Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 22   मई  :

22 मई, 2023 को धर्मशाला की डिग्री कॉलेज के सभागार में सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वाराHIMPUN 2.0′ (नई शिक्षा को डिकोड करने पर आधारित एक कार्यक्रम) का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केकृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार रहे।

सीटी समूह द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों जैसे छात्रों, शिक्षकों, गैर सरकारी संगठनों, कोविड योद्धाओं, मीडिया कर्मियों को समाज में निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के शिक्षक राजीव डोगरा, पंकज कुमार तथा छात्राएं मीनाक्षी चौधरी,सानिया और पायल को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने शिक्षकों तथा छात्राओं को बहुत बधाई दी और ऐसे ही अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।