गौ सेवा उत्तम सेवा गौ सेवा से होता है जन जन का कल्याण: कविराज सुनील मुनि
- गौशाला में गौवंश को पिलाया गया मीठा पानी व लगाई गई मीठे पानी की छवील
- चमड़े से बनी वस्तुओं का प्रयोग न करने का लिया प्रण
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 31 मई :
गौ सेवा उत्तम सेवा है गौ सेवा करने से जन जन का कल्याण होता है जिस घर में गौ की सेवा होती है उस घर में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहती। वह घर संस्कारित रहता है। यह प्रवचन आज पंजाब वीरांगना कोकिल कंठी महा साध्वी श्री किरण जी महाराज साहब की 45वीं में दीक्षा जयंती व निर्जला एकादशी के अवसर पर महासाध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन महादेव नंदी शाला में उपस्थित गौ भक्तों को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने फरमाया कि कैसे पहले हर घर में गाय होती थी जिनके घर में गाय होती थी वह घर सदा हरा भरा रहता था और उस घर में किसी चीज की कमी नहीं होती थी। आज घरों में गाय की जगह कुत्ते ने ले ली है इसलिए हर घर के परिवारिक सदस्यों में आपस में कलह रहती है । बड़े बुजुर्गों की कोई इज्जत नही करता । जिसके कारण शहर शहर गांव गांव में वृद्ध आश्रम खुल रहे हैं ।अपने माता-पिता को कोई घर में रखने को राजी नहीं और उन्हें वृद्ध आश्रमों में छोड आते हैं।
उन्होंने फरमाया की आजकल के युवा अपने बच्चों का जन्मदिन होटलों में मना कर पश्चिमी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं और वैसे ही संस्कार बच्चों में आ रहे हैं । उन्होंने उपस्थित गो भक्तों को सलाह दी की वह अपने बच्चों के जन्म दिन को होटलों की बजाय गऊशाला में बच्चों के हाथ से गऊऔं की सेवा करके मनाना चाहिए तांकि आपके बच्चों में अच्छे व धार्मिक संस्कार पैदा हो । इस अवसर पर महा साध्वी श्री सुबोध प्रभा जी महाराज साहब ने अपने प्रवचनों में आज के युग में गौ माता की हो रही दुर्दशा के बारे में विस्तार से बताया ।
उन्होंने एक कहानी के माध्यम से गौ सेवा से होने वाले आर्थिक व संस्कारित लाभ के बारे में प्रेरणा दी। इस अवसर पर कविराज के प्रवचन से प्रेरणा लेकर सैकड़ों लोगों ने चमड़े से बनी वस्तुओं का त्याग करने का प्रण लिया इस मौके पर गौवंश को सवामणी व मीठे पानी का भोग लगाया गया व मीठे व ठंडे पानी की छवील भी लगाई गई ।
इस अवसर पर जैन संत विरेंद्र मुनि जैन संत श्री अर्हम मुनि जी महाराज महासाध्वी श्री वैशाली जी महाराज साहब थाने 6 के इलावा जैन सभा सरंक्षक श्री रुलदू राम जैन ,एकता मंच जिला अध्यक्ष व एस एस जैन सभा प्रधान संदीप जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, मंत्री राकेश जैन , महादेव नंदी शाला के प्रधान सूरजभान ठेकेदार ,पवन जैन, प्यारा जैन, युवक मंडल के प्रधान भूषण जैन, राजू झंंडुका जोरा जैन ,शम्मी जैन ,नरेश गर्ग जैन ,पारस जैन मक्खन जैन दिनेश गर्ग जैन हरीश सिंगला सुखराम फत्ता ,जगदीश राय सरपंच, रिंकल बंसल ,काका गोयल, काला गोयल, दीपा गदराना, भोला जगमालवाली, टेकचंद, मक्खन दादू सहित अनेक महिला व पुरुष उपस्थित थे।