Police Files, Panchkula – 25 May, 2023
पंचकूला में इस रुट से अगले 30 दिनों तक न गुज़रें : कंस्ट्रक्शन कार्य के चलते किया रुट डाइवर्ट ; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि तवा चौंक (शहीद उदम सिंह चौंक) पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चलते करीब अगले 30 दिनों के लिए आनें जानें वाले चालको के लिए बंद रहेगा । जो इस चौक की तऱफ से आनें जानें वालें यात्रियों के लिए रुट डाईवर्ट किया गया है ।
प्रबन्धक थाना यातायात शहर, पंचकूला निरीक्षक जगपाल सिंह नें बताया कि अगर कोई चालक शक्ति भवन चौंक की तरफ से तवा चौंक (शहीद उदम सिंह चौंक) की तरफ या सेक्टर 21 की तरफ या सैक्टर 11/15 चौक या अमरटैक्स की तरफ जाना चाहता है तो वह आते हुए ट्रैफिक लाईट सेक्टर 9/10 की से अन्दर महिला थाना के आगे से होते हुए सैक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट की तरफ से होते हुए सैक्टर 21 या सीधा अमरटेक्स की तरफ सेक्टर 11/15 चौंक की तरफ जा सकता है
इसके अलावा अगर कोई चालक सैक्टर 11/15 चौंक की तरफ से वेला विस्टा चौंक ((मेजर संदीप शंखला चौंक) की तरफ आना चाहता है तो वह सैक्टर 9/10 की ट्रैफिक लाईटों से अन्दर महिला थाना की तरफ से होते हुए ट्रैफिक लाईट सेक्टर 4/5 से, या सीधा परेड ग्राउंड के मुख्य द्वार की तरफ से होते हुए हैफेड चौंक से होते हुए जा सकता है ।
ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें बताया कि जानकारी के मुताबिक इस निर्माण कार्य में लगभग 30 दिन (1 महीना) लग जाएगा जिसके मध्यनजर ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है ताकि लोगो को भारी दिक्कत का सामना ना करना पड़े तब तक के लिए उपरोक्त बताये गये रास्तो का उपयोग कर सकते है या अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग करें ।
*जैसा कि साथ सल्गंन नक्शे में नीले व हरें रंग से आनें जानें वालों के लिए रास्ता दिखाया हुआ है*
पुलिस नें गुम हुए बच्चो को तलाशकर मिलवाया परिजनों से
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में गुमशुदा बच्चो, व्यसको को ढुँढनें हेतु आप्रेशन मुस्कान के तहत तलाशकर गुमशुदा व्यकित के परिवारजनों से मिलवाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में आज दिनांक 25.05.2023 को पुलिस चौकी रामगढ उप.निरिक्षक राजबीर सिंह नें अपनी टीम के साथ दो गुमशुदा बच्चो ढुँढकर उनके हवाला किया जा रहा है । पुलिस चौकी इन्चार्ज नें बताया कि पुलिस को सूचना मिली की दो बच्चो घर से गायब हो गये है जो खेलते खेलते गुम हो गये है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें आसपास गस्त पडताल निगरानी करते हुए गुम हुए बच्चो को ढुँढकर बच्चो के परिजनों से मिलवाया गया परिजन गुम हुए बच्चो को फिर देखकर खुश होते हुए पुलिस का धन्यवाद किया ।
ट्रैफिक पुलिस नें 203 वाहन चालकों के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार जिला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्र्वाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें अलग अलग स्थानों पर नाकांबदी करते हुए कल दिनांक 24.05.2023 तो 203 वाहन चालको के चालान काटे गये है ट्रैफिक पुलिस नें बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट, गल्त रास्तो का प्रयोग करने वाले, गल्त स्थान पर वाहनों की पार्किग, बिना नम्बर प्लेट वाहन, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट, जेब्रा क्रासिंग इत्यादि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के चालान काटे गये है ।
ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय सावधानी बरते और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें, वाहन चलाते समय नशे इत्यादि का सेवन बिल्कूल ना करें, ना ही मोबाइल का प्रयोग करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो की जिन्दगी को सुरक्षित ऱखें । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस नें ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वाले वाहन चालको की सूचना देनें हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-4433 जारी किया गया है जिस कोई भी आमजन ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करते समय की फोटो व वीडियो शेयर कर सकता है जिस फोटो विडियो में वाहन का नम्बर व स्पॉट की लॉकेशन व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर भेजें । जिस नम्बर पर फोटो व विडियो मिलते ही मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत उस वाहन चालक खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी । जैसे बिना हेल्मेट, बिना सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, नो पार्किंग, इत्यादि नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कार्रवाई की जायेगी ।
पुलिस के हत्थे चढ़ा लाखों रुपए चोरी का आरोपी, 24 घंटें के अंदर आरोपी काबू, 5.40 लाख रुपये की राशि बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 मई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल पंप के पास से 6 लाख 90 हजार रुपये चोरी के मामलें में आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान निंशात पटियाल पुत्र कुलवंत सिंह वासी गांव कलोज जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.05.2023 को शिकायतकर्ता रोहित मलिक पुत्र कुलदीप सिंह मलिक वासी सनसीटी सेक्टर-20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पिंजोर बद्दी रोड गांव नानकपूर में भारत पेट्रोल पंप है जो कि 24 घंटे खुला रहता है जिसनें बताया कि उसके पेट्रोल पंप से 23.05.2023 उसके पेट्रोल पंप पर काम करनें वाले कर्मी नें फोन करके कहा कि अज्ञात व्यक्तियो नें पेट्रोल पंप पर लगे कैंमरे तोड दिए और पेट्रोल पंप के स्टोर का दरवाला तोडकर अंदर से 6 लाख 90 हजार रुपये चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधांन कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरो व अन्य तकनीकी की सहायता से छानबीन करते हुए लाखो रुपये चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी पेट्रोल पंप पर पिछले सवा साल से बतौर आप्रेटर कार्यक्रत था जिस आरोपी को पुलिस नें 24 घंटे में गिरफ्तार करके आरोपी के पास से चोरी किए हुए 540890/- पाँच लाख चालिस हजार आठ सौ नब्बे रुपये की राशि को बरामद कर लिया गया और आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिस आरोपी से पुछताछ की जा रही है ।