हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों का दल बुधवार को कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज व छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हम्पटा पास के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर कुलपति ने विद्यार्थियों के दल को झंड़ी दिखाकर रवाना किया व शुभकामनाएं दी।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विद्यार्थियों का दल मनाली से पर्वतारोहण शुरू करते हुए जोबरा, छीखा, ज्वारा बालू का घेरा, हम्पटा पास, शिया गोरु और छत्रु जाएंगे, जहां एचएयू के पर्वतारोहण क्लब के विद्यार्थियों का समूह वहां के किसानों व आम लोगों से रूबरू होकर कृषि और सतत् जीवन शैली का अध्ययन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विद्यार्थियों का दल सुदूर घाटी में रहने वाले लोगों के रहन-सहन, विभिन्न औषधीय पौधों, पर्यावरण सहित अन्य विषयों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर 24 मई से 2 जून तक रहेगा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के दल में 15 छात्र और 10 छात्राएं है। डॉ. संजय भ्यान और डॉ. सुभाष थोरी इस समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनुष्य के जीवन में प्रकृति का बहुत महत्व है क्योंकि ये ही हमें जीने का तरीका सीखाती है। आज मनुष्य के पास जो भी संसाधन है सभी प्रकृति की ही देन है। प्रकृति के कारण ही मनुष्य का जीवन चक्र चलता है। उन्होंने बताया कि इस पर्वतारोहण दौरे से विद्यार्थियों को प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य को देखने से शांति, संघर्ष, गरिमा, रचनात्मकता, दयालुता, उम्मीद व उत्कर्ष जैसे गुणों का धारण करने की प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उन्हें प्रकृति से निष्काम भाव से काम करने की भी सीख मिलेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर हिमालय में हम्पटा पास है, जहां पर जाना हर एक पर्वतारोही का सपना होता है।
पर्वतारोहण क्लब के प्रेजिडेंट डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा की अपनी एक अलग ही पहचान है। साथ ही माउंटेन स्पोर्टस में भी हरियाणा राज्य का नाम उभरकर आ रहा है। इसी कड़ी में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह सराहनीय कदम उठाया गया है।
Trending
- राशिफल, 10 मार्च 2025
- पंचांग, 10 मार्च 2025
- बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी की महिला शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एचडीसीए ने महिला क्रिकेटरों को अचीवर्स आफ दा क्रिकेटर आवार्ड
- सीसीआई के 28वें वार्षिक रक्तदान शिविर में 286 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
- आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने सीनियर्स को दी विदाई
- महिलाओं के बिना इस सृष्टि की कल्पना करना नामुमकिन है : डॉ विनोद शर्मा
- दबंग कमांडेंट सुश्री कमल सिसोदिया ने महिलाओं को सशक्त बनाने और अधिक न्यायसंगत भविष्य बनाने के प्रति संकल्प को दोहराया