Demo

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत आयुष विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे योग सहायकों ने जिला प्रधान राजबीर सिंह, उपप्रधान जगवीर, रैना, मुकेश, विरेन्द्र, विनोद, राकेश, कार्यकारिणी सदस्यों व समस्त आयुष योग सहायक टीम द्वारा हिसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. धर्म पाल पूनिया के माध्यम से महानिदेशक आयुष विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। सभी योग सहायकों की मांग है कि जो कार्यकाल 31 मार्च 2023 को समाप्त हो गया था, उसको आगे जारी रखा जाए तथा उन्होंने पिछले 2 माह का वेतन न मिलने के बारे में भी अवगत कराया। योग सहायकों ने बताया कि हमें तीन से चार जगह अपनी सेवाएं देनी पड़ती हंै जिसमें हमें प्रतिदिन 80 से 100 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अपनी सेवाएं आगे जारी न रखने के कारण एवं मासिक वेतन नहीं मिलने से योग सहायकों में रोष है जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत: सभी योग सहायकों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपनी मांगों का जल्द से जल्द समाधान कराने की प्रार्थना की है ताकि वह समुचित तरीके से अपनी सेवाएं दे सकें।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.