सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31 मई :
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बडांरू दत्तात्रेय द्वारा यमुनानगर शहर की समाजिक संस्था स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष संजीव मैहता छिब्बर को रेडक्रास सोसायटी की राज्य स्तरीय स्वैच्छिक रक्तदान कमेटी का सदस्य नियुक्त कर उनकी सेवाओं का सम्मान किया गया। स्माइल फाउंडेशन संस्था द्वारा क्षेत्र में 2013 से रक्त दान शिविर, राशन वितरण, जरूरत मंद विधार्थियों को पाठ्य सामग्री स्कूल ड्रेस, मरीजों के इलाज में आर्थिक मदद एंव दवाइयां उपलब्ध करवाना ,सहित करोना काल में अग्रिम पंक्ति में योद्धा के रूप में रेडक्रास सोसायटी यमुनानगर के साथ मिलकर राशन वितरण और फूड पैकट उपलब्ध करवायें गये।
संजीव मैहता छिब्बर की इस गौरवमई नियुक्ति का समाचार सुनकर परिजन ,संस्था से जुड़े रक्तदाताओं और समाजिक संस्थाओं में खुशी की लहर दौड गई जिला यमुनानगर से संजीव मैहता छिब्बर ही एक,ऐसे व्यक्तित्व है जिनको यह सम्मान मिला। संजीव मैहता छिब्बर नेअपनी नियुक्ति पर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय, हरियाणा रेडक्रास सचिव मुकेश अग्रवाल, यमुनानगर रेडक्रास सचिव रणदीप सिंह,व अन्य रेडक्रास सोसायटी यमुनानगर के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायेंगे । संजीव मैहता छिब्बर ने कहा ये सम्मान संस्था के सदस्यों ,दानि सज्जनों और सभी रक्तदाताओं को समर्पित है है जो हर वक्त संस्था के सहयोग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं।