Friday, January 3

हिसार/पवन सैनी

जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढ़ाणी खान बहादुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस में स्कूल स्टाफ के अलावा गांव के सरपंच, एमएससी सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। समारोह में दसवीं व बारहवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों के अलावा 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फूलमालाएं पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. संगीता सैनी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और कहा कि रिकार्ड टूटने के लिए ही बनाए जाते हैं। अब विद्यालय का लक्ष्य 2023—24 में इससे भी ज्यादा मैरिट व ओवरऑल रिजल्ट लाने का होगा। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए गुरु द्रोण शिष्य अर्जुन का उदाहरण देते कहा कि जैसे अर्जुन को निशाना साधते हुए सिर्फ चिड़िया की आंख ही दिखाई दी थी, उसी तरह आप भी अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी तरफ कड़ी मेहनत, लग्न व दृढ निश्चय के साथ बढ़े, अपना टाइम टेबल बनाएं और मेहनत करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यह लक्ष्य लेकर चलें कि उसे 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करने हैं और मैं यह कर सकता हूं, तब सफलता निश्चय ही आपके कदम चूमेगी। उन्होंने दसवीं व बारहवीं कक्षा मे उत्कर्ष परिणाम हासिल करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पहले मंच संचालन करते हुए पवन ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत किया व बाकी विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। परीक्षा इंचार्ज राजेश भाटिया ने बताया कि विद्यालय में दसवीं कक्षा मे प्रीति पुत्री सत्यनारायण ने 487/500, गणित अर्थात 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ इस छात्रा ने गणित विज्ञान व शारीरिक शिक्षा विषय में  शत प्रतिशत अंक किए। कक्षा दसवीं में 97.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रीति ने विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा में शत प्रतिशत अंक लिए। कक्षा बारहवीं में 88 प्रतिशत अंक लेकर रुचिका प्रथम आई। कक्षा बारहवीं में राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, अर्थशास्त्र, संस्कृत और अकाउंटेसी का शत प्रतिशत परिणाम आया। उन्होंने बताया कि दसवीं का परीक्षा परिणाम  82.8 प्रतिशत रहा। दसवीं में 80 प्रतिशत से ऊपर 11 विद्यार्थी रहे जबकि बारहवीं में 80 प्रतिशत से ऊपर 7 विद्यार्थी रहे।
गांव के सरपंच विजय ने विद्यार्थियों को उनकी श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए बधाई दी व प्रत्येक छात्र को 200 रुपये नकद पुरस्कार दिया। एसएमसी प्रधान राजकुमार ने भी बच्चों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ को भी उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए बधाई दी व बताया की हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम आसपास के क्षेत्र में उत्कृष्ट है।