उच्च न्यायालय में ओमप्रकाश कालवा की आज 26 को फाईल नहीं लगी
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 25 मई :
छब्बीस मई ओम प्रकाश कालवा और बनवारी लाल मेघवाल के लिए महत्वपूर्ण तारीख थी मगर आज 26 मई को फाईल नहीं लगी की सूचन है।
सीवरेज घोटाले के मामले में शिकायत कर्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल भी पक्ष बनाए गए हैं जो पहली बार उच्च न्यायालय में पेश होने के लिए जोधपुर पहुंच गए थे।
* सीवरेज घोटाले में एक करोड़ 60 लाख से अधिक रुपए का फर्जी भुगतान कर नगर पालिका को घाटा पहुंचाने का गंभीर आरोप है। जो कार्य नहीं हुआ उसका भुगतान करने का आरोप है। यह आरोप बनवारी लाल मेघवाल की ओर से लगाया गया जिस पर जिला कलेक्टर ने जांच करवाई और वह रिपोर्ट स्वायत्त शासन निदेशालय को भेजी गई। स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को जवाब तलबी नोटिस दिया। कालवा नोटिस लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए। सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय में 26 मई तारीख दी गई मगर आज अदालत में फाईल का नम्बर नहीं आया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल से जानकारी मिली कि आज फाईल नहीं लगी अब नयी तारीख मिलेगी। नयी तारीख जो मिलेगी उसकी सूचना आदि देने की कोशिश की जाएगी।०0०