थैलेसीमिया के मरीजों के सहयोग को मीडियाकर्मी ने भी बढ़ाया हाथ
- थैलेसीमिया के मरीजों के सहयोग को मीडियाकर्मी ने भी बढ़ाया हाथ, मीडिया सैंटर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन, विधायक, मेयर, भाजपा जिलाध्यक्ष ने रक्तदान शिविर में लिया भाग, नेक कार्य के लिए मीडियाकर्मियों का जताया आभार
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 मई :
सिक्खों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए प्रैस क्लब यमुनानगर की ओर से बुधवार को मीडिया सैंटर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदानियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर में 45 यूनिट रक्त की एकत्रित हुई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि यमुनानगर के विधायक घनश्यादास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा रहे। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सभी को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य जेजेपी के जिला मीडिया प्रभारी ओपी लाठर व समाज सेवी सतीश चौपाल रहे, पै्रस क्लब के प्रधान प्रभजोत सिंह व अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। सिविल अस्पताल के ब्लड सैंटर की प्रभारी डॉ. निशा, सीनियर टैक्रीकल ऑफिसर हरीश शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर सुमन राणा, कुनाल ठाकुर, कुनाल वर्मा व पवन ने रक्तदान शिविर में सेवाएं दी।
विधायक ने कहा कि प्रैस क्लब के सदस्य सामाजिक कार्य कर रहे हैं। इस तरह के कार्यों में सभी को समाज में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा ओर कोई दान नहीं है। रक्तदान से हम दूसरों की जान बचा सकते है। थैलेसीमिया की बीमारी से पीडि़त बच्चों को कुछ समय के बाद रक्त की जरूरत होती है। प्रैस क्लब की ओर से आयोजित इस शिविर से बच्चों को खून की कमी से निजात मिलेगी।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि रक्तदान करना बहुत बड़ा दान है। ये बड़े ही पुण्य का काम है। इस पुनित काम में सभी को अपनी आहुति डालनी चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी तरह की शरीर में कमजोरी नहीं आती, उल्टा इसका लाभ होता है।
जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि समय-समय पर हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए क्योंकि रक्त दान कर हम दूसरों के घर में खुशहाली ला सकते है।
जेजेपी ओपी लाठïर ने कहा है कि रक्त किसी मशीन से तैयार नहीं होता बल्कि इसकी पूर्ति दान करने से होती है इसलिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जब सब लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेगे तो किसी भी व्यक्ति की खून की कमी से मौत नहीं हो सकती।
इस रक्तदान शिविर में भारतीय किसान यूनियन, पुलिसकर्मी, बिजली विभाग, छछरौली स्पोटर्स क्लब, बाला जी अखाड़ा जगाधरी, रेडक्रॉस की टीम व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की, महासचिव हरीश कोहली, प्रदीप शर्मा, सरबजीत बावा, वरिष्ठï पत्रकार ओम पाहवा, वरिष्ठï पत्रकार नरेश उप्पल, मोहित विज, विरेन्द्र त्यागी, राकेश भारतीय, अवतार चुघ, सुमीत ओबरॉय, सतीश धीमान, रजनी सोनी, कुलभूषण सैनी, लोकेश अरोड़ा, आदित्य, कुलवंत, पोपीन पंवार, सुरेश सैनी, संजीव काम्बोज, राजेश कुमार, अवनीश कुमार, अशोक कुमार, अरविंद शर्मा, कोशिक खान, अजय खुराना, निमर सिंह, संजीव चौहान, राजकुमार सैनी, राजीव जौली, धर्मवीर, राजेन्द्र कुमार, रामकिशन, रविन्द्र मेहता, रामरतन, नीतिन शर्मा, संदीप शर्मा, राजकुमार शर्मा, विनोद धीमान व नरेन्द्र बक्शी सहित सभी मीडियाकर्मियों ने भाग लिया।