Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30     मई  :

रायपुर कलां व बलटाना के बीच रेलवे अंडरब्रिज न होने के कारण सुबह से शाम तक हज़ारों व्यक्तियों को आने-जाने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेल के आने पर फाटक बंद हो जाने पर स्कूली बच्चों, एंबुलेंस व बुजुर्गों को खासी परेशानी होती है। इस बाबत आज वरिष्ठ भाजपा नेता शशिशंकर तिवारी की अगुआई एक प्रतिनिधिमंडल सांसद किरण खेर से मिला व उन्हें बताया कि कई सालों से यहाँ रेलवे अंडरब्रिज की मांग की जा रही है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चण्डीगढ़ प्रशासन, पंजाब सरकार एवं रेलवे प्रशासन का आपस में तालमेल ना होने के कारण मामला लंबित पड़ा हुआ है व इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

सांसद किरन खेर ने कहा कि यह गंभीर समस्या है। वे जल्द ही उच्च अधिकारियों से बात करके अंडरब्रिज बनवाने में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगी ।

प्रतिनिधिमंडल में प्रताप सिंह राणा, अनिल जैन, पार्षद, बलटाना, सतेंद्र राय, पूर्व पंच, अनुपम, संजीत चौधरी, अनुज राठौर इत्यादि लोग शामिल थे।