Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी

 जाट कॉलेज रोड स्थित डबल फाटक के दुकानदारों ने आज निर्जला एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में ठंडे मीठे शर्बत की छबील लगाई जो सायंकाल तक जारी रही। छबील पर शर्बत के अलावा 120 किलो तरबूज व 111 किलो आलू-भैह का प्रशाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मा. भरत, कृष्णलाल रेल्हन, कुलदीप जसाईवाल, सुभाष शर्मा, सुभाष मक्कड़, राजेन्द्र गुप्ता, रामबाबू, अज्जू, हर्षित, मनीश, प्रशांत बॉक्सर, वरूण वर्मा, दिनेश, प्रतेश महेता, जयभगवान शर्मा, अनिल जसाईवाल, जतिन, प्रवीन मोहन आदि उपस्थित रहे।