नजर आए। इस दौरान अध्यापकों ने कहा कि ट्रेनिंग से उन्हें टैब संचालन में काफी मदद मिलेगी। इस दौरान अध्यापकों ने टेबलेट पर बच्चों को कैसे टेस्ट देना है, कैसे गृहकार्य देना है, किस प्रकार टैब पर बच्चों की शंकाओं का समाधान करना है, ये सब सीखा।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 3 दिनों में विभिन्न खण्डों के लगभग 592 अध्यापकों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उन्होंने सभी अध्यापकों को कहा कि वे स्कूल जाकर बच्चों को टैब संचालन की ट्रेनिंग दे, जिससे जिले में ई-अधिगम के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जिला गणित विशेषज्ञ संदीप सिन्धु ने कहा सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी प्रतिदिन टैब स्कूल लेकर आएं तथा विभाग द्वारा तय मापदंडों के अनुसार उसका प्रयोग करें। ट्रेनिंग के दौरान अलग-अलग स्कूलों में डीआईईटी मात्रश्याम से बलबीर पुनिया, रजत बामल, अनिल बुरा, अजय लोहान ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे।

खिलाडिय़ों के समर्थन में हजारों किसान व मजदूर 12 को जंतर-मंतर जाएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

किसान सभा से जुड़े बड़ी संख्या में किसान 12 मई को जंतर-मंतर पर खिलाडिय़ों के चल रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिये जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचेंगे। जिला सचिव सतबीर धायल व रमेश मिरकां ने बताया कि किसान सभा की बैठक प्रधान शमशेर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि संयुक्त किसान मोर्चा की गत दिवस हुई बैठक में लिये गये फैसले अनुसार 12 मई को हमारी बेटियों के आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने के लिये व उन्हें न्याय दिलाने के लिये हजारों किसान व मजदूर धरनास्थल जंतर-मंतर पर जाएंगे। बैठक में मिल गेट पर रोड बनाने, आजाद नगर में अस्पताल बनाने व तलवंडी राणा में सडक़ बनाने की मांग को लेकर चल रहे धरनों का समर्थन करते हुए कहा कि जरुरत पड़ी तो किसान सभा भी इन आंदोलनों में कूद पड़ेगी व निर्णायक लड़ाई लडऩे का काम करेगी।         किसान सभा ने फैसला लिया कि आदमपुर से प्रधान अनिल बैंदा व कपूर सिंह, हिसार तहसील से प्रधान सूबेसिंह बूरा व रमेश मिरकां, बरवाला से मा. महेन्द्र सिंह पूनिया, बालसमंद से कृष्ण गावड़, उकलाना से दयानंद ढुकिया के नेतृत्व में किसान सभा के जत्थे दिल्ली जाएंगे। बैठक को बलबीर नम्बरदार पाबड़ा, सतबीर रुहिल, बलराज, सज्जन कालीरावण, दिनेश सिवाच, वेद गोदारा, राकेश ठाकन, हनुंमान जौहर, रामानंद यादव, मा. ओमप्रकाश सैनी, आनंद देव सांगवान आदि ने संबोधित किया।

मानव समर्पण संस्था द्वारा युवाओं को अध्यात्म से जोडऩे का प्रयास

मोबाइल का प्रयोग सीमित रखो व रिश्तों का सम्मान करो : स्वामी बालकिशन तीर्थ

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

मानव समर्पण एक पहल एहसास की संस्था द्वारा स्वामी बालकिशन तीर्थ के सान्निध्य में आज बच्चों व युवाओं में जागरुकता लाने के लिये एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व युवाओं को आध्यात्म से जोडऩा एवं प्रेरित करना है जिससे कि युवा भटके नहीं। पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मदर शारदा कान्वेंट स्कूल (ढंडूर बीड़) से किया गया। स्वामी बालकिशन तीर्थ ने बच्चों को अपने आशीर्वचन में बताया कि माता-पिता का सम्मान करो। उनकी डांट को सकारात्मकता से लेकर जीवन को सफल बनाओ। आज के युग में तकनीक का प्रयोग तकनीक तक करो, उसके आदि मत बनो। स्वामी बालकिशन तीर्थ ने कहा कि मोबाइल का प्रयोग सीमित रखो। रिश्तों का सम्मान करो। स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने अनुशासन में बैठकर स्वामी बालकिशन तीर्थ की बातों को बहुत ध्यान से सुना च उन पर अमल करने का संकल्प लिया।         संस्था अध्यक्ष अनिल कुकरेजा ने कहा कि संस्था युवाओं में जागरूकता लाने एवं संस्कारों को बढ़ाने का कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी। स्वामी बालकिशन तीर्थ के आशीर्वाद से यह प्रयास अभियान बन जाएगा। विद्यालय प्रिंसिपल कुलदीप ने कहा कि विद्यालय बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की नींव तैयार कर रहा है। मानव समर्पण संस्था के इस प्रयास का उन्होंने हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम को महेंद्र खोवाल, अनिल वर्मा, सुरेश सैनी व अशोक सिंधवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल कुलदीप, गुलशन व हन्शा आदि ने स्वामी बालकिशन तीर्थ को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

 शोध छात्रा ममता बुल्ला को भौतिकी विषय में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मिला सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार को 2डी नैनो पदार्थ संबंधित सेंसर को लेकर एक अनुसंधान परियोजना की स्वीकृति मिली है। दिल्ली के अंतर विश्वविद्यालय विवरण केंद्र आईयूएसी द्वारा यह स्वीकृति दी गई है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि परियोजना के तहत बनाए जाने वाले गैस सेंसर की मदद से कृषि के क्षेत्र से उत्पन्न विभिन्न हानिकारक गैसे मिथेन, कार्बन-डाइक्साइड, कार्बन मोनोक्साइड आदि को मापने एवं पर्यावरण सरंक्षण की निरंतर निगरानी के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भौतिकी विभाग की शोध छात्रा ममता बुल्ला को भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में पीएचडी स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार राजस्थान के पिलानी शहर में बी.के. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में दो दिवसीय रीसेंट एडवांसमेंट इन मैथमेटिकल एंड अलाइड साइंस आरएएमएएस-2023 विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। इन दोनों उपलब्धियों पर कुलपति ने भौतिकी विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रीटा दहिया, सहायक प्राध्यापक विनय कुमार व शोध छात्रा ममता बुल्ला को बधाई दी। इसके अलावा मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने सभी का हौसला आफजाई की।भौतिकी विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रीटा दहिया ने बताया कि वर्तमान में फसल अवशेष जलाने से मुख्यत: मिथेन, कार्बन डाईक्साइड, कार्बन मोनोक्साइड आदि जैसी हानिकारक गैसें निकलती है, जोकि वायु प्रदूषण के साथ-साथ ग्लोबल वॉर्मिंग, मानव स्वास्थ्य सहित पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। उन्होंने बताया वर्तमान समय में कृषि के क्षेत्र में इन हानिकारक गैसों की मात्रा मापने के पर्याप्त यंत्र उपलब्ध नहीं है, जोकि चिंता का विषय है।सहायक प्राध्यापक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि परियोजना के तहत बनाए जाने वाले गैस सेंसर की मदद से हानिकारक गैसों को मापा जा सकेगा ताकि स्वास्थ्य व पर्यावरण संबंधित चुनौतियों का हल निकाला जा सकेगा।