Wednesday, January 15

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30    मई  :

वार्ड नः 16 से आम आदमी पार्टी के पार्षद पूनम संदीप कुमार की अध्यक्षता में   आज वार्ड कमेटी का गठन किया गया, यह कमेटी सिर्फ वार्ड की समस्याओं को लेकर बनाई गई है, जिसमेंअध्यक्ष – सेवा सिंह बेदीउप प्रधान – नीलम गिल चेयरमैन – पप्पू चावला उप चेयरमैन- राज कुमार बीरा महासचिव- सुभाष बेदी सहायक सचिव- पाल सिंह कोषाध्यक्ष- जतिन सिंह सलाहकार-अजमेर सिंह उप सलाहकार-लाला राम मुसाद मीडिया प्रभारी-सुरेन्द्र सरोवासभी वार्ड कमेटी के सदस्यो को पार्षद पूनम संदीप कुमार ने फूलों की माला पहनाकर और उन्हे लड्डू खिलाकर उनका मुँह मीठा करवाया गया,

इस मौके पर आप वालंटियर भी मौजूद रहें , यह वार्ड कमेटी पार्षद पूनम की अध्यक्षता में वार्ड में कार्य करेगी ।