मील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाले सड़कों की सफाई नहीं होनेका आरोप सच्च साबित
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 30 मई :
पूर्व विधायक गंगाजल मील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिए जाने का मुद्दा उठा।
अधिशासी अधिकारी सफाई निरीक्षक आदि निरीक्षण नहीं करते मुख्य बाजारों के नाले मिट्टी से भरे पड़े हैं सफाई नहीं होती। सफाईकर्मियों का सारा स्टाफ कहां रहता है। सरकार से हजारों रूपये वेतन लेते हैं।
यह हालात पूर्व विधायक गंगाजल मील के सामने रखा गया हालांकि वे इस मामले में उचित जवाब नहीं दे पाए।
कुछ देर बाद ही बरसात शुरू हुई और मुद्दे में जो आरोप लगाए गए वह सच साबित हो गए। सूरतगढ़ का पूरा मुख्य बाजार पानी से लबालब हो गया। नाले जाम होने से निकासी नहीं है। रेलवे रोड,करनानी धर्मशाला के आगे,छवि सिनेमा रोड, भगत सिंह चौक, बीकानेर रोड आदि पर सड़कों पर एक एक डेढ़ फुट पानी जमा हो गया। रेलवे के द्वितीय द्वार पर पानी भरा है और फिसलने का खतरा है।
पूरे शहर में सावधानी जरूरी है। हो सके तो घर से बाहर न निकलें।
इस बाबत जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है कि उपखंड अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए कि वे मौके की देखें और जांच करें।