डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
रामपुरा मौहल्ला स्थित गीता भवन मंदिर की ओर से आज प्रात: मंदिर के बाहर एकादशी के अवसर पर ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। क्षेत्र वासियों व राहगीरों ने पानी पीकर प्यास बुझाई। गीता भवन की प्रधान ऊषा बख्शी, महामंत्री दयानंद बंसल, पं. सत्यवान, बलबीर दुगगल आदि ने आने जाने वाले लोगों को मीठा पानी पिलाया।