Saturday, January 18

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24    मई  :

आयुर्वेद चिकित्स्कों के सबसे पुराने राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन (दिल्ली) का 116 वां स्थापना दिवस समारोह 24 मई को  चंडीगढ़ सहित पूरे देश में मनाया गया। धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज में वैद्य शंकरचपड़े द्वारा संस्थापित आयुर्वेद महासम्मेलन संस्था जिसके वर्तमान अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा है आयोजित किया गया ।

चंडीगढ़ के आयुर्वेद जगत की प्रसिद्ध हस्तियां कॉलेज में इस समारोह में जुटी इनमें डॉ संजीव गोयल रजिस्ट्रार जो हरवक्त आयुर्वेद से जुड़ी हर सम्भव मदद को तैयार रहते हैं , रविदास यूनिवर्सिटी डॉ नरेश मित्तल प्रेसिडेंट आयुर्वेदिक कॉलेज 46 के  डॉक्टर अनिल भारद्वाज सेक्रेटरी महासम्मेलन डॉ रवि धूमरा जॉइंट रजिस्टर पंजाब ,प्रिंसिपल आयुर्वेदिक कॉलेज ; डॉक्टर आरपी गाबा, डॉक्टर मीनू गांधी प्रेसिडेंट नीमा , डॉक्टर गीता जोशी डॉक्टर विवेक अहूजा व अन्य आयुर्वेद विद्वान उपस्थित रहे व इन्होंने आयुर्वेद की महान हस्तियों को नमन करते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग को प्रशस्त करने का प्रण भी लिया ।

डॉ नरेश मित्तल ने कहा कि भविष्य की चिकित्सा पद्धति फिर से  आयुर्वेद होने वाली है  व युवा पीढ़ी को  आयुर्वेदिक पद्धति में जी जान लगा कर सेवा में जुट जाना चाहिए।