Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23    मई  :

जिला यमुनानगर कैरम प्रतियोगिता 25 मई को जगाधरी के दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए जिला कैरम ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० विजय दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कवंरपाल द्वारा किया जाएगा तथा हरियाणा सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरर्पसन श्रीमति रोजी आनन्द मलिक व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 30 से अधिक स्कूलों से 200 के लगभग विद्यार्थी भाग लेगें।

डा.विजय दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग उम्र, ग्रुप के 10 प्रतिस्पर्धा होगी तथा इसी प्रतियोगिता से जिला यमुनानगर की टीमों का भी चयन किया जाएगा जो 27 मई से गुडगांव के मंगलम युनिर्वसिटी कैम्पस में होने वाली राज्य स्तरीय चेयरमैन में जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। डॉ. दहिया ने बताया कि कैरम बोर्ड खेल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी एक चीज का ध्यान केन्द्रित कर उसे लक्ष्य तब तक पहुंचाने की कला में निपुण होते हो।

यह खेल बच्चों व युवाओं में एकाग्रता को बढावा देता है तथा जीतने के लिए संयम तथा पूरी निष्ठा से शांतिप्रिय होकर ध्यान लगाने की शिक्षा देता है।