Sunday, December 22
  • जिला सूरतगढ़ बनाओ क्रांतिकारी समिति का नया धरना शुरू : एसडीएम कार्यालय पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 24      मई  :

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर आज से नयी गठित समिति का  धरना उपखण्ड कार्यालय के आगे शुरू हुआ। जिला सूरतगढ़ बनाओ क्रांतिकारी समिति सूरतगढ़ के तत्वावधान में समिति के संरक्षक बद्री प्रसाद बन्नाणी नी की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।

आज धरना स्थल पर क्रांतिकारी समिति के अध्यक्ष लीलाधर फौजी, किसान नेता अमित कल्याणा, कामरेड रतन पारीक, एडवोकेट ललित कुमार शर्मा,सुगन पुरी,भगवानाराम स्वामी,विमल सिंह राजपूत,सजवार खान,पवन कुमार पंच मानकसर,बनवारी लाल सारस्वत , सोहनलाल जालप पूर्व सरपंच,एडवोकेट रामस्वरूप तावणियां,एडवोकेट संजय शर्मा, केसराराम टांक सरपंच , पूर्ण राम टॉक , पूर्व पार्षद जगजीत सिंह बराड़,रामप्रवेश डाबला ,नरेंद्र कुमार शर्मा , उमेशकुमार मुद्गल, महेंद्र कुमार, हनुमान सिंह सिसोदिया,राधेश्याम स्वामी,धनराज शर्मा,महावीर प्रसाद तिवारी, रमेश कुमार माथुर आदि उपस्थित हुए।(वि)