डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25 मई :
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर, सैक्टर 29-ए, चण्डीगढ़ की ओर से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर 49वें वार्षिक उत्सव व भंडारे का आयोजन एक जून से किया जा रहा है जो चार जून तक चलेगा। आज शुरूआती कार्यक्रम के तहत सुबह चार बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो 28 मई तक रोजाना निकलेगी।
आयोजनकर्ता संस्था श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल के प्रधान विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें स्वामी रामजी दास बरसाना वाले, राजन राज एवं सुश्री सुखप्रीत एवं पार्टी करतारपुर, जलन्धर, अमरजीत शर्मा व जगत राम एंड पार्टी, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मण्डल, जगाधरी, पंकज शर्मा एवं पार्टी तथा मंदिर की महिला संकीर्तन मण्डली अपनी-अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति रस एवं अमृतमय संकीर्तन परिपूर्ण कथामृत पान कराने के लिये बाबा बालक नाथ जी के मन्दिर पहुँच रहे हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वीरवार एक जून को सुबह आठ बजे धूना पूजा होगी जबकि शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक स्वामी रामजी दास बरसाना वाले भजन कीर्तन कथा करेंगे व तत्पश्चात आरती होगी व भंडारा बरताया जाएगा। अगले दिन दो जून को सुबह साढ़े पांच बजे से मूर्ति स्नान व धूना पूजा होगी तथा तत्पश्चात साढ़े आठ बजे आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। शाम का कार्यक्रम एक जून के अनुसार ही रहेगा।
तीन जून को सुबह आठ बजे धूना पूजा व दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक महिला संकीर्तन होगा। इसी दिन देर सांय राजन राज एवं सुश्री सुखप्रीत (करतारपुर) द्वारा एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम रात्रि आठ बजे से मध्यरात्रि तक प्रस्तुत की जाएगी जिसमें श्रीमती अनीता गर्ग एवं परिवार द्वारा ज्योति प्रचण्ड की जाएगी।
अंतिम दिन चार जून को सुबह साढ़े आठ बजे धूना पूजा होगी व नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा जबकि पंकज शर्मा एवं पार्टी द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा तत्पश्चात अमरजीत शर्मा व जगत राम एंड पार्टी, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मण्डल, जगाधरी द्वारा शाम चार बजे तक संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद समारोहों का समापन आरती के साथ होगा। इसी दौरान दोपहर साढ़े 12 बजे से प्रभु इच्छा तक वार्षिक भंडारा बरताया जाएगा।