Monday, December 23
  • शांडिल्य बोले : कानून से बड़ी परंपरा, विपक्ष को नई संसद के उदघाटन में एकजुटता दिखानी चाहिए, खुशी के मौके का विरोध उचित नही,नया संसद भवन मोदी की मेहनत का रंग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 25  मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही उसका उदघाट्न करना चाहिए और उनका संगठन मोदी के इस कदम का समर्थन करता हैं। शांडिल्य आज अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते बोले कि कानून से बड़ी परंपरा है और मोदी का सपना नए संसद भवन का था जहां पीएम मोदी सहित पूरी केंद्र सरकार बैठेगी इसलिए नई संसद भवन का उदघाट्न करने का पहला अधिकार नरेंद्र मोदी का है और विपक्ष को इस बात का विरोध नही करना चाहिए और इस बात को पूर्व दलित राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व वर्तमान आदिवासी समाज से आई राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मो के साथ नही जोड़ना चाहिए न जात पात की बात कर नई संसद के सम्मान को चोट नही करनी चाहिए । क्योंकि नया संसद भवन भी देश की सबसे बड़ी पंचायत व देश के चुने हुए सांसदों व देश की जनता के लिए मोदी का नया उपहार है ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री मोदी संसद के नेता हैं और उन्हें नई संसद का उदघाटन नरेंद्र मोदी जी को ही करना चाहिए और असूल भी यही कहता है। शांडिल्य ने कहा विपक्ष को नई संसद के उद्घघाटन समारोह का विरोध नही करना चाहिए बलिक एकजुटता से इसमें शामिल होकर विश्व मे संदेश देना चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा हर मौका विरोध का नही होता ये देश के स्वाभिमान से जुड़ी बात है ।इसको जात पात से नही जोड़ना चाहिए। शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रपति का अपना रुतबा है वो देश की संविधान प्रमुख है। ओर पूरे देश की राष्ट्रपति हैं । उन्हें व पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नई संसद के उद्घघाटन को लेकर विपक्ष की बयानबाजी राष्ट्र हित मे नही है। आज विपक्ष उद्घघाटन समारोह का बायकॉट करने की बात कर रहा क्या विपक्ष के सांसद इस नई लोकसभा में भी नही जायँगे इस पर विपक्ष श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने कहा यह विपक्ष की छोटी सोच है जो वो नई संसद के मोदी द्वारा किये जा रहे उदघाट्न का विरोध कर रहे लेकिन सांसदों को चुनने वाली 132 करोड़ जनता मोदी के साथ हैं व एंटी टेरोरिस्ट इंडिया जल्द नई संसद के उदघाट्न के बाद पीएम मोदी का सम्मानित करेंगे ।