Rashifal

राशिफल, 15 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 मई 2023 :

aries
मेष/aries

15 मई 2023 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 मई : 2023

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 मई : 2023

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 मई : 2023

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 मई : 2023

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 मई : 2023

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 मई : 2023

जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 मई : 2023

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 मई : 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 मई : 2023

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 मई : 2023

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 मई : 2023

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 मई 2023 :

Apara Ekadashi 2023: कब पड़ेगी अपरा एकादशी, इस दिन भूलवश भी नहीं करने चाहिए  ये काम | Apara Ekadashi 2023 date time and shubh muhurat know what not to  do on Ekadashi | TV9 Bharatvarsh
अपरा एकादशी व्रत

नोटः आज अपरा एकादशी व्रत है। अपरा एकादशी व्रत से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती हैं। साथ ही सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वैसे तो प्रत्येक एकादशी का अपना महत्व होता है लेकिन अपरा एकादशी विशेष रूप से शुभ और लाभकारी मानी जाती है। पद्मपुराण में बताया गया है कि इस एकादशी के व्रत से व्यक्ति को वर्तमान जीवन में चली आ रही आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है। अगले जन्म में व्यक्ति धनवान कुल में जन्म लेता है और अपार धन का उपभोग करता है। शास्त्रों में बताया गया है कि परनिंदा, झूठ, ठगी, छल ऐसे पाप हैं, जिनके कारण व्यक्ति को नर्क में जाना पड़ता है। इस एकादशी के व्रत से इन पापों के प्रभाव में कमी आती है और व्यक्ति नर्क की यातना भोगने से बच जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रिः काल 01.04 तक है,  

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः 09.08 तक है, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 01.29 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.34, सूर्यास्तः 07.01 बजे।

क्या कोई पुलिस लाइन कालोनी को  अवैध कब्जों  से मुक्त करवा पाएगा  

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 13  मई  :

अगर आप चंडीगढ़ में किसी मकान, दुकान में थोङी सी तब्दीली कर लेते हो तो चंडीगढ़ का अतिक्रमण हटाओ दस्ता दल बल के साथ पहुंच कर आपके अवैध निर्माण को तहस नहस कर देता है  ?? समझ से परे है कि एक आम नागरिक अवैध निर्माण करें तो कानून का उलंघन अगर सरकारी मुलाजिम करें तो चलने दो  ?? यही सब हो रहा हैं चनङीगढ पुलिस प्रशासन की कालोनी सैक्टर 26 में ??

पुलिस कालोनी सेक्टर 26 में जो सरकारी मकान मुलाजिमों को एलाट किये गए हैं ,उनके नक़्शे ही बदलें जा रहे हैं कोई टु से थ्री रूम बना रहा है कोई थ्री से फोर रूम बना रहा है , कोई चार दीवारी तोड़  कर फुटपाथ पे से  दरवाज़े निकाल रहा कोई पार्क में दरवाज़े निकाल रहा है?? ख़ास कर ग्राउंड फ़्लोर वाले ने तो अंत ही मचा रखी है , अवैध निर्माण हो रहे हैं जी किसी की धूप , किसी की हवा रोकी जा रही हैं कोई ध्यान नहीं देता जैसे खिड़कियाँ तोड़ीं जा रहीं हैं अलमारियों को तोड़ा जा रहा है अलग से लैटरीन बाथरूम बनवाये जा रहे हैं , जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला काम है जी ??

क्वार्टर ब्रांच की लापरवाही है जब मुलाजिमों को Allotment letter issue करते हैं तब उसके साथ Conditions of Allotment भी होता है उसमें साफ़ लिखा हुआ है कि सरकारी मकान की तोड़फोड़ नहीं करनीं लेकिन फिर भी तोड़फोड़ पुरज़ोर हो रही है ??  यह कैसा क़ानून है क्या Allotmant कमेटी की कोई ड्यूटी नहीं बनती चैक करने की ?? केयर टेकर की  क्या ड्यूटी है ??  जैसे #539 B,# 536 A कितने वर्षों से ख़ाली पड़े हैं इन के हालात कितने ख़राब है इनकी ही लापरवाही है ? बहुत से मकानों के ताले ही तोड़ने पड़े क्योंकि चाबी ही नहीं लगी , ना ही कोई एलाट होने के बाद देखने आता है ,ओर ना ही मकान ख़ाली करने के बाद देखने आते जब मकान को ख़ाली करते हैं तब इतनी ख़स्ता हालत में छोड़कर जाते हैं जब दुसरे मुलाजिम को एलाट होता तो उस को मकान के हालात देखकर कैंसल करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता है , सरकारी मकानों की एक ईंट भी इधर-उधर नहीं कर सकते यहाँ पर मुलाजिम अपनी मनमर्ज़ी चला रहे हैं ?? 

लाखों रुपये ख़र्च कर रहे हैं मुलाजिम सरकारी मकानों पर जैसे अपनी पुश्तैनी जायदाद हो अब मकान छोड़कर जातें है फिर जिसको एलाट होता हैं , उससे पैसे माँगते हैं या फिर अपने किसी चहेते को म्यूचुअल करवा देते हैं , मुलाजिमों को मकान एलाट होने के बाद 15 दिन का समय दिया जाता है मकान को तैयार करवाने का !! सर जी मुलाजिम ड्यूटी करें कि मकान की मरम्मत करवायें पुरा समान भी नहीं मिलता ठीक करवाने के लिए ,  किसी मकान की खिङकी  ग़ायब किसी का दरवाज़ा, किसी की ग्रिल ग़ायब ??  हमें # 532B ,2014 में एलाट हुआ था तब उसकी एक कमरे ओर रसोई की खिड़की की ग्रिल ग़ायब थी जो कि अब तक नहीं लगी ??  क्या ऐसा नहीं हो सकता कि पुलिस विभाग की तरफ़ से पुलिस मुलाजिमों को क्वार्टर फ़ाइनल तैयार करवा कर हैड ओवर करना चाहिए ? इस तरह मुलाजिमों को भी फ़ायदा मिलेगा और मकानों की तोड़फोड़ भी नहीं होगी सरकारी मकानों के हालात अच्छे हो जाएँगे कोई भी मुलाजिम मनमानी  नहीं कर पाएँगे ?? इस विषय में कई बार यहाँ के लोगों ने डीजीपी को पत्र भी लिखा है लेकिन अब तक ना ही पुलिस प्रशासन का और ना ही चनङीगढ प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ दस्ते का ही ध्यान इस और गया है  ??

क्षेत्रवासी मुस्तैदी के साथ रखें मिलगेट रोड निर्माण की निगरानी

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

हिसार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने शनिवार को पीडब्यूडी बीएंडआर मॉनटरिंग कमेटी के चेयरमैन एवं पार्षद डॉ उमेद खन्ना के साथ मिलकर मिलगेट रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि कहीं से खबर आ रही थी कि केवल उनका अनशन व धरना खत्म कराने के लिए एक दिन के लिए रोड निर्माण कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो कार्य पूरी प्रगति पर था। उन्होंने इसके लिए कमेटी चेयरमैन डॉ खन्ना का भी आभार व्यक्त किया। डॉ खन्ना ने समिति सदस्यों व क्षेत्रवासियों से भी आह्वान किया कि वे इस कार्य को अपनी देखरेख में कराएं और मुस्तैदी के साथ इसकी निगरानी रखें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर समिति जयभगवान ग्रेवाल, रामकुमार खनगवाल, ओमप्रकाश भ्याणा व बलवान जाखड़ सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।

कर्नाटक की जनता ने भाजपा व वैमनस्य फैलाने वाले दलों को आइना दिखाया : वजीर पूनिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट

  हिसार/पवन सैनी

 वरिष्ठ कांग्रेस नेताा वजीर सिंह पूनिया ने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा की धर्म व सम्प्रदाय की राजनीति को आइना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के साथ ही अब देशभर से भाजपा के पतन की शुरूआत हो चुकी है आगामी समय में हरियाणा सहित देशभर से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए जनता अब पूरी तरह से तैयार है।कर्नाटक की जीत के बाद जारी बयान में कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा के भ्रष्टाचार व जरूरी मुद्दों पर बातें की लेकिन भाजपा ने धर्म व देवताओं के नाम पर अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने का प्रयास किया जो विफल हो गया। 

पार्टी की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस भवन में ढोल बजा कर व लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ड एन सैनी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वजीर सिंह पुनिया अनिल मान, हरपाल सिंह बूरा, भूपेंद्र गंगवा, रामनिवास राड़ा, कर्ण सिंह रानोलिया, अश्विनी शर्मा, शैलेश वर्मा, छत्रपाल सोनी, दलजीत पंघाल, तेजवीर पुनिया, सुबे सिंह पहलवान, सुखबीर डूडी, चंद्रभान काजला, महावीर जांगड़ा ओम प्रकाश बजाज, अमर गुप्ता, ईश्वर मोर, विक्टर डेबिट, सोनू लंकेश, मनोज टाक, निरंजन गोयल, सुरेश मय्यड़, राधा कृष्ण नारंग आदि मौजूद थे। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत जनता व सच्चाई की जीत है जबकि भाजपा सरकार से देश व प्रदेश का हर नागरिक दुखी है। आज देश व प्रदेश में बेहताशा महंगाई व बेरोजगारी से जनता बेहद दुखी है। सरकार महंगाई से राहत देने की बजाएं जनता पर लगातार टैक्सों का बोझ डालकर महंगाई को ओर बढ़ा रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा पार्टी 2014 में व्यादा करती थी हमारी सरकार आने पर 35 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल, डीजल देंगे व 250 रूपए रसोई गैस सिलेंडर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। भाजपा सरकार की सभी घोषणाएं जुल्मा सिद्ध हुआ है। आज रसोई गैस 1150 रूपए हो गया है। पेट्रोल 100 रूपए प्रति लीटर तक करके सरकार ने जनता की जेबों में ढाका डालने का काम किया। बजरंग गर्ग ने कहा की भाजपा सरकार देश व प्रदेश में भाईचारा खराब करने में लगी हुई है। भाजपा पार्टी भाई को भाई से लड़ाने, हिंदू-मुस्लिम करने, मंदिर-मस्जिद का नारा देकर जनता को बार-बार मुद्दों से भड़काने का काम कर रही है। देश की जनता भाजपा सरकार के धोखे में आने वाली नहीं है। देश व प्रदेश की जनता ने केंद्र व हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। केंद्र व हरियाणा में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा जाने वाली है देश व प्रदेश में कांग्रेस आने वाली है।

भाजपा की अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में हुआ मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रंट 


हिसार/पवन सैनी

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हिसार में अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने की। प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू व जिला प्रभारी मनीष ग्रोवर इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे और मार्गदर्शन किया। जिला हिसार की सातों विधानसभाओं से शक्ति केन्द्र प्रमुख, पालक व प्रभारी इस कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में हुआ।दो सत्रों में हुुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, मेयर गौतम सरदाना, श्रीनिवास गोयल, प्रदेश मंत्री सरोज सिहाग, आशा खेदड़ शक्ति केन्द्र प्रमुा के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में अपनी बात रखी।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यशाला में जिले की सातों विधानसभाओं के शक्ति केन्द्र प्रमुखों को चुनाव से जुड़ी जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपरोक्त के अलावा महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया व प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नारंग, रणधीर पनिहार, प्रवीण जैन, गायत्री यादव, कीर्ति सिंह, महाबीर प्रसाद, अजय सिंधु सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और हम चुनावी मोड में है। भाजपा हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है क्योंकि भाजपा अन्य पार्टियों की तरह नहीं है चुनाव जीतने के बाद घर बैठ जाए। अपने मजबूत संगठन के दम पर भाजपा हर समय कार्यशील रहती है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव नजदीक है और हमें उसी हिसाब से तैयार रहना है। हमें अपना बूथ सशक्त बनाना है क्योंकि हमारा बूथ मजबूत होगा तो जीत से कोई नहीं रोक सकता। 

यूनिक हाई स्कूल में मनाया मातृ दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

यूनिक हाई स्कूल हांसी में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियो और उनकी माताओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिसमे बैलून रेस, चेयर गेम और डांस में बच्चों और माताओं ने आनंद उठाया। इन प्रतियोगिताओं में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों और उनकी माताओ ने मदर्स डे पर अपने बच्चों के साथ डांस कर सबका मन मोह लिया । प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए योगिता , जोया , नमन, भव्य, तनुष, प्रशांत की माताओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिग्नेश, लक्ष्य, भव्य, मोक्ष, राघव, यशवी, काशिश, रुद्र ,भव्या, गरिमा, मनन, गर्वदीप, शिवांश व हिमांशु आदि की माताओ ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या गीता दुबे ने बताया कि इन गतिविधियों से बच्चे और माता का रिश्ता मजबूत होता हैं और हमें ऐसी गतिविधियां अपने बच्चों के साथ करते रहना चाहिये। इस अवसर पर शीतल, आशा, रेखा, ज्योति, मुस्कान, रेखा,पूजा व अध्यापक गण मौजूद रहे ।

कट्टरपंथी एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल पाली मेरी हत्या करवाना चाहता है : वीरेश शांडिल्य

  • पाली गुरु घर में कोई भी गंभीर आरोप लगाकर करवा सकता है हत्या , भड़काऊ भाषण देने पर दी पाली की शिकायत : शांडिल्य
  • जून 2018 में भी हत्या की साज़िश रच कट्टरपंथी एवं भिंडरावाला समर्थक पाली व दर्जनों लोग कर चुके है दफ्तर पर हमला : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 13        मई  :

शनिवार को खालिस्तानी एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को गुरुद्वारा मंजी साहिब में सिरोपा देने पर व उनके द्वारा गुरुद्वारा में स्पीच देने पर विरोध जताया और भड़काऊ बयान देकर अंबाला का माहौल ख़राब करने की साज़िश रची और आयोजकों को भी उनके कार्यक्रम गुरुद्वारा में बंद करवाने की धमकी दे डाली जिस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जहां उन्हें खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक, बब्बर खालसा के आतंकी, अमृतपाल सिंह समर्थक मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं वहीं अम्बाला के खालिस्तान एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली मीडिया में भड़काऊ ब्यानबाजी कर अम्बाला सहित हरियाणा के किसी भी गुरुद्वारा में उनकी हत्या की साजिश रच व रचवा सकता है । एटीएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा शिकायत देकर कहा कि शनिवार को कट्टरपंथी व भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने एक बार फिर जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों को उनके खिलाफ भड़काकर उनके खिलाफ बड़ा हमला करवाने की साजिश शुरू कर दी है । उन्होंने कहा पाली ने ऐसा पहली बार नही किया 6 जून 2018 को भी हरपाल पाली ने जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों के साथ आकर उनके दफ़्तर को जला दिया था यहीं नही नौंवे गुरु तेग बहादुर जी के अम्बाला शहर स्थित गुरुद्वारा में भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों के बीच हरपाल पाली के समर्थकों ने यह बयान दिया था हमने इंदिरा गांधी नहीं बख्शी वीरेश शांडिल्य क्या चीज है । वीरेश शांडिल्य ने कहा पाली हिन्दू-सिख भाईचारे के लिए बहुत बड़ा खतरा है । उन्होंने कहा पाली द्वारा भड़काऊ बयानबाजी कर कट्टरपंथियों को उनकी हत्या करने पर विवश करने पर पाली पर मुकदमा दर्ज किया जाए । शांडिल्य ने उस बयान की सीडी भी एसपी अम्बाला को भेजी जो हरपाल पाली ने इंटरव्यू में कहे ।

शांडिल्य ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि हरपाल पाली उनके गुरुद्वारा में जाने पर ऐसे बयान दे रहा है जैसे गुरुद्वारा उसकी जागीर हो । उन्होंने एसपी को लिखे पत्र में चिंता व्यक्त की कि पाली कट्टरपंथियों व भिंडरावाला समर्थको को भड़काकर गुरुद्वारा में जब वह जाते है उस समय कोई भी झूठा आरोप लगाकर उनकी हत्या करवा सकता है । शांडिल्य ने कहा वह दस गुरुओं व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सोच पर पहरा सदैव देते रहेंगे और खालिस्तान के खिलाफ भी खून अंतिम कतरे तक उनकी मुहिम जारी रहेगी

वीरेश शांडिल्य ने कहा उन्हें गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल के प्रमुख करनैल सिंह गरीब ने एक समागम में मंजी साहिब गुरुद्वारा में सिरोपा देकर सम्मानित किया और वहीं उन्होंने संगत को सम्बोधित भी किया जिसके बाद हरपाल पाली व अन्य कट्टरपंथी उनके ऊपर हमला करवाने की फिराक में घूम रहे है । उन्होंने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह से मांग की इस पर कार्रवाई की जाए और पूछा कि हरपाल पाली को क्या अधिकार है जो उन्हें सिरोपा मिलने से रोके और गुरुद्वारा में बोलने से रोके । शांडिल्य ने कहा पाली हिन्दू सिख भाईचारे पर अम्बाला में कलंक है । उन्होंने कहा कि 6 जून 2018 को जो उनकी हत्या की साजिश के लिए जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक उनके दफ्तर पर आए थे तो उन्होंने उनका दफ़्तर जला दिया था जिस मामले में पाली सहित 2 दर्जन कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया था जो केस अम्बाला की सीजेएम कोर्ट में 8 जून 2023 के लिए विचाराधीन है । शांडिल्य ने कहा कि हिन्दू-सिख भाईचारे से प्यार करने वाले व गुरु ग्रंथ साहिब की सोच पर चलने वाला कोई भी सिख पाली के साथ नही है । उन्होंने कहा जो उन्होंने मंजी साहिब गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र हजूरी में संबोधन दिया जिसमें गुरु तेग बहादुर जी के लिए व सनातन धर्म के लिए सिख गुरुओं द्वारा कुर्बानी पर उन्होंने विचार रखे थे पाली उसे पूरे सिख समाज को दिखाएं ताकि समाज को उसकी औकात का पता चल सकें कि वह माहौल बिगाड़ने के लिए उनपर बयानबाजी करता है ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 13 May, 2023

क्राईम ब्रांच नें हेरोइन तस्करी में 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ 8 ग्राम हेरोइन सहित दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान पंकज कौशल पुत्र स्व. पवन कुमार वासी पुराना पंचकूला तथा सन्नी पुत्र बलैत राम वासी खडक मगोंली पुराना पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.05.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए पुराना पंचकूला माजरी चौंक की तरफ मौजूद थी तभी शाम के करीब 4.40 पीएम पर गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित पकंज कौशल जो कि पंचकूला में नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें गस्त पडताल करते हुए खडक मगोंली के पास से एक सदिग्ध व्यकित आता दिखाई दिया जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पंकज कौशल वासी पुराना पंचकूला बतलाया जिस व्यकित पर सदेंह होने पर व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की गई ।

जिस व्यकित से नशीला पदार्थ रखनें हेतु लाईंसेस परमिट बारे पुछताछ की गई जिस बारे व्यकित कोई लाईंसेस पेश नही कर सका जिस व्यकित से पुछताछ की गई जिस व्यकित नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ अन्य व्यकित सन्नी वासी खडक मगोंली से खरीदा है जिस व्यकित को भी क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें आज गिरफ्तार करके दोनो आरोपियो को पेश अदालत किया गया है ।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, सूचना देनें हेतु व्टसअप नम्बर जारी

  • सार्वजनिक स्थान पर गाडियों में बैठकर शराब का सेवन करनें वालों पर भी होगी कार्रवाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के मार्गदर्शन में शहर में सार्वजनिक स्थान पर या खुले में शराब पीनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान (15.05.2023 से 21.05.2023) चलाया गया है जिस विशेष अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर, पार्किग में वाहन खडा करके गाडियों में, पार्क में, सडक इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी । जिस विशेष अभियान के तहत सभी थाना व चौकी प्रभारी अपनें- अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार गस्त करके विशेष निगरानी करके सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों पर हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत सख्त करेंगे ।

इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यकित आपको किसी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता दिखाई दें या कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर गाडी को पार्किग करके शराब का सेवन कर रहा है या फिर कोई व्यकित किसी पार्क या सडक इत्यादि पर शराब पीता दिखाई दे तो उसकी सुचना तुरन्त नियंत्रण कक्ष पंचकूला 0172-2582100 पर इसके अलावा व्टसअप नम्बर 75083-24900 पर व्टसअप के माध्यम से सूचना दें । सूचना देनें वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलानें वालों की जांच हेतु ड्रंक व ड्राईविग नाका लगाकर चेकिंग की जायेगी ।  

इसके साथ ही पुलिस कमिश्रर नें कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, शराब पीकर वाहन का प्रयोग करना गैर कानूनी कार्य है जिससे समाज की शांति व्यवस्थ भंग होती है जिसको शहर में बिल्कूल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा इसके अलावा अन्य शरारती तत्वो पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

पुलिस को मिली कामयाबी, डकैती की वारदात में 4 नेपाल वासी आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 13 मई : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को कामयाबी मिली है क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें 20.11.2021 को मन्सा देवी सेक्टर 4 पंचकूला डकैती की वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान गोपाल उर्फ खगेन्द्र सारकी पुत्र बीरभान वासी गाँव खैराना जिला कैलाली नेपाल हाल किरायेदार गांव हयातपुर सेक्टर 10-ए गुरुग्राम उम्र 35 साल, कर्ण बहादूर पुत्र गणेश वासी गाँव धनगढी जिला कैलाली नेपाल हाल जमालपुर कालौनी लुधियाना उम्र 30 साल,आसमान सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव उदासीपुर जिला कैलाली नेपाल हाल किरायेदार रामनगर डिविजन न.3 लुधियाना उम्र 32 साल तथा टेक बहादूर सारकी उर्फ टेका पुत्र राम बहादूर सारकी वासी गाँव जोरायल जिला डोटी नेपाल उम्र 22 साल के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक 20.11.2021 को पीडिता अनू वालिया वासी सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला उम्र 65 नें अपनी शिकायत में बताया कि वह 20.11.2021 को अपनें घर पर मौजूद थी और उसका बेटा व उसी पुत्र वधु किसी काम से घर बाहर गये हुए थे और घर पर वह अपनें पति व पौते के साथ घर पर मौजूद थी औऱ इसी दिन शाम के करीब 3.55 पर घर के अन्दर तीन नकाबपोश व्यकित घुसे जिनमे से एक के हाथ में लोहे की रॉड थी दुसरे के हाथ में अन्य नुकीला हथियार था जिन्होनें आते हुए शिकायतकर्ता के पति को मारना पीटना शुरु कर दिया औऱ जान से मारनें की धमकी देनें लग गये जो शिकायतकर्ता डर के मारे कमरे में कोनें में बैठ गई उनमे से तीसरे व्यकित जिसनें काले रंग की ड्रैस पहन रखी थी शिकायतकर्ता के पति के साथ मारपीट करके घर से करीब 5.50 लाख रुपये कैश, ¾ सोने के सैट, करीब 10  डायमंड रिंग औऱ इसके अलावा अन्य सोनें चाँदी के जेवरात लूट करके भाग गये जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 392/394/395/450/120 बी के तहत थाना मन्सा देवी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम नें कार्रवाई करते हुए वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को दिनांक 12.05.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया ।

इन्सेपक्टर क्राईम ब्रांच 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि इनमे से एक आरोपी जिसका नाम कर्ण बहादूर है जिसको शिकायतकर्ता नें घर पर काम करनें के लिए 10-15 दिने पहले बतौर नौकरी पर रखा था जिस व्यकित नें अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अन्जाम दिया था जिन आरोपियो को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है जिन आरोपियो को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।