Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 31      मई  :

जैसे कि हम जानते हैं सारे विश्व में 31मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।इसी उपलक्ष में आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में तंबाकू निषेध दिवस  मनाया गया।जिसमें बच्चों ने विभिन्न तरह की चित्रकारी और सलोगन के माध्यम से सभी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने कहा कि गाहलियां विद्यालय में हर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ताकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में कलात्मक गुणों का भी विकास हो सके साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने तथा जागरूक करने के लिए कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के रमन हाउस के बच्चों का तथा अध्यापकों में पूनम बनयाल,वीणा देवी,राजीव डोगरा का सहयोग रहा।