Friday, January 3

कहा, सभ्यता, संस्कृति व संस्कारों को कायम रखकर हासिल किया जा सकता है ऊंचे से ऊंचा मुकामविधायक दुड़ाराम व मेघालय के

पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्रोई के साथ गांव चिंदड़ में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में की शिरकत

डेमोक्रेटिक फ्रंट

 हिसार/पवन सैनी

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने युवाओं से आह्वïान किया है कि नशे जैसी व्याधियों से दूर रहें और अपनी सभ्यता, संस्कृति व संस्कारों को कायम रखते हुए जीवन में कामयाबी हासिल करें। वे बुधवार को हिसार के निकटवर्ती गांव चिंदड़ में मेघालय के पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्नोई द्वारा अपने पिता स्व. रामगोपाल मांझू (पूर्व सरपंच) एवं माता मोहरा देवी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्नोई द्वारा अपने माता-पिता की याद में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में बनवाए गए कमरें का भी उद्घाटन किया। अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि पुलिस महानिदेशक जैसे उच्च पद पर पहुंचने के बाद भी आईपीएस डॉ एलआर बिश्रोई का अपने गांव की माटी से लगाव देखकर उन्हें काफी खुशी हुई है। युवाओं को डॉ एलआर बिश्नोई से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर वे अपने सभ्यता, संस्कृति व संस्कारों के दम पर डीजीपी जैसे पद पर पहुंचे हैं। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्रोई नियमित रूप से अपने गांव में आते हैं और यहां युवाओं को शिक्षित बनने व नशें से दूर रहने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि मेघालय में रहते हुए भी वे अपने गांव के विकास कार्यों सहित अन्य सामाजिक विषयों में अपनी रूचि रखते हैं। पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्रोई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अब अपने सामर्थ्य के अनुरूप समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू जंभेश्वर भगवान की शिक्षाओं का अनुसरण कर वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। डॉ बिश्रोई ने कहा कि हमें खुद को सर्वोपरि नहीं मानना चाहिए और ना ही कभी किसी बात का घमंड करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। देश में साढ़े नौ करोड़ लोग अलग-अलग तरह का नशा करते हैं। साढ़े 13 लाख लोग हर वर्ष तंबाकू के सेवन से मरते हैं। इसलिए नशे जैसी जानलेवा व्याधी से सदैव दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर मेघालय के पुलिस महानिदेशक डॉ एलआर बिश्रोई की धर्मपत्नी अंजना देवी तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।