डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
श्री बागेश्वर बालाजी सेवा मंडल के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी के हिसार के आपदा एवं लाभार्थी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वैभव बिदानी ने निर्जला एकादशी पर स्टाल लगाकर सेवा कार्य किया। हिसार की एम सी-डी सी कॉलोनी मोड़ पर लगाए गए स्टाल पर डॉ. वैभव बिदानी ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ लोगों को आम रस बांटा। इस शुभ कार्य की शुरूआत डॉ. वैभव बिदानी की माता प्रीति बिदानी ने अपने करकमलों से की। समाजसेवी कुलभूषण महत्ता ने टैंट की सेवा करके सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, राकेश आर्य, सोनू असीजा, वीरेंद्र गुप्ता, भारत भुटानी, लक्ष्मण गर्ग, रविंद्र सरोज, प्रेरणा शर्मा, उन्यासा बिदानी, राजीव भाटिया, श्यामसुंदर गोयल, विनय वर्मा, अभय सोनी, वंश खुराना, अंकुश चराया, वीना व कुलभूषण महत्ता सहित काफी जनसेवक उपस्थित रहे। निर्जला एकादशी सेवा कार्यक्रम के आयोजक डॉॅ. वैभव बिदानी ने बताया कि तीन हजार से अधिक फ्रूटी बांटकर लोगों की सेवा की गई। उन्होंने बताया कि सेवा कार्यक्रम के उपरांत स्टाल वाले क्षेत्र में स्वयंसेवकों ने कूड़ा इकट्ठा करके स्वच्छता अभियान भी चलाया। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन दान करना विशेष फलदायी माना गया है। निर्जला एकादशी पर मीठा पानी, तरबूज, आम, चना व गुड़ आदि बांटकर लोग पुण्य कमाते हैं।