Police Files, Panchkula – 31 May, 2023
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वर्कशॉप का आयोजन
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 4 जिलो की पुलिस कर्मचारियो के साथ वर्कशॉप का आयोजन
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय सेक्टर -1 पंचकूला में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार 31 मई को तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिये खतरा है जिसके उपलक्ष पर जनरेशन सेवियर एसोसिएशन के सहयोग से वर्कशाप का आयोजन किया गया ।
वर्कशाप के दौरान जनरेशन सेवियर एसोसिएशन से डॉ आस्था बगा (स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर) नें जानकारी देते हुए बताया कि जीवन को अंधाधुंध रास्ते पर न लेकर जायें, कैसर जैसी दुर्घटना से बचने के लिये तंबाकू सेवन से बचें क्योकि तबांकू के सेवन से मुंह का कैंसर बहुत घातक होता है क्योकि तंबाकू से निकलने वाला निकोटिन जो कि मस्तिष्क पर बुरी तरह प्रभावित करता है जिससे व्यक्तित को इसकी लत लग जाती है और जिससे व्यकित मादक पदार्थो का सेवन करनें से कैसर जैसी बिमारियों का शिकार हो जाता है जिससे व्यकित अपनें जीवन को अधेंरे में धकेल देता है ।
इसके अलावा वर्कशाप के दौरान डॉ रीटा कोटवाल (स्टेट नोडल ऑफिसर) नें बताया कि सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैंड, अस्पताल, अदालत, होटल, गेस्ट हाउस, कार्य-स्थल, शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, कॉफी हॉल, इत्यादि स्थानों पर अगर कोई व्यकित धुम्रपान करता पाया जाता है तो तुरन्त उस व्यकित का कोटपा अधिनियम 2003 के चालान करें इसके अलावा बताया कि अगर कोई व्यकित 18 वर्ष से कम आयु के व्यकित को अपनी दुकान पर बिक्री करनें के लिए बिठाता है उस पर भी कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माने प्रावधान दिया गया है इसके साथ ही बताया कि अगर कोई व्यकित दुकान खोखा इत्यादि पर लाईटर, माचिस इत्यादि रखता है तो उस पर भी कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना है कोटपा अधिनियम के तहत डेजिगनेटेड स्मोकिंग एरिया में ही व्यकित धुम्रपान कर सकता है जहां पर भी 18 वर्ष से कम का व्यकित को अनुमति नही है । इसके अलावा बताया कि अगर कोई धुम्रपान की दुकान, पान की दुकान, खोखा इत्यादि में स्कूल के 100 मीटर के दायरे में धुम्रपान बेचता है तो उस पर कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई करें ।
इस वर्कशाप के दौरान पुलिस डीएवी स्कूल मोगिनंद स्कूल के बच्चो (सिया चौहान, हरमीत सिंह, तमना) इत्यादि बच्चो नें कविता, नाटक
कार्यक्रम आयोजित करके तबांकू के दुष्परिणामों बारे जागरुक किया ।
इस वर्कशाप के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव नें बताया कि इस वर्कशाप से पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को काफी मदद मिलेगी है जिससे पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो की अनुसधान प्रक्रिया और मजबूत होगी और कोटपा अधिनियम के तहत उल्लंघना करने वालों को बख्शा नही जायेगा । इसके साथ ही बताया कि पुलिस द्वारा गस्त पडताल व निगरानी करते हुए अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करता पाया गया तो उसको बख्शा नही जायेगा उस पर कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना किया जायेगा ।
इस अवसर पर जनरेशन सेवियर एसोसिएशन से कनिका गौतम व उसकी टीम, डीएसपी कुरुक्षेत्र श्री सुभाष चंद एचपीएस, वेलफेयर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र तथा अम्बाला पुलिस थानों मे तैनात सभी रैंक के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस वर्कशॉप के दौरान वमौजूद रहे ।
पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए आठ कर्मचारियों को डीसीपी नें दी विदाई
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने वालें पुलिस कर्मचारियो के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मचारियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि कर्मचारियो नें अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग में व जनता की सेवा में लगाने पर सकुशल सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि मै भगवान से यही प्रार्थना करुंगा कि आप व आपका परिवार स्वस्थ कुशल मंगल रहे और सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रहकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें । इस अवसर पर वेलफेयर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह व कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला से सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने वालें पुलिस कर्मचारी सब इन्सपेक्टर गुरनाम सिंह, सब इन्सपेक्टर धनपत सिंह, सब इन्सपेक्टर शिव कुमार, सब इन्सपेक्टर रामभज, सब इन्सपेक्टर जीत सिंह, सब इन्सपेक्टर धर्मबीर सिंह, ई-सब इन्सपेक्टर रमेश कुमार तथा स.उप.नि. रमेश कुमार शामिल रहे है ।
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 काबू, 31 एटीएम कार्ड बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार भा.पु.से के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में व उसकी टीम को एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करनें वाली गिरोह का पर्दाफाश करनें में कामयाबी हासिल की है जिस मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफतार किये गये आरोपियो की पहचान जगमोहन पुत्र अजमेर सिंह वासी न्यु सरस्वती विहार कालौनी सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 36 साल तथा पपू कुमार उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र छतर सिंह वासी गांव महतोली देवबंद जिला सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 38 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम 30.05.2023 को गस्त पडताल करते हुए रायपुररानी क्षेत्र की तरफ मौजूद थी जो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो व्यकित जो कि बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल लेकर रायपुररानी क्षेत्र में एटीएम बूथ के आसपास घूम रहे है जो व्यकित ग्रामीण क्षेत्र मे एटीएम के पास मौजूद मिलते है जो अनपढ व बुजुर्ग लोगो के एटीएम से पैसे निकलवानें की मदद करनें का झांसा देकर एटीएम बदल लेते है फिर वह व्यकित उन एटीएम से अलग –अलग स्थानों से पैसे निकलवा लेते है । जो इस प्रकार की करीब 8 वारदात रायपुररानी क्षेत्र में घट चुकी है । क्राईम ब्रांच की टीम नें त्रिलोकपुर रोड के पास बनें एटीएम के पास दो व्यकित दिखाई दिए जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर मोटरसाईकिल को स्टार्ट करके भागनें की कोशिश करनें लगे क्राईम ब्रांच की टीम नें दोनो व्यक्तियो को मौका पर काबू किया जिनकी मोटरसाईकिल पर आगे पीछे नम्बर प्लेट नही मिली ना ही कोई मोटरसाईकिल के कागजात मिले जिन व्यक्तियो से पुछताछ की गई जिन्होने अपनी पहचान जगमोहन पुत्र अजमेर सिहँ वासी न्यु सरसवती विहार कालोनी सहारनपुर उतरप्रदेश उम्र 36 तथा पप्पु कुमार उर्फ प्रवेश कुमार पुत्र छतर सिहँ वासी गाँव महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 38 वर्ष बताई जिन व्यक्तियो के तलाशी लेनें पर व्यक्तियो के पास से करीब कुल 31 एटीएम कार्ड एचडीएफसी, कोटक महिन्द्र, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, इण्डस्लैंड बैंक, सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया इत्यादि अलग अलग बैंको के बरामद किए गये क्राईम ब्रांच की टीम नें दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी में धारा 420, 120-बी भा.द.स. के तहत मामला करके आरोपियो गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला नें बताया कि रायपुररानी क्षेत्र में इससे पहले एटीएम बदलकर धोखाधडी की करीब 6 वारदाते हो चुकी है जिन वारदातों बारे इन आरोपियो से पुछताछ और इन वारदातो में धोखे से एटीएम से निकाली गई राशि को बरामद करके आगामी कार्रवाई की जायेगी ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें 1 किलो गांजा सहित 1 व्यकित को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार भा.पु.से के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ 1 किलो गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहम्मद हकीम पुत्र मोहम्मद रिजवान वासी गाँव बीरपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल किरायेदार राम नगर कालौनी कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 30.05.2023 को डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ की टीम गस्त पडताल करते हुए मील चुंगी कालका रामनगर की तरफ जा रहे थे तभी रामनगर की तरफ से एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो हाथ में कैरी बैग लिये हुए था जो व्यकित पुलिस पार्टी को देखकर वापिस भागनें की कोशिश करनें लगा पुलिस नें टीम नें आरोपी को शक की बुनाह पर तुरन्त काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता मोहम्मद हकीम पुत्र मोहम्मद रिजवान बतलाया जिस व्यकित के पास कैरी को बैग को चैक किया तो उसके अन्दर नशीला पदार्थ गांजा जिसका वजन 1 किलो 75 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यकित से नशीला पदार्थ गांजा बारे पुछताछ की गई जो व्यकित कोई सतोंषजनक जवाब व लाईसेंस पेश नही कर सका जिस व्यकित के पास अवैध नशीला पदार्थ गांजा पाया जानें पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।