Sunday, December 22

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू भा. ति.सी.पुलिस बल में स्‍ट्रेस मैनेजमेंट, अनुशासन एवम कौशल विकास से संबंधित  03 दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन।  

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24   मई  :

      प्राथि‍मक प्रशिक्षण केन्‍द,भानू,पंचकुला (हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक प्राथि‍मक प्रशिक्षण केन्‍द, के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 22.05.2023 से दिनांक 24.05.2023 तक 03 दिवसीय स्‍ट्रेस मैनेजमेंट, अनुशासन, कौशल विकास से सम्‍बन्धित कार्यशाला का समापन किया गया।  जिसके मुख्‍य अतिथि ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) थे । इस अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , श्री सुनील कांडपाल , सेनानी, प्रशिक्षण  श्रीमती प्रियंका पुनिया एक शिक्षाविद, एंटर प्रेन्‍योर तथा समाज सेविका, श्रीमती सीमा गुप्‍ता ,मानसिक वि‍शेषज्ञ ,वरिष्‍ठ  परामर्शदाता, श्रीमती सुनैना गुप्‍ता , परामर्शदाता,  संस्‍थान के अधिकारी एवं कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले पदाधिकारी उपस्थित थे। 

  मनोरोग विभाग द्वारा संचालित एक मासिक स्‍वास्‍थ्‍य सहायता समूह एवं एनजीओं की कार्यकारी सदस्‍याओं  के सहयोग से 3 दिवसीय  तनाव प्रबंधन, अनुशासन एवं कौशल विकास पर  कार्यशाला चलाई गई  । इस कार्यशाल में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 13 अधिकारी 21 अधिनस्‍थ अधिकारी एवं  09 अन्‍य कर्मियों  द्वारा भाग लिया गया ।   

    तनाव प्रबंधन कार्यशाला के आयोजन का उददेश्‍य था बल में बढ रहे तनाव एवं आत्‍म हत्‍याओं के मामलो को देखते हुए बल की उच्‍च इकाईयों से समय समय पर बल में तनाव प्रबंधन करने के निर्देश्‍ प्राप्‍त होते रहते है, इन्‍हे ध्‍यान में रखते हुए इस कार्याशाला का आयोजन करवाया गया । आज के व्‍यस्‍तम जीवन में प्रत्‍येक कर्मी तनाव से पीडित  है लोक छोटी छोटी बातों को गइराईयों से सोचकर  तनावग्रस्‍त हो जाते है। तनाव हमारे मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अधिक हानिकारक होता है । अगर वक्‍त रहते हुए स्‍ट्रेस एवं चिंता को कम नहीं करने पर  इसका प्रभाव हमारी ऑफिसियल एवं व्‍यक्तिगत जीवन पर  पडता है।