पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली जा रही है साइकिल यात्रा : दुहन               

डेमोक्रेटिक फ्रंट

    हिसार/पवन सैनी

 पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा आगामी 1 जून से 22 जून तक नांगल चौधरी से शुरू होकर चंडीगढ़ तक पेंशन बहाली संकल्प साइकिल यात्रा निकाल रही है। उक्त यात्रा 11 जून को हिसार जिले में प्रवेश करेगी इस साइकिल यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारियों में लगे हुए है। उक्त जानकारी देते हुए पीबीएसएस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एंव यात्रा के हिसार व भिवानी के प्रभारी डा सुखबीर दूहन ने बताया की जिला कार्यकारिणी सदस्य जहां विभिन्न विभागों में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं वहीं उच्चतर शिक्षा विभाग के सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ हर रोज सांय 6 से 8 बजे तक साइकल जनचेतना अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय हिसार के भूगोल के सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार ने पी बी एस एस की टी शर्ट, टोपी व बैनर लेकर सेक्टर 13 की मार्केट , सेक्टर 16, 17, मॉडल टाउन होते हुए 10 कि मी की मैराथन दौड़ लगाकर लोगो का पुरानी पेंशन बहाली अभियान में समर्थन मांगा। प्रो मनोज की 10 कि मी की मैराथन लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। उच्चतर शिक्षा विभाग के दर्जनों लोग पुरानी पेंशन बहाली के प्रति जनचेतना पैदा करने के लिए हिसार के सभी सेक्टरों , कालोनियों की गलियों में घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है। पीबीएसएस के जिला प्रधान दिनेश पाबड़ा ने बताया की जनचेतना के लिए हर रोज सेवानिवृत कर्मचारियों व सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जा रहा है। इस अवसर पर डा सरोज कुमारी , डा नरेंद्र , डा विजय सिंह , डा अशोक श्योरान, जिला प्रधान स्वराज वर्मा , डा नेहा विश्नोई, डा राजेश पुनिया, डा मनोज कुमार, डा पंकज सोलंकी, डा सविता गौतम , डा कमलेश ख्यालिया, अनिल शर्मा, प्रो परिती, डा सुनीता भार्गव, डा दिनेश रेढू, विजय राणा, डा पवन कुमार, प्रो प्रिया, प्रो मंजीत कुमार , डा राकेश सहरावत, पंकज खटक आदि शामिल हुए।